श्रीगंगानगर: भजनलाल सरकार की बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. बुधवार को श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी सचिव वैभव गैलरिया, जिला कलेक्टर लोकबंधु और विधायक गुरवीर बराड़ ने इन घोषणाओं के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की.
प्रस्तावित जगह का किया अवलोकन: आज जिले के प्रभारी सचिव वैभव गैलरिया, जिला कलेक्टर और सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ ने सादुलशहर में बनने वाले उप जिला चिकित्सालय के लिए प्रस्तावित जमीन का अवलोकन किया. विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने कहा कि नहरी कालोनी में उप जिला चिकित्सालय की काफी जमीन उपलब्ध है और भविष्य में चिकित्सालय के विस्तार के लिए भी जमीन की कमी नहीं आएगी.
प्रभारी सचिव ने जिला कलेक्टर को जल्द से जल्द इस जमीन की कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए ताकि जल्द निर्माण कार्य शुरू हो सके. बता दें कि उप जिला चिकित्सालय के लिए 41 करोड़ का बजट सेंक्शन हो गया है. इसके बाद खेल स्टेडियम का भी अवलोकन किया गया. प्रभावी सचिव ने जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र बिश्नोई को आवश्यक सुविधाओं का निर्माण करवाने के निर्देश दिए. इसके साथ-साथ स्टेडियम के बाहर फेंसिंग करवाने और पार्किंग का निर्माण करवाने पर भी चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का जल्द से जल्द क्रियान्वन होना चाहिए.
पढ़ें: प्रभारी सचिव का सवाई माधोपुर दौरा, बजट घोषणाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक
उप जिला चिकित्सालय का भी किया निरीक्षण: इससे पहले प्रभारी सचिव अचानक उप जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां उन्होंने हर विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की ओपीडी, इमरजेंसी रूम, लेबर रूम, लेबोरेटरी रूम, एक्सरे रूम और वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी बात की और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर सीएमएचओ डॉ अजय सिंगला, ब्लाक सीएमएचओ डॉ लक्ष्य सिंह, एसडीएम शिवा चौधरी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे.