रायपुर: शुक्र ग्रह मेष राशि से निकलकर 19 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान कई शुभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. वृषभ राशि में गुरु और सूर्य की उपस्थिति से तीन राजयोग का निर्माण होगा. सूर्य गुरु मिलकर गुरु आदित्य योग बनेंगे. शुक्र गुरु की युति से गज लक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. सूर्य शुक्र के संयोग से शुक्रादित्य राजयोग बनेगा.
कई राशियों की बदलेगी किस्मत : शुक्र का वृषभ में गोचर होने पर कई राशियों को इसका लाभ मिलेगा और कई राशि वालों को सावधान और सतर्क रहने की भी जरूरत पड़ेगी. राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. आइये जानते ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से.
मेष राशि/ मेष राशि वाले जातकों के लिए लाभ की स्थिति है. ऐसा कह सकते हैं. बहुत तरह के लाभ होंगे. इंजॉय होगा. जिनकी शादी नहीं हुई है शादी की बात होगी.जिनकी नौकरी नहीं लगी है उनकी नौकरी की बात होगी.
वृषभ राशि / वृषभ राशि वाले जातकों के लिए इस पूरे महीने में भूमि वाहन मकान के योग बन सकते हैं. इसके साथ ही वृषभ राशि वाले जातक को घी चीनी का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि / मिथुन राशि वाले जातकों के लिए सेहत की थोड़ी परेशानी हो सकती है. इनके आय की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. पैसा थोड़ा ज्यादा खर्च हो सकता है.
मिथुन राशि / मिथुन राशि वाले जातकों के लिए सलाह के रूप में शनिश्चराय मंत्र का जाप करने के साथ ही काले तिल का दान करना श्रेष्ठ रहेगा.
कर्क राशि / कर्क राशि वाले जातकों के लिए अच्छी स्थिति में रहने के साथ ही अच्छा काम करेंगे. शनि की प्रियता के लिए शनिश्चर मंत्र का जाप करना चाहिए.
सिंह राशि/ सिंह राशि वाले जातकों के लिए सत्ता से अच्छे संबंध होंगे. इस राशि वाले जातक को दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के साथ ही घी चीनी का दान करना चाहिए या फिर खीर का दान करना अच्छा रहेगा.
कन्या राशि / कन्या राशि वाले जातकों के लिए काफी संघर्ष और भाग दौड़ से यह वक्त गुजर रहा है. महालक्ष्मी योग बन रहा है. इससे जातक को काफी परेशानी हो सकती है. माता के मंदिर में घी का दीपक जलाएं तो कल्याण होगा.
तुला राशि/ तुला राशि तुला राशि वाले जातकों के साथ बेवजह के विवाद हो सकते हैं. अपने लोगों के साथ इस तरह के बेवजह विवाद हो सकते हैं. अपने कुछ लोग इस समय अपमानित महसूस करेंगे. कुल मिलाकर इस राशि वाले को बेवजह के विवादों से बचना होगा. ऐसे में दुर्गा जी का ध्यान करें तो फायदा होगा.
वृश्चिक राशि/ वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए जिसमें नरेंद्र मोदी को इसका फायदा मिलेगा. इस समय एक अच्छा पार्टनर पा सकते हैं. इस राशि वाले को शुक्र के मंत्र और पाठ का जाप करना चाहिए.
धनु राशि / धनु राशि वाले जातकों के लिए ऋण रोग व्याधि और शत्रुता बढ़ सकती है. ऋण लेने के समय इस राशि वाले जातक ऋण तो ले सकते हैं. लेकिन उसके लिए सामर्थ्य जुटाना होगा. इस राशि वाले को शत्रुता से बचने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करना होगा.
मकर राशि / मकर राशि वाले जातकों के लिए संतान को लेकर थोड़ी असुरक्षा महसूस हो सकती है. शुक्र की शांति करने से इस राशि वाले जातक को फायदा होगा.
कुंभ राशि / कुंभ राशि वाले अपने टारगेट से बाहर जाकर उन चीजों को परफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में इस राशि वाले जातक को गंभीरता से इस ट्रैक पर काम करना होगा. इस राशि वाले जातक को भूमि वहान मकान का सुख प्राप्त हो सकता है.
मीन राशि / मीन राशि वाले जातकों के लिए सब कुछ चीज बेहतर है. लेकिन अपनी परिस्थितियों अपने को बनानी पड़ेगी. इस राशि वाले को गंभीर तरह की एंजायटी हो सकती है. इस राशि वाले जातक एंजायटी से बचने के लिए दत्तात्रेय कवच का पाठ करने के साथ ही दुर्गा के मंदिर में जाकर माता को घी का दिया जलाना होगा.