रांची: साइक्लोन फेंगल का असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. इसके कारण राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. जिसके कारण ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
दरअसल, साइक्लोन फेंगल का सबसे ज्यादा तमिलनाडु के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. इसके चलते बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी और पश्चिमी भाग में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका असर अब धीरे-धीरे झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि शनिवार रात साइक्लोन फेंगल महाबल्लिपुरम और कराईकल के पास तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट को पार करेगा. इस समय हवा की गति 70 से 80 किमी प्रति घंटे रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि साइक्लोनिक एक बड़ा सिस्टम है, जिसका असर खासकर झारखंड के दक्षिणी भाग में देखने को मिलेगा. इस दौरान दक्षिणी भाग में मध्यम से हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, दक्षिणी भाग से सटा हुआ मध्य भाग में बूंदा बांदी की संभावना जताई गई है. जबकि अन्य जगहों पर दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और रात में तापमान बढ़ जाएगा.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि साइक्लोनिक सिस्टम का असर तीन से चार दिसंबर तक थोड़ा बहुत देखने को मिलेगा. इस दौरान झारखंड के मौसम में कोई बदलाव नहीं रहेगा. लेकिन जब पांच दिसंबर से इस सिस्टम का असर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और उत्तरी भारत में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके बाद झारखंड में ठंड बढ़ती नजर आएगी. दक्षिणी भाग कोल्हान का इलाका पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, सिमडेगा इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बन सकती है. वहीं, मध्य इलाके में बूंदा बांदी हो सकती है. जबकि उत्तरी इलाकों जैसे हजारीबाग, पलामू और संथाल क्षेत्रों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में बन रहा है चक्रवातीय तूफान फेंगल, जानिए झारखंड पर क्या पड़ेगा प्रभाव
ये भी पढ़ें: कब और कहां लैंडफॉल करेगा चक्रवात फेंगल? तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों पर अलर्ट