राजधानी में बंद का असर: दुकानें बंद, लो फ्लोर बसें नहीं चली... रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च - Bharat Bandh - BHARAT BANDH
एससी-एसटी संगठनों की ओर से किए गए बंद के आह्वान का असर राजधानी जयपुर में भी दिखा. ज्यादातर दुकानें बंद हैं. वहीं, लो फ्लोर बसों का संचालन भी नहीं हुआ. मिनी बसें भी कम संख्या में सड़क पर नजर आई. इस बीच रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. शहर के हर प्रमुख चौराहे पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा.
Published : Aug 21, 2024, 2:22 PM IST
जयपुर. एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर और उप वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में आज बुधवार को भारत बंद का असर राजधानी जयपुर में दिखाई दिया. आम दिनों की तुलना में सड़क पर चहल-पहल कम दिखाई दे रही है. लोग जरूरी होने पर ही बाहर निकल रहे हैं. शहर के ज्यादातर इलाकों में दुकानें बंद हैं. रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल से एससी-एसटी संगठनों की ओर से रैली निकाली जा रही है. यह रैली परकोटे के विभिन्न स्थानों से होकर वापस रामनिवास बाग पहुंचेगी. इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस बीच शहर में करीब 25 टोलियां निकली और बंद का आह्वान किया. हालांकि, रोडवेज बसों का संचालन हो रहा है. जबकि मिनी बसें भी शहर में आम दिनों की तुलना में कम ही नजर आई. इसके चलते लोगों को पैदल जाना पड़ा या ऑटो और ई रिक्शा लेने पड़े. लो फ्लोर बसों का संचालन बंद रखा गया है. बसों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करवाया गया है.
शराब की दुकानों पर भी असर : बंद के आह्वान का राजधानी में शराब की दुकानों पर भी असर देखा गया. आबकारी विभाग के आदेश पर जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में स्थित शराब की दुकानें भी बंद रखी गई. बंद के चलते जयपुर की सड़कों पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया, जबकि जगह-जगह पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया.
भरतपुर संभाग में इंटरनेट बंद : बंद के आह्वान के बीच भरतपुर संभाग के जिलों में इंटरनेट सेवा बंद की गई. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार सुबह 9 से शाम 6 बजे तक नेटबंदी के आदेश मंगलवार शाम को ही जारी कर दिए थे. इसके अलावा जयपुर सहित प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में स्कूल-कॉलेज में अवकाश घोषित किया गया. निजी स्कूलों में भी अवकाश रखा गया. इस बीच, कोटा विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं स्थगित कर दी.
कांग्रेस, बसपा और रालोपा का बंद को समर्थन : एससी-एसटी संगठनों की ओर से बंद के आह्वान को कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है. कांग्रेस के साथ ही बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी बंद को समर्थन दिया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह संविधान का मामला है और बात जब संविधान की है तो कांग्रेस का कार्यकर्ता पीछे हटने वाला नहीं है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल और बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने भी बंद को समर्थन दिया है.
भाजपा विधायक बोले- कहीं नहीं दिखा बंद का असर : भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा है कि उन्हें कहीं भी भारत बंद का असर नहीं दिखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ चीजों को समय पर छोड़ देना चाहिए, समय अनुरूप परिणाम आएगा. विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में बालमुकुंदाचार्य ने कहा kf अभी सूचना लगी है कि बंद है. लेकिन उन्हें कहीं रास्ते में लगा नहीं कि आज भारत बंद है.
वहीं, नारायण सिंह सर्किल पर एक यात्री ने कहा कि जयपुर शहर में कुछ हद तक बंद का असर दिख रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में कहीं भी बंद का असर नहीं है. जबकि भरतपुर जाने के लिए खड़े यात्री ने कहा कि वे सवाई मानसिंह अस्पताल आए थे. वे करीब डेढ़ घंटे से भरतपुर जाने वाली रोडवेज बस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बस नहीं मिली. हालांकि, उनका कहना है कि निजी बसें चल रही हैं, लेकिन वे रोडवेज बस का इंतजार कर रहे हैं.