ETV Bharat / state

बिहार का एक ऐसा गांव जहां मैट्रिक पास हैं सिर्फ एक, नक्सल प्रभावित जिगनी में अब तक नहीं पहुंचा 'विकास' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Development Concern In Kaimur: कैमूर में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों ने अपना मद्दा तय कर लिया है. यहां आज भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां लोगों पीने का पानी, बेहतर सड़क और शीक्षा की कोई सुविधा नहीं मिल रही है. आज भी यहां के बच्चे शीक्षा के मोहताज हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 4:12 PM IST

ग्रामीणों ने तय किया अपना चुनावी मुद्दा

कैमूर: देश की आजादी के 77 साल होने को है, पर कैमूर की पहाड़ी में स्थित कई गांव ऐसे है जहां आज तक शिक्षा की रौशनी नहीं पहुंची है. इसका जीता जागता उदाहरण जिगनी गांव है, जो चैनपुर प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर बसा है. जहां 60 घर की बस्ती है और 300 लोग रहते है. यहां आज भी मूल भूत सुविधाओं का अभाव है.

गांव में नहीं है कोई शिक्षित: गांव की कई पीढ़ियां गुजर गई पर शिक्षा नहीं ले पाई. कारण है कि गांव में स्कूल नहीं है. दूसरे गांव में स्कूल भी है तो पहाड़ी रास्ते और जंगल से जाना पड़ता है. जंगली जानवरों के डर से बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. 15 किलोमीटर की दूरी पर मझिगवां में स्कूल बना हुआ है. गांव के बच्चे बताती है कि गांव से स्कूल 15 किलोमीटर दूरी पर है, वो भी जंगल के रास्ते से जाना पड़ता है, डर से स्कूल नहीं जाते है इस वजह से पूरे गांव में कोई पढ़ा-लिखा नहीं है. गांव में बच्चे जिसकी उम्र 12 से 13 है पर हिंदी वर्णमाला तक नहीं जानते हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

"स्कूल दूसरे गांव में पहाड़ी रास्ते से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जंगली जानवरों से डर लगता है इस लिए कोई पढ़ा लिखा नहीं है. सिर्फ एक श्याम शिक्षित है, जिसे विभाग केयर टेकर की नौकरी मिली है. उसने भी भभुआ में रह कर किसी तरह मैट्रिक पास की है." - विक्रम, ग्रामीण

पूरे गांव में है दो हैंडपंप: लोकसभा चुनाव में शिक्षा, पानी, सड़क गांव का चुनावी मुद्दा बनेगा. बता दें कि कैमूर पहाड़ी नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहां केंद्र और बिहार सरकार की योजना तो चलती है पर सिस्टम की कमी और लापरवाही के कारण वनवासियों को कोई लाभ नहीं मिलता है. 60 घर के बस्ती में सिर्फ 8 से 9 सरकारी आवास बने हैं, पूरे गांव में मात्र दो हैंडपंप है, जिसमें एक खराब पड़ा हुआ है और एक हैंडपंप के सहारे पूरा गांव पानी पीता है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

शिक्षा, पानी और सड़क बना मुद्दा: ग्रामीणों का कहना है कि पीएम खाद्य योजना भी लाभ नहीं मिलता है, सिर्फ 10 परिवार होंगे जिनको खाद्य योजना का लाभ मिलता है. सरकारी राशन दुकानदार दूसरे गांव के रहने वाले हैं, जब भी लोग राशन के लिए जाते है तो कोई न कोई बहाना बना देते हैं. वो कभी राशनकार्ड नहीं होने का तो कभी कुछ और बहाना बना देते हैं. इस बार का लोकसभा चुनाव का मुद्दा शिक्षा, पानी और सड़क होगा.

पढ़ें-'जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हों, उसकी लड़ाई कठिन नहीं', शिवेश राम ने किया 400 पार का दावा - Lok Sabha Election 2024

ग्रामीणों ने तय किया अपना चुनावी मुद्दा

कैमूर: देश की आजादी के 77 साल होने को है, पर कैमूर की पहाड़ी में स्थित कई गांव ऐसे है जहां आज तक शिक्षा की रौशनी नहीं पहुंची है. इसका जीता जागता उदाहरण जिगनी गांव है, जो चैनपुर प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर बसा है. जहां 60 घर की बस्ती है और 300 लोग रहते है. यहां आज भी मूल भूत सुविधाओं का अभाव है.

गांव में नहीं है कोई शिक्षित: गांव की कई पीढ़ियां गुजर गई पर शिक्षा नहीं ले पाई. कारण है कि गांव में स्कूल नहीं है. दूसरे गांव में स्कूल भी है तो पहाड़ी रास्ते और जंगल से जाना पड़ता है. जंगली जानवरों के डर से बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. 15 किलोमीटर की दूरी पर मझिगवां में स्कूल बना हुआ है. गांव के बच्चे बताती है कि गांव से स्कूल 15 किलोमीटर दूरी पर है, वो भी जंगल के रास्ते से जाना पड़ता है, डर से स्कूल नहीं जाते है इस वजह से पूरे गांव में कोई पढ़ा-लिखा नहीं है. गांव में बच्चे जिसकी उम्र 12 से 13 है पर हिंदी वर्णमाला तक नहीं जानते हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

"स्कूल दूसरे गांव में पहाड़ी रास्ते से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जंगली जानवरों से डर लगता है इस लिए कोई पढ़ा लिखा नहीं है. सिर्फ एक श्याम शिक्षित है, जिसे विभाग केयर टेकर की नौकरी मिली है. उसने भी भभुआ में रह कर किसी तरह मैट्रिक पास की है." - विक्रम, ग्रामीण

पूरे गांव में है दो हैंडपंप: लोकसभा चुनाव में शिक्षा, पानी, सड़क गांव का चुनावी मुद्दा बनेगा. बता दें कि कैमूर पहाड़ी नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहां केंद्र और बिहार सरकार की योजना तो चलती है पर सिस्टम की कमी और लापरवाही के कारण वनवासियों को कोई लाभ नहीं मिलता है. 60 घर के बस्ती में सिर्फ 8 से 9 सरकारी आवास बने हैं, पूरे गांव में मात्र दो हैंडपंप है, जिसमें एक खराब पड़ा हुआ है और एक हैंडपंप के सहारे पूरा गांव पानी पीता है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

शिक्षा, पानी और सड़क बना मुद्दा: ग्रामीणों का कहना है कि पीएम खाद्य योजना भी लाभ नहीं मिलता है, सिर्फ 10 परिवार होंगे जिनको खाद्य योजना का लाभ मिलता है. सरकारी राशन दुकानदार दूसरे गांव के रहने वाले हैं, जब भी लोग राशन के लिए जाते है तो कोई न कोई बहाना बना देते हैं. वो कभी राशनकार्ड नहीं होने का तो कभी कुछ और बहाना बना देते हैं. इस बार का लोकसभा चुनाव का मुद्दा शिक्षा, पानी और सड़क होगा.

पढ़ें-'जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हों, उसकी लड़ाई कठिन नहीं', शिवेश राम ने किया 400 पार का दावा - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 2, 2024, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.