देहरादूनः उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत तबादलों को लेकर एक नई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है. इसके तहत अब शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर काउंसलिंग करवाई जाएगी. विभाग की तरफ से दिए गए प्रस्ताव पर विभागीय मंत्री ने भी हरी झंडी दे दी है. खास बात यह है कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया को मंजूरी देने के बाद महकमा भी वार्षिक स्थानांतरण की तैयारी में जुट गया है. हालांकि, इसको लेकर अभी शासन स्तर पर आदेश जारी होना बाकी है. हाल ही में शासन में 10 जुलाई तक तबादला सत्र रखे जाने के आदेश जारी किए थे और ऐसे में अब शिक्षा मंत्री ने 10 जुलाई तक शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी करने के भी निर्देश दिए हैं.
राज्य में शिक्षकों द्वारा भी लंबे समय से काउंसलिंग के माध्यम से स्थानांतरण किए जाने की मांग की जा रही थी. ऐसे में अब इस मांग को विभाग ने पूरा कर दिया है. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के अनुसार काउंसलिंग की नई व्यवस्था लागू होने के बाद जहां एक तरफ शिक्षकों को उनकी प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय आवंटित हो सकेंगे तो वहीं स्थानांतरण को लेकर पारदर्शिता भी आ सकेगी.
उधर अब काउंसलिंग को लेकर औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद जल्द ही शिक्षकों के तबादलों के लिए काउंसलिंग की तारीख भी जारी की जाएगी. खास बात यह रहेगी कि शिक्षा विभाग के पास इस पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए काफी कम वक्त होगा और 10 जुलाई से पहले इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 'बीमार' शिक्षकों की होगी जांच, इन्हें दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति