ETV Bharat / state

उत्तराखंड शिक्षा विभाग बनाएगा 1500 नए स्मार्ट क्लास, ऑनलाइन स्टूडियो भी होगा, ये है पूरा प्लान - Uttarakhand Smart Classes - UTTARAKHAND SMART CLASSES

Uttarakhand Education Department plan for the new academic session उत्तराखंड शिक्षा विभाग इस बार पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए शैक्षणिक सत्र को बेहतर बनाने के लिए तकनीक बढ़ाने से लेकर कुछ नए कदम उठाने जा रहा है. खास बात यह है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय से ही विभाग इस पर काम करना शुरू कर देगा, ताकि शैक्षणिक सत्र के बाद बेहतर परिणाम पाए जा सकें. इस खबर में जानिए क्या हैं ये तकनीक बढ़ाने वाले कदम.

Uttarakhand Education Department
शिक्षा विभाग समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 17, 2024, 6:48 AM IST

Updated : May 17, 2024, 7:53 PM IST

उत्तराखंड शिक्षा विभाग बनाएगा 1500 नए स्मार्ट क्लास (ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए कमर कस ली है. विभाग में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को पढ़ाये जाने की व्यवस्था करने से लेकर आगामी सत्र को बेहतर तरीके से चलने के लिए भी तैयारी की जा रही है. शिक्षा विभाग ने राज्य में इसके लिए स्मार्ट क्लासेस को और भी अधिक संख्या में स्थापित किए जाने का प्लान बनाया है.

शिक्षा विभाग 1500 नए स्मार्ट क्लास बनाएगा: वैसे तो विभाग पहले ही प्रदेश में कई स्मार्ट क्लासेस संचालित कर रहा है, लेकिन अब इनकी संख्या में और भी बढ़ोत्तरी होने जा रही है. खास बात यह है कि अब भविष्य में बनने वाली यह स्मार्ट क्लास और भी अधिक हाईटेक होंगी. राज्य में फिलहाल शिक्षा विभाग द्वारा करीब 2000 स्मार्ट क्लास संचालित की जा रही हैं. जबकि अब करीब 1500 नई स्मार्ट क्लास बनाए जाने का प्लान है. नई स्मार्ट क्लास में स्टूडियो की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि सभी 1500 स्मार्ट क्लास को एक साथ एक ही जगह से ऑपरेट किया जा सके. यानी किसी भी क्लास से किसी स्पेशल लेक्चर को दिए जाने के दौरान सभी 1500 स्मार्ट क्लासेस में बच्चे उसे सुन और देख सकेंगे.

ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्रों को मिलेंगी पुस्तकें: शिक्षा विभाग आगामी सत्र के लिए समय से शिक्षकों और विभाग स्तर पर दूसरे कर्मचारियों के सभी तबादलों की प्रक्रिया को पूरा करने की तैयारी कर रहा है, ताकि मध्य सत्र में किसी तरह का कोई विवाद तबादले को लेकर ना रहे. साथ ही छात्रों तक समय पर पुस्तकों को पहुंचाया जा सके, इसके लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ही विद्यालय खुलवाकर पुस्तकों का वितरण करवाए जाने का भी प्लान तैयार किया गया है.

गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप लगेंगे: शैक्षणिक सत्र व्यवस्थित रूप से शुरू होने से पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी छात्रों को पढ़ाई करवाई जाने के लिए प्लान बनाया गया है. इसके तहत खास तौर पर बोर्ड परीक्षा वाले छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी ऑनलाइन पढ़ने का मौका मिल सकेगा. इसके अलावा समर कैंप लगाए जाने के लिए भी विभाग विचार कर रहा है. इस तरह देखा जाए तो आगामी सत्र के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाकर तकनीक का इस्तेमाल करने और सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए पहले दिन से ही बच्चों को आगामी परीक्षा के लिए तैयार करने की भी कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षार्थियों की कराई जाएगी ऑनलाइन तैयारी, वर्चुअल स्टूडियो के जरिए चलेगी क्लास

उत्तराखंड शिक्षा विभाग बनाएगा 1500 नए स्मार्ट क्लास (ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए कमर कस ली है. विभाग में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को पढ़ाये जाने की व्यवस्था करने से लेकर आगामी सत्र को बेहतर तरीके से चलने के लिए भी तैयारी की जा रही है. शिक्षा विभाग ने राज्य में इसके लिए स्मार्ट क्लासेस को और भी अधिक संख्या में स्थापित किए जाने का प्लान बनाया है.

शिक्षा विभाग 1500 नए स्मार्ट क्लास बनाएगा: वैसे तो विभाग पहले ही प्रदेश में कई स्मार्ट क्लासेस संचालित कर रहा है, लेकिन अब इनकी संख्या में और भी बढ़ोत्तरी होने जा रही है. खास बात यह है कि अब भविष्य में बनने वाली यह स्मार्ट क्लास और भी अधिक हाईटेक होंगी. राज्य में फिलहाल शिक्षा विभाग द्वारा करीब 2000 स्मार्ट क्लास संचालित की जा रही हैं. जबकि अब करीब 1500 नई स्मार्ट क्लास बनाए जाने का प्लान है. नई स्मार्ट क्लास में स्टूडियो की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि सभी 1500 स्मार्ट क्लास को एक साथ एक ही जगह से ऑपरेट किया जा सके. यानी किसी भी क्लास से किसी स्पेशल लेक्चर को दिए जाने के दौरान सभी 1500 स्मार्ट क्लासेस में बच्चे उसे सुन और देख सकेंगे.

ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्रों को मिलेंगी पुस्तकें: शिक्षा विभाग आगामी सत्र के लिए समय से शिक्षकों और विभाग स्तर पर दूसरे कर्मचारियों के सभी तबादलों की प्रक्रिया को पूरा करने की तैयारी कर रहा है, ताकि मध्य सत्र में किसी तरह का कोई विवाद तबादले को लेकर ना रहे. साथ ही छात्रों तक समय पर पुस्तकों को पहुंचाया जा सके, इसके लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ही विद्यालय खुलवाकर पुस्तकों का वितरण करवाए जाने का भी प्लान तैयार किया गया है.

गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप लगेंगे: शैक्षणिक सत्र व्यवस्थित रूप से शुरू होने से पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी छात्रों को पढ़ाई करवाई जाने के लिए प्लान बनाया गया है. इसके तहत खास तौर पर बोर्ड परीक्षा वाले छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी ऑनलाइन पढ़ने का मौका मिल सकेगा. इसके अलावा समर कैंप लगाए जाने के लिए भी विभाग विचार कर रहा है. इस तरह देखा जाए तो आगामी सत्र के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाकर तकनीक का इस्तेमाल करने और सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए पहले दिन से ही बच्चों को आगामी परीक्षा के लिए तैयार करने की भी कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षार्थियों की कराई जाएगी ऑनलाइन तैयारी, वर्चुअल स्टूडियो के जरिए चलेगी क्लास

Last Updated : May 17, 2024, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.