ETV Bharat / state

बाड़मेर में बच्चों को पीटने वाले टीचर पर एक्शन, अब विभाग ने किया निलंबित

बाड़मेर के रातवरसर गांव में बच्चों की पिटाई के मामले में शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. विभाग ने एक्शन लेते हुए टीचर को निलंबित कर दिया. टीचर दादूराम ने नींद में खलल होने पर शनिवार को बच्चों की पिटाई की थी.

Beating Of Children In Ratwarsar
नींद में खलल होने पर बच्चों की पिटाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 12:39 PM IST

जोधपुर. सरहदी जिले बाड़मेर के रातवतसर गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों को उस समय शोर गुल करना भारी पड़ गया जब मास्टरजी सो रहे थे. नींद में खलल होता देख टीचर को इतना गुस्सा आया कि पूरी क्लास के 26 बच्चों की कमरा बंद कर पिटाई कर दी. यह घटना शनिवार की है, जिसको लेकर एक वीडियो सामने आया था. इसमें सभी बच्चे बुरी तरह से रो रहे हैं. बच्चों के हाथ, सिर व पैर पर चोटें भी आई हुई हैं. शिक्षा विभाग ने इस पर एक्शन लेते हुए टीचर दादूराम को निलंबित कर दिया है.

ये था पूरा मामला : दरअसल, बाड़मेर शिक्षा विभाग के गडरारोड ब्लॉक के रावतसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बच्चे शोर मचा रहे थे. उस समय वहां पर उनका शिक्षक दूदाराम सो रहा था. बच्चों के शोरगुल करने से वह इतना नाराज हुआ कि उसने गुस्से में मासूम बच्चों पर डंडा से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. इस बीच कई बच्चों के खून निकलने की बात भी सामने आई है. बच्चों के चिल्लाने और रोने की आवाज सुन कर आस पास के लोग दौड़ कर स्कूल में पहुंचे, तो हालात देख सब दंग रह गए. बच्चों की हालत ठीक नहीं थी. उनके आंसू नहीं रूक रहे थे. इस दौरान कुछ परिजन भी पहुंच गए. उन्होंने वीडियो बनाया जो बाद में वायरल हो गया.

इसे भी पढ़ें : शोर से नींद टूटने पर बच्चों को पीटने का आरोप, टीचर बोला- शैतानी की तो सिर्फ डांटा

डीईओ के पास पहुंचा वीडियो : जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह राणीगांव के अनुसार उनके पास जब वीडियो पहुंचा तो उन्होंने प्राथमिक स्तर पर पड़ताल की तो दूदाराम की गलती सामने आई, जिसके बाद उन्होंने उसे निलंबित कर दिया. मामले की विभागीय जांच के लिए गडरारोड सीबीईओ के नेतृत्व में एक कमेठी गठित की गई है. निलंबन काल में शिक्षक दूदाराम का मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आडेल पंचायत समिति किया गया है.

जोधपुर. सरहदी जिले बाड़मेर के रातवतसर गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों को उस समय शोर गुल करना भारी पड़ गया जब मास्टरजी सो रहे थे. नींद में खलल होता देख टीचर को इतना गुस्सा आया कि पूरी क्लास के 26 बच्चों की कमरा बंद कर पिटाई कर दी. यह घटना शनिवार की है, जिसको लेकर एक वीडियो सामने आया था. इसमें सभी बच्चे बुरी तरह से रो रहे हैं. बच्चों के हाथ, सिर व पैर पर चोटें भी आई हुई हैं. शिक्षा विभाग ने इस पर एक्शन लेते हुए टीचर दादूराम को निलंबित कर दिया है.

ये था पूरा मामला : दरअसल, बाड़मेर शिक्षा विभाग के गडरारोड ब्लॉक के रावतसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बच्चे शोर मचा रहे थे. उस समय वहां पर उनका शिक्षक दूदाराम सो रहा था. बच्चों के शोरगुल करने से वह इतना नाराज हुआ कि उसने गुस्से में मासूम बच्चों पर डंडा से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. इस बीच कई बच्चों के खून निकलने की बात भी सामने आई है. बच्चों के चिल्लाने और रोने की आवाज सुन कर आस पास के लोग दौड़ कर स्कूल में पहुंचे, तो हालात देख सब दंग रह गए. बच्चों की हालत ठीक नहीं थी. उनके आंसू नहीं रूक रहे थे. इस दौरान कुछ परिजन भी पहुंच गए. उन्होंने वीडियो बनाया जो बाद में वायरल हो गया.

इसे भी पढ़ें : शोर से नींद टूटने पर बच्चों को पीटने का आरोप, टीचर बोला- शैतानी की तो सिर्फ डांटा

डीईओ के पास पहुंचा वीडियो : जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह राणीगांव के अनुसार उनके पास जब वीडियो पहुंचा तो उन्होंने प्राथमिक स्तर पर पड़ताल की तो दूदाराम की गलती सामने आई, जिसके बाद उन्होंने उसे निलंबित कर दिया. मामले की विभागीय जांच के लिए गडरारोड सीबीईओ के नेतृत्व में एक कमेठी गठित की गई है. निलंबन काल में शिक्षक दूदाराम का मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आडेल पंचायत समिति किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.