ETV Bharat / state

जमीन घोटाले में ईडी करेगी हेमंत सोरेन से पूछताछ, आज पहुंचेगी सीएम आवास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ईडी दोनों के लिए ही शनिवार का दिन बेहद अहम है. जमीन घोटाले मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को ईडी के वरीय अधिकारी पूछताछ करेंगे. मुख्यमंत्री से पूछताछ को लेकर पूरे राजधानी में पुलिस अलर्ट पर है ईडी कार्यालय से लेकर सीएम आवास तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ED will interrogate CM Hemant Soren today
ED will interrogate CM Hemant Soren today
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2024, 8:27 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 12:02 PM IST

रांची: जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज पूछताछ होगी. दिल्ली से आए ईडी अधिकारियों के साथ जांच पदाधिकारी दिन के 12 बजे के आसपास कांके रोड स्थिति सीएम आवास पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ होगी.

पूछताछ को लेकर रांची पुलिस को पुलिस मुख्यालय ने भी खास तौर पर अलर्ट रहने को कहा है. ईडी के रांची जोनल ऑफिस और सीएम आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दोनों जगहों पर भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग तक लगायी गई है. पूछताछ के लिए आने वाले अधिकारियों को व्यवधान ना हो, इसके लिए पुलिस स्कॉट और सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है. ईडी कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती भी भारी संख्या में की गई है. वहीं ईडी की टीम भी सीआरपीएफ बलों के साथ सीएम हाउस पहुंचेगी.

ईडी की पूछताछ के दौरान चौक चौराहों पर प्रदर्शन ना हो साथ ही ईडी की टीम को डिस्टर्व ना किया जा सके, इसके लिए सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है ईडी जोनल आफिस से सीएम हाउस के बीच के रास्तों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

भानु प्रताप प्रसाद के यहां से मिले दस्तावेज और बड़गाईं जमीन को लेकर पूछताछ: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाई में 4.55 एकड़ जमीन के मालिकाना हक और उसकी खरीद के विषयों पर पूछताछ होगी. इस जमीन के दस्तावेज 13 अप्रैल 2023 को बड़गाईं अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के यहां से मिले थे ,तब पूछताछ में भानु और बड़गाईं सीओ मनोज कुमार ने इस जमीन को सीएम के होने की बात एजेंसी के अधिकारियों को बतायी थी. जांच में आए तथ्यों के बाद पहली बार 13 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए समन किया था. लेकिन वह एजेंसी के सात समनों पर उपस्थित नहीं हुए थे. सीएम ने आठवें समन के बाद सीएम हाउस में ही आकर पूछताछ करने की इजाजत ईडी को दी थी.

रांची: जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज पूछताछ होगी. दिल्ली से आए ईडी अधिकारियों के साथ जांच पदाधिकारी दिन के 12 बजे के आसपास कांके रोड स्थिति सीएम आवास पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ होगी.

पूछताछ को लेकर रांची पुलिस को पुलिस मुख्यालय ने भी खास तौर पर अलर्ट रहने को कहा है. ईडी के रांची जोनल ऑफिस और सीएम आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दोनों जगहों पर भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग तक लगायी गई है. पूछताछ के लिए आने वाले अधिकारियों को व्यवधान ना हो, इसके लिए पुलिस स्कॉट और सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है. ईडी कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती भी भारी संख्या में की गई है. वहीं ईडी की टीम भी सीआरपीएफ बलों के साथ सीएम हाउस पहुंचेगी.

ईडी की पूछताछ के दौरान चौक चौराहों पर प्रदर्शन ना हो साथ ही ईडी की टीम को डिस्टर्व ना किया जा सके, इसके लिए सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है ईडी जोनल आफिस से सीएम हाउस के बीच के रास्तों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

भानु प्रताप प्रसाद के यहां से मिले दस्तावेज और बड़गाईं जमीन को लेकर पूछताछ: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाई में 4.55 एकड़ जमीन के मालिकाना हक और उसकी खरीद के विषयों पर पूछताछ होगी. इस जमीन के दस्तावेज 13 अप्रैल 2023 को बड़गाईं अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के यहां से मिले थे ,तब पूछताछ में भानु और बड़गाईं सीओ मनोज कुमार ने इस जमीन को सीएम के होने की बात एजेंसी के अधिकारियों को बतायी थी. जांच में आए तथ्यों के बाद पहली बार 13 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए समन किया था. लेकिन वह एजेंसी के सात समनों पर उपस्थित नहीं हुए थे. सीएम ने आठवें समन के बाद सीएम हाउस में ही आकर पूछताछ करने की इजाजत ईडी को दी थी.

ये भी पढ़ें:

ईडी दफ्तर अभेद्य किले में हुई तब्दील, सीएम से पूछताछ को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

आदिवासी संगठनों के राजभवन मार्च में पारंपरिक हथियारों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं, जिला प्रशासन ने नहीं दिया है परमिशन

Last Updated : Jan 20, 2024, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.