रांची: जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ खत्म हो गई है. ईडी के अधिकारी सीएम आवास से बाहर निकल चुके हैं. शनिवार के दिन के 1:15 के करीब ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची जानकारी के अनुसार करीब 2:30 बजे मुख्यमंत्री से पूछताछ शुरू हुई. इस दौरान कई बार ईडी के अफसर बाहर निकले और अपने साथ दोबारा कई फाइल और कागजात लेकर सीएम आवास के अंदर गए.
फाइल और कागजात आते रहे: पूछताछ के दौरान ईडी की तरफ से लगातार फाइल और कागजात मंगवाए जाते रहे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन के दस्तावेजों को दिखाकर उनसे पूछताछ की गई है.
सीआरपीएफ की टीम ने किया मुआयना: एक तरफ जहां मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ चल रही थी वहीं दूसरी तरफ अचानक सीआरपीएफ के 200 से ज्यादा जवान कई वाहनों में सवार होकर सीएम आवास के आसपास पहुंच गए जिसे लेकर कई तरह की बातें होनी शुरू हो गई. लेकिन लगभग 1 घंटे बाद सीआरपीएफ की टीम वापस लौट गई.
भानु प्रताप प्रसाद के यहां से मिले दस्तावेज और बड़गाईं जमीन को लेकर पूछताछ: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाईं में 4.55 एकड़ जमीन के मालिकाना हक और उसकी खरीद के विषयों पर पूछताछ होगी. इस जमीन के दस्तावेज 13 अप्रैल 2023 को बड़गाईं अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के यहां से मिले थे, तब पूछताछ में भानु और बड़गाईं सीओ मनोज कुमार ने इस जमीन को सीएम के होने की बात एजेंसी के अधिकारियों को बतायी थी.
जांच में आए तथ्यों के बाद पहली बार 13 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए समन किया था. लेकिन वह एजेंसी के सात समनों पर उपस्थित नहीं हुए थे. सीएम ने आठवें समन के बाद सीएम हाउस में ही आकर पूछताछ करने की इजाजत ईडी को दी थी.
सीएम से ईडी से पूछताछ को लेकर रांची में आदिवासियों ने अपना विरोध प्रदर्शन भी किया है. इसके अलावा कई नेताओं ने ईडी के खिलाफ बयान भी दिए हैं. इसे देखते हुए पूरे रांची में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. ईडी ऑफिस को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जो अधिकारी सीएम से पूछताछ करने पहुंचे हैं. उनकी भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री आवास में ईडी का इंतजार, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सीएम हाउस