ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पहुंची ईडी की टीम, संजीव लाल के ऑफिस की हुई तलाशी - ED Team in Ministry office - ED TEAM IN MINISTRY OFFICE

ED raids in Rural Development Ministry in Ranchi. शुक्रवार दोपहर ईडी की टीम झारखंड मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पहुंची. जहां पर संजीव लाल के दफ्तर में जांच की गई.

ED Team in Ministry office
संजीव लाल का ऑफिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 8, 2024, 2:27 PM IST

Updated : May 8, 2024, 2:52 PM IST

झारखंड मंत्रालय पहुंचे ईडी के अधिकारी (ईटीवी भारत)

रांची: 6 मई को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी ओएसडी संजीव लाल के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये जब्त करने के बाद ईडी की टीम ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे ईटी की टीम प्रोजेक्ट भवन पहुंची. जहां मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव कुमार लाल के प्रोजेक्ट भवन स्थित सरकारी चैम्बर की तलाशी ली और कुछ लोगों से पूछताछ की और चार घंटे बाद करीब सवा 6 बजे ईडी की टीम निकल गई.

ईडी की टीम ने मंत्री के आप्त सचिव संजीव लाल के दफ्तर के कागजात को खंगाला. इस दौरान कार्यालय के अन्य कर्मियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी. बंद कमरे में पूछताछ हुई. ईडी के डिप्टी डायरेक्टर कपिल राज भी प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और कुछ देर बाद वहां से निकल गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजीव लाल के प्रोजेक्ट भवन स्थित दफ्तर के ड्रावर से करीब 2 लाख कैश मिला है. बहुत सारे कागजात भी ईडी की टीम ने जब्त किए हैं.

ED raids in Rural Development Ministry in Ranchi
छापीमारी में जब्त रुपए (ईटीवी भारत)

आपको बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग का एक दफ्तर प्रोजेक्ट भवन में हैं, जहां मंत्री बैठते हैं. जबकि दूसरा दफ्तर एपीपी बिल्डिंग में है. इस दफ्तर में विभागीय सचिव और अन्य अधिकारी, कर्मचारी काम करते हैं. ईडी की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गयी है. क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब ईडी की टीम सरकार के मंत्रालय में घुसी है.

आपको बता दें कि 6 मई को छापेमारी के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के घर से करीब 10 लाख रु. और उनके नौकर के घर से 32.20 करोड़ रु. बरामद हुए थे. उसी दिन नेक्सस से जुड़े एक शख्स के ठिकाने से 2.93 करोड़ रु. भी मिले थे.

इस कार्रवाई के अगले दिन यानी 7 मई को भी ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की थी. फिलहाल संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को ईडी ने रिमांड पर ले रखा है.

यह भी पढ़ें: रांची के बाद जमशेदपुर में ईडी की दबिश, पूर्व डीसी के करीबी के यहां पहुंची टीम - ED raid in Jamshedpur

यह भी पढ़ें: ईडी की छापेमारी में किसके ठिकाने से मिले कितने कैश? नीचे से ऊपर तक बंटता था कमीशन, कई ब्यूरोक्रेट्स और नेता रडार पर - ED raid in Ranchi

यह भी पढ़ें: आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल 6 दिनों की ईडी रिमांड पर, पीएमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला - Sanjeev Lal on 6 days ED remand

झारखंड मंत्रालय पहुंचे ईडी के अधिकारी (ईटीवी भारत)

रांची: 6 मई को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी ओएसडी संजीव लाल के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये जब्त करने के बाद ईडी की टीम ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे ईटी की टीम प्रोजेक्ट भवन पहुंची. जहां मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव कुमार लाल के प्रोजेक्ट भवन स्थित सरकारी चैम्बर की तलाशी ली और कुछ लोगों से पूछताछ की और चार घंटे बाद करीब सवा 6 बजे ईडी की टीम निकल गई.

ईडी की टीम ने मंत्री के आप्त सचिव संजीव लाल के दफ्तर के कागजात को खंगाला. इस दौरान कार्यालय के अन्य कर्मियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी. बंद कमरे में पूछताछ हुई. ईडी के डिप्टी डायरेक्टर कपिल राज भी प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और कुछ देर बाद वहां से निकल गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजीव लाल के प्रोजेक्ट भवन स्थित दफ्तर के ड्रावर से करीब 2 लाख कैश मिला है. बहुत सारे कागजात भी ईडी की टीम ने जब्त किए हैं.

ED raids in Rural Development Ministry in Ranchi
छापीमारी में जब्त रुपए (ईटीवी भारत)

आपको बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग का एक दफ्तर प्रोजेक्ट भवन में हैं, जहां मंत्री बैठते हैं. जबकि दूसरा दफ्तर एपीपी बिल्डिंग में है. इस दफ्तर में विभागीय सचिव और अन्य अधिकारी, कर्मचारी काम करते हैं. ईडी की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गयी है. क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब ईडी की टीम सरकार के मंत्रालय में घुसी है.

आपको बता दें कि 6 मई को छापेमारी के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के घर से करीब 10 लाख रु. और उनके नौकर के घर से 32.20 करोड़ रु. बरामद हुए थे. उसी दिन नेक्सस से जुड़े एक शख्स के ठिकाने से 2.93 करोड़ रु. भी मिले थे.

इस कार्रवाई के अगले दिन यानी 7 मई को भी ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की थी. फिलहाल संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को ईडी ने रिमांड पर ले रखा है.

यह भी पढ़ें: रांची के बाद जमशेदपुर में ईडी की दबिश, पूर्व डीसी के करीबी के यहां पहुंची टीम - ED raid in Jamshedpur

यह भी पढ़ें: ईडी की छापेमारी में किसके ठिकाने से मिले कितने कैश? नीचे से ऊपर तक बंटता था कमीशन, कई ब्यूरोक्रेट्स और नेता रडार पर - ED raid in Ranchi

यह भी पढ़ें: आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल 6 दिनों की ईडी रिमांड पर, पीएमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला - Sanjeev Lal on 6 days ED remand

Last Updated : May 8, 2024, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.