ETV Bharat / state

मेघराज सिंह के ठिकानों से ईडी ने जब्त किए 37.16 लाख नकद, मोबाइल-लैपटॉप और दस्तावेज भी जब्त - ED raid in rajasthan

राजस्थान के नामी बजरी और होटल कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर चलाए गए तलाशी अभियान में ईडी को 37.16 लाख रुपए की नकदी मिली है. डिजिटल उपकरण और दस्तावेज भी ईडी ने जब्त किए हैं.

मेघराज सिंह के ठिकानों पर ईडी के छापे
मेघराज सिंह के ठिकानों पर ईडी के छापे
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 4:59 PM IST

जयपुर. राजाथान के नामी बजरी और होटल कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर चलाए गए तलाशी अभियान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 37.16 लाख रुपए नकद मिले हैं. एजेंसी ने डिजिटल साक्ष्य के तौर पर मोबाइल-लैपटॉप और संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए हैं. ईडी ने मेघराज सिंह और उनके ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर 14 फरवरी को तलाशी अभियान चलाया था. जयपुर के अलावा अजमेर और नागौर में यह तलाशी अभियान चलाया गया था. इसके साथ ही उदयपुर में भी खनन विभाग के दफ्तर में बजरी खनन लीज को लेकर छानबीन की गई थी.

ईडी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट : ईडी ने इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें लिखा कि "प्रवर्तन निदेशालय ने मेघराज सिंह एंड कंपनी के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत 14 फरवरी को जयपुर, अजमेर और नागौर (राजस्थान) में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है. तलाशी अभियान के दौरान, 37.16 लाख रुपए नकद और डिजिटल साक्ष्य, मोबाइल, लैपटॉप आदि सहित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए."

इसे भी पढ़ें-पेपर लीक से जुड़े ईडी प्रकरण में आरोपी रामकृपाल मीणा की जमानत खारिज

अवैध खनन से जुड़ा है मामला : बता दें कि यह पूरा मामला बजरी के अवैध खनन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. बजरी लीज की आड़ में लीज स्थल के आसपास बजरी के बड़े भंडार एकत्रित करने और गोचर की जमीन से बजरी खनन की भी शिकायतें है. इसके साथ ही खड़े ट्रक की ई रवन्ना जारी करने की शिकायत भी सामने आई है. इन्हीं सभी आरोपों के चलते ईडी ने तलाशी अभियान चलाया है.

जयपुर. राजाथान के नामी बजरी और होटल कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर चलाए गए तलाशी अभियान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 37.16 लाख रुपए नकद मिले हैं. एजेंसी ने डिजिटल साक्ष्य के तौर पर मोबाइल-लैपटॉप और संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए हैं. ईडी ने मेघराज सिंह और उनके ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर 14 फरवरी को तलाशी अभियान चलाया था. जयपुर के अलावा अजमेर और नागौर में यह तलाशी अभियान चलाया गया था. इसके साथ ही उदयपुर में भी खनन विभाग के दफ्तर में बजरी खनन लीज को लेकर छानबीन की गई थी.

ईडी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट : ईडी ने इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें लिखा कि "प्रवर्तन निदेशालय ने मेघराज सिंह एंड कंपनी के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत 14 फरवरी को जयपुर, अजमेर और नागौर (राजस्थान) में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है. तलाशी अभियान के दौरान, 37.16 लाख रुपए नकद और डिजिटल साक्ष्य, मोबाइल, लैपटॉप आदि सहित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए."

इसे भी पढ़ें-पेपर लीक से जुड़े ईडी प्रकरण में आरोपी रामकृपाल मीणा की जमानत खारिज

अवैध खनन से जुड़ा है मामला : बता दें कि यह पूरा मामला बजरी के अवैध खनन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. बजरी लीज की आड़ में लीज स्थल के आसपास बजरी के बड़े भंडार एकत्रित करने और गोचर की जमीन से बजरी खनन की भी शिकायतें है. इसके साथ ही खड़े ट्रक की ई रवन्ना जारी करने की शिकायत भी सामने आई है. इन्हीं सभी आरोपों के चलते ईडी ने तलाशी अभियान चलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.