जमशेदपुर: रांची के बाद ईडी की टीम ने जमशेदपुर में भी दस्तक दे दी है. जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला नाला रोड शफी गंज मोहल्ला में रहने वाले जमीन कारोबारी सह बिल्डर श्याम सिंह उर्फ गुड्डू के आवास पर मंगलवार की शाम ईडी की टीम पहुंची. हालांकि, कुछ देर बाद ही ईडी की टीम वहां से निकल गई.
ईडी की इस कार्रवाई को सरायकेला के पूर्व डीसी छवि रंजन से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि जमीन घोटाले के मामले में पहले भी छवि रंजन के कदमा स्थित फ्लैट में छापेमारी की गई थी. जमीन कारोबारी श्याम सिंह उर्फ गुड्डू सरायकेला के तत्कालीन डीसी छवि रंजन के करीबी रहे हैं, उनका नाम शुरू से ही छवि रंजन से जुड़ा रहा है. श्याम सिंह का आदित्यपुर में एक मॉल भी है. 2023 में भी ईडी ने श्याम सिंह के यहां छापेमारी की थी.
बता दें कि ईडी की टीम झारखंड में लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवारो को सुबह ही रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस सहित कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान मंत्री के पीएस के नौकर के घर से करीब 30 करोड़ से ज्यादा रुपए भी बरामद हुए. जिसकी गिनती के लिए बैंक से अधिकारी बुलाए गए और नोटों की गिनती की गई. इसके बाद मंगलवार को भी ईडी ने छापेमारी की.
मंगलवार को ओएसडी के नौकर जहांगीर और बिजनेस पार्टनर मुन्ना कुमार सिंह से बरामद 35.23 करोड़ रुपये के स्रोत की जांच के दौरान राजीव कुमार सिंह का नाम सामने आया. छापेमारी के बाद ईडी ने 6-7 मई की रात 12.40 बजे मंत्री के ओएसडी संजीव लाल और रात 2 बजे उनके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: ठेकेदार-इंजीनियरों के सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, दो करोड़ कैश बरामद - ED raid in Ranchi
यह भी पढ़ें: झारखंड के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जब्ती, चुनाव आयोग ने एक अरब से ज्यादा की अब तक की जब्ती - Lok Sabha Election 2024