ETV Bharat / state

रांची के बाद जमशेदपुर में ईडी की दबिश, पूर्व डीसी के करीबी के यहां पहुंची टीम - ED raid in Jamshedpur - ED RAID IN JAMSHEDPUR

ED raid in Jamshedpur. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बिल्डर सह जमीन कारोबारी के घर पर छापेमारी की है. ईडी की इस कार्रवाई को पूर्व चर्चित डीसी छवि रंजन मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.

ED raid in Jamshedpur
रांची ईडी ऑफिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 8, 2024, 6:41 AM IST

जमशेदपुर: रांची के बाद ईडी की टीम ने जमशेदपुर में भी दस्तक दे दी है. जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला नाला रोड शफी गंज मोहल्ला में रहने वाले जमीन कारोबारी सह बिल्डर श्याम सिंह उर्फ ​​गुड्डू के आवास पर मंगलवार की शाम ईडी की टीम पहुंची. हालांकि, कुछ देर बाद ही ईडी की टीम वहां से निकल गई.

ईडी की इस कार्रवाई को सरायकेला के पूर्व डीसी छवि रंजन से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि जमीन घोटाले के मामले में पहले भी छवि रंजन के कदमा स्थित फ्लैट में छापेमारी की गई थी. जमीन कारोबारी श्याम सिंह उर्फ ​​गुड्डू सरायकेला के तत्कालीन डीसी छवि रंजन के करीबी रहे हैं, उनका नाम शुरू से ही छवि रंजन से जुड़ा रहा है. श्याम सिंह का आदित्यपुर में एक मॉल भी है. 2023 में भी ईडी ने श्याम सिंह के यहां छापेमारी की थी.

बता दें कि ईडी की टीम झारखंड में लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवारो को सुबह ही रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस सहित कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान मंत्री के पीएस के नौकर के घर से करीब 30 करोड़ से ज्यादा रुपए भी बरामद हुए. जिसकी गिनती के लिए बैंक से अधिकारी बुलाए गए और नोटों की गिनती की गई. इसके बाद मंगलवार को भी ईडी ने छापेमारी की.

मंगलवार को ओएसडी के नौकर जहांगीर और बिजनेस पार्टनर मुन्ना कुमार सिंह से बरामद 35.23 करोड़ रुपये के स्रोत की जांच के दौरान राजीव कुमार सिंह का नाम सामने आया. छापेमारी के बाद ईडी ने 6-7 मई की रात 12.40 बजे मंत्री के ओएसडी संजीव लाल और रात 2 बजे उनके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया.

जमशेदपुर: रांची के बाद ईडी की टीम ने जमशेदपुर में भी दस्तक दे दी है. जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला नाला रोड शफी गंज मोहल्ला में रहने वाले जमीन कारोबारी सह बिल्डर श्याम सिंह उर्फ ​​गुड्डू के आवास पर मंगलवार की शाम ईडी की टीम पहुंची. हालांकि, कुछ देर बाद ही ईडी की टीम वहां से निकल गई.

ईडी की इस कार्रवाई को सरायकेला के पूर्व डीसी छवि रंजन से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि जमीन घोटाले के मामले में पहले भी छवि रंजन के कदमा स्थित फ्लैट में छापेमारी की गई थी. जमीन कारोबारी श्याम सिंह उर्फ ​​गुड्डू सरायकेला के तत्कालीन डीसी छवि रंजन के करीबी रहे हैं, उनका नाम शुरू से ही छवि रंजन से जुड़ा रहा है. श्याम सिंह का आदित्यपुर में एक मॉल भी है. 2023 में भी ईडी ने श्याम सिंह के यहां छापेमारी की थी.

बता दें कि ईडी की टीम झारखंड में लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवारो को सुबह ही रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस सहित कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान मंत्री के पीएस के नौकर के घर से करीब 30 करोड़ से ज्यादा रुपए भी बरामद हुए. जिसकी गिनती के लिए बैंक से अधिकारी बुलाए गए और नोटों की गिनती की गई. इसके बाद मंगलवार को भी ईडी ने छापेमारी की.

मंगलवार को ओएसडी के नौकर जहांगीर और बिजनेस पार्टनर मुन्ना कुमार सिंह से बरामद 35.23 करोड़ रुपये के स्रोत की जांच के दौरान राजीव कुमार सिंह का नाम सामने आया. छापेमारी के बाद ईडी ने 6-7 मई की रात 12.40 बजे मंत्री के ओएसडी संजीव लाल और रात 2 बजे उनके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: ठेकेदार-इंजीनियरों के सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, दो करोड़ कैश बरामद - ED raid in Ranchi

यह भी पढ़ें: ईडी की छापेमारी में किसके ठिकाने से मिले कितने कैश? नीचे से ऊपर तक बंटता था कमीशन, कई ब्यूरोक्रेट्स और नेता रडार पर - ED raid in Ranchi

यह भी पढ़ें: झारखंड के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जब्ती, चुनाव आयोग ने एक अरब से ज्यादा की अब तक की जब्ती - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.