रोहतास (सासाराम): बिहार के सासाराम में ईडी का छापा पड़ा है. दरअसल रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर में एक निजी कंपनी के निदेशक के घर ईडी ने छापेमारी की गई है. लालू के करीबी सुभाष यादव के बालू कारोबार से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के टीम ने यह छापेमारी की है. ईडी की टीम के पहुंचते ही इलाके में हड़कंप मच गया. ईडी ने 6 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी की और कागजातों को खंगाला.
रोहतास में निदेशक के घर ईडी की दबिश: बताया जाता है कि बालू कारोबार से जुड़े मामले में श्रीपालपुर गांव के कथित तौर पर सुभाष यादव के एक निजी कंपनी के निदेशक फरार चल रहे हैं. जिसके बाद ईडी के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ श्रीपालपुर स्थित उनके घर पर दबिश दी. यह छापेमारी निदेशक के घर पर लगभग 6 घंटे चली.
निदेशक चल रहे फरार: ईडी की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. छापेमारी के बाद ईडी के द्वारा परिवार के लोगों को एक नोटिस भी दिया गया है. जिसमें 19 अप्रैल को निदेशक को ईडी के समक्ष होने की बात कही गई है. बताया जाता है कि बालू कारोबार से जुड़े मामले में कंपनी के निदेशक फरार चल रहे हैं. हालांकि छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने कागजातों को खंगाला पर इस संबंध में अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
सुभाष यादव से जुड़े हैं तार: बताया जाता है कि इस संबंध में ईडी ने परिवार के लोगों को एक नोटिस दिया है. नोटिस में कहा गया है कि 19 अप्रैल को निदेशक को ED के समक्ष हाजिर होने को कहा गया है. गौरतलब है कि प्रसिद्ध बालू कारोबारी सुभाष यादव से यह तार जुड़ा हुआ है. बता दे कि लालू प्रसाद के करीबी सुभाष यादव के यहां पहले भी ED ने कई बार छापेमारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें
बिहार के सासाराम में ED का छापा, झारखंड के किंगपिन प्रेम प्रकाश के आवास पर चल रही है रेड
सासाराम में RJD नेता संजय सिंह के होटल और घर पर ED की छापेमारी
अवैध खनन से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, बिहार में ED की टीम कई ठिकानों पर कर रही छापेमारी