रायपुर : छत्तीसगढ़ में फिर एक बार ईडी ने रेड की कार्रवाई की है. जिसमें रायपुर और गरियाबंद में ईडी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार सुबह दो अलग-अलग कारोबारी के घर में छापा मारा है. जिसमें राजधानी रायपुर के चावल कारोबारी रफीक मेमन और गरियाबंद के मैनपुर में इकबाल मेमन के घर में रेड की कार्रवाई की गई है. रायपुर के चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर पर छापे मार कार्यवाही DMF घोटाले से जुड़े होने के मामले में बताई जा रही है.
कब हुई कार्रवाई : जानकारी के मुताबिक गरियाबंद के इकबाल मेमन के घर बुधवार की सुबह 6 बजे प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची. टीम तलाशी लेने के साथ ही कार्यवाही में जुट गई है. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय के 10 से अधिक गाड़ियां वहां पर पहुंची हुई हैं. इकबाल मेमन पर शराब सिंडिकेट के काले धन को निवेश करने का आरोप है. रायपुर के विवादित कारोबारी अनवर ढ़ेबर का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है. इस कनेक्शन की जांच भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम कर रही है. बीते दो वर्षों के दौरान इकबाल मेमन ने 2 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां खरीदी हैं. जिसमें जाड़ापदर गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने ईडी को लिखित में शिकायत की थी.
ईडी ने कोलकाता में एक घर से जब्त की भारी मात्रा में नकदी
बीजेपी संगठन चुनाव के लिए घमासान जारी, पहली बार उम्र का बंधन
दुर्ग नगर पालिका निगम चुनाव को लेकर राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक