ETV Bharat / state

ईडी का छापा, पहली बार पब्लिक डोमेन में दिखे ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज - ED raid in Ranchi - ED RAID IN RANCHI

Additional Director of ED Kapil Raj in Ranchi. रांची में ईडी की छापेमारी के दौरान पहली बार ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज पब्लिक डोमेन में दिखे. कपिल राज छापेमारी स्थल पर पहुंचे थे.

Additional Director of ED Kapil Raj in Ranchi
ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज (ईडी सूत्र)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 8:46 PM IST

Updated : May 6, 2024, 9:50 PM IST

छापेमारी स्थल पर ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज (ईडी सूत्र)

रांची: झारखंड में काला धन रखने वाले लोग एक नाम से बखूबी वाकिफ हैं. वह हैं कपिल राज. ईडी के एडिशनल डायरेक्टर हैं. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमीगर आलम के सरकारी आप्त सचिव संजीव लाल के ठिकानों पर छापेमारी और भारी मात्रा में कैश बरामदगी के बाद पहली बार ईडी के एडिशनल डायरेक्टर रांची में नजर आए.

हाफ चेक शर्ट पहने कपिल राज एक छापेमारी स्थल पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही हड़कंप मच गयी. उनको मीडिया के लोग समझ और पहचान पाते इससे पहले ही छापेमारी वाली घर में प्रवेश कर गये. यह वही अधिकारी हैं जो झारखंड ईडी के एडिशनल डायरेक्टर हैं. वह दिल्ली के ऑफिस में बैठते हैं. पहली बार मीडिया के कैमरों में नजर आए. यह तस्वीर रांची के गाड़ीखाना स्थित उस फ्लैट की है, जहां जहांगीर खान रहते हैं. जहांगीर खान अब कोई नया नाम नहीं रहा. बताया जाता है कि ये ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी आप्त सचिव संजीव लाल के चौकीदार हैं. इनके घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं.

दरअसल, 6 मई 2022 को मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड कैडर की सीनीयर आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी ने छापेरामारी की थी. तब उनके सीए सुमन कुमार के आवास से 19 करोड़ से ज्यादा रुपए बरामद हुए थे. इस खबर के बाद राज्य के प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गयी थी. उस घटना के कुछ दिन बाद से निलंबित आईएएस पूजा सिंघल न्यायिक हिरासत में है. लेकिन इतने बडे कैश की बरामदगी के बावजूद ईडी के एडिशन डायरेक्टर कपिल राज मीडिया के सामने कभी नजर नहीं आए, यह पहला मौका है जब वह रेड वाली जगर पर पहुंचे. लोकसभा चुनाव के पहले ईडी की इस कार्रवाई से राजनीति के साथ-साथ प्रशासनिक महकमें में खलबली मची हुई है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक करीब 35 करोड़ रुपए जब्त किए जाने का अनुमान है.

छापेमारी स्थल पर ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज (ईडी सूत्र)

रांची: झारखंड में काला धन रखने वाले लोग एक नाम से बखूबी वाकिफ हैं. वह हैं कपिल राज. ईडी के एडिशनल डायरेक्टर हैं. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमीगर आलम के सरकारी आप्त सचिव संजीव लाल के ठिकानों पर छापेमारी और भारी मात्रा में कैश बरामदगी के बाद पहली बार ईडी के एडिशनल डायरेक्टर रांची में नजर आए.

हाफ चेक शर्ट पहने कपिल राज एक छापेमारी स्थल पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही हड़कंप मच गयी. उनको मीडिया के लोग समझ और पहचान पाते इससे पहले ही छापेमारी वाली घर में प्रवेश कर गये. यह वही अधिकारी हैं जो झारखंड ईडी के एडिशनल डायरेक्टर हैं. वह दिल्ली के ऑफिस में बैठते हैं. पहली बार मीडिया के कैमरों में नजर आए. यह तस्वीर रांची के गाड़ीखाना स्थित उस फ्लैट की है, जहां जहांगीर खान रहते हैं. जहांगीर खान अब कोई नया नाम नहीं रहा. बताया जाता है कि ये ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी आप्त सचिव संजीव लाल के चौकीदार हैं. इनके घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं.

दरअसल, 6 मई 2022 को मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड कैडर की सीनीयर आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी ने छापेरामारी की थी. तब उनके सीए सुमन कुमार के आवास से 19 करोड़ से ज्यादा रुपए बरामद हुए थे. इस खबर के बाद राज्य के प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गयी थी. उस घटना के कुछ दिन बाद से निलंबित आईएएस पूजा सिंघल न्यायिक हिरासत में है. लेकिन इतने बडे कैश की बरामदगी के बावजूद ईडी के एडिशन डायरेक्टर कपिल राज मीडिया के सामने कभी नजर नहीं आए, यह पहला मौका है जब वह रेड वाली जगर पर पहुंचे. लोकसभा चुनाव के पहले ईडी की इस कार्रवाई से राजनीति के साथ-साथ प्रशासनिक महकमें में खलबली मची हुई है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक करीब 35 करोड़ रुपए जब्त किए जाने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-

रांची ईडी रेड अपडेट: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी और नौकर के घर से 40 करोड़ बरामद - 40 crores recovered in ED raid

झारखंड में कैश बरामदगी पर पीएम मोदी का तंज, कहा- घर जाकर टीवी पर देखना, पड़ोस में नोटों का पहाड़ मिल रहा है, चोरी का माल पकड़ रहा मोदी - PM Modi on cash seizure

रांची में ईडी का छापा, 12 बक्सों में भरकर पीएनबी चेस्ट ले जाए गए कैश, मुन्ना सिंह के आवास से भी करोड़ों बरामद - ED raid in Ranchi

Last Updated : May 6, 2024, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.