रांची: जमीन घोटाला मामले में कांके अंचल कार्यालय और जमीन माफिया कमलेश कुमार के द्वारा षड्यंत्र कर हड़पी गई जमीनों का ब्यौरा ईडी के द्वारा लगातार जुटाया जा रहा है. जमीन का नेचर बदलकर दर्जनों लोगों की जमीन को जमीन माफिया के द्वारा कब्जा कर लिया गया है इससे संबंधित कागजात और लेटर बड़ी तादात में ईडी को मिला है.
कांके आंचल में वास्तविक कागजात के आधार पर जमीन खरीदने वाले कई ऐसे लोग है जिनकी जमीन पर जमीन माफिया ने फर्जी कागजात के बल पर कब्जा कर लिया है. ऐसे तमाम पीड़ितों ने ईडी को पत्र लिखा है और अपने सभी कागजात ईडी को सौंपा है. कई तो ऐसे पीड़ित भी हैं जिनकी जमीन का रसीद भी कट रहा है लेकिन जमीन पर कब्जा माफिया का है.
कमलेश से जुड़ी एक दर्जन जमजन से जुड़ी संपत्ति होगा जब्त
कांके अंचल में पड़ने वाले कई गांव के ग्रामीण और अपनी जमीन खोने वाले दर्जनों लोगों ने ईडी को महत्वपूर्ण सबूत उपलब्ध करवाए हैं. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन माफिया कमलेश से जुड़ी कई संपत्तियों का विवरण निकाल गया है जिन्हें जल्द ही जब्त किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार जमीन घोटाला मामले में सभी के कागजातों की जांच की जा रही है.
जमीन घोटाला में अब तक ईडी रांची में 266 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है. अब इस मामले में ईडी के रडार पर जमीन माफिया कमलेश कुमार है. एजेंसी को जानकारी मिली है कि कांके में भी 700 एकड़ से ज्यादा जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी की गई है, जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी करने में कांके अंचल कार्यालय के साथ-साथ कोलकाता स्थित रजिस्ट्री ऑफ इंश्योरेंस का हाथ भी सामने आया है.
कांके सीओ ने किया है कागजातों में हेरफेर
रांची जमीन घोटाला में 21 जून को ईडी ने जमीन माफिया कमलेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की थी. उसी रात कांके अंचल अधिकारी जयकुमार राम ने सबूतों के साथ बड़ा छेड़छाड़ किया था. रात में कांके सीओ ने अपने लॉगिन आईडी का इस्तेमाल कर कांके के चामा और रिंग रोड के इलाके की 20 जमीनों में 17 की जमाबंदी के रिकॉर्ड डिलीट कर दिए थे.
गुरुवार को जब ईडी ने जयकुमार राम से पूछताछ की तो उसने जमीन की जमाबंदी डिलीट करने की बात कबूली, सीओ ने बताया कि कमलेश कुमार के यहां छापेमारी के बाद वह डर गया था कि वह भी ईडी के रडार पर आ जाएगा, इसलिए भयवश उसने जमाबंदी का रिकॉर्ड डिलीट कर दिया. इसके बाद अहले सुबह ही समन कर जयकुमार राम को एजेंसी के कार्यालय बुलाया था. गुरुवार दिन के 11 बजे से देर शाम तक ईडी ने कांके सीओ से पूछताछ की है.
एनआईसी कार्यालय से हुई रिकवरी
ईडी की टीम जयकुमार राम को लेकर गुरुवार की दोपहर प्रोजेक्ट भवन स्थित एनआईसी के कार्यालय पहुंची. यहां से ईडी ने उन सारी जमाबंदियों का रिकार्ड हासिल किया, जिसे कांके अंचल अधिकारी ने डिलीट कर दिया था.
ये भी पढ़ें-