ETV Bharat / state

सोमवार को ईडी करेगी बबलू खान से पूछताछ, अलकायदा में निवेश से जुड़ा है मामला - Investment In Al Qaeda - INVESTMENT IN AL QAEDA

ED interrogation.प्रवर्तन निदेशालय ने अलकायदा में निवेश से जुड़े मामले में अपनी जांच तेज कर दी है. इसे लेकर ईडी रांची के कारोबारी बबलू खान से कल पूछताछ करेगी.

Al Qaeda Link Of Jharkhand
रांची में ईडी का दफ्तर. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2024, 1:53 PM IST

रांचीः अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट के मॉडयूल से जुड़े केस में संदिग्ध डॉ इश्तियाक अहमद के तार जमीन घोटाले के आरोपियों से जुड़े हैं या नहीं इसकी पड़ताल ईडी करेगी.सोमवार को इस मामले को लेकर रांची के बरियातू के रहने वाले बबलू खान से ईडी पूछताछ करेगी.बबलू खान को ईडी ने समन जारी किया था.

जमीन घोटाले का संबंध अलकायदा में निवेश से!

अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट के मॉडयूल से जुड़े केस में संदिग्ध डॉ इश्तियाक अहमद को जमीन घोटाले के आरोपियों के द्वारा फंडिंग की आशंका है. ईडी ने इस मामले में रांची के कांग्रेस नेता और लेक व्यू अस्पताल के संचालक बबलू खान को समन किया है. ईडी ने 26 अगस्त यानी सोमवार को दिन के 11 बजे बबलू खान को रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. ईडी यह जांच करेगी कि कहीं रांची में जमीन घोटाले के आरोपियों का पैसा अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट के लिए फंडिंग में तो नहीं लगा है.

कैसे एजेंसी को मिली जानकारी

रांची में सेना जमीन घोटाले और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाईं जमीन के मामले में ईडी ने फर्जी पेपर बनाने वाले गिरोह के आरोपी अफसर अली और तल्हा खान को साल 2023 में ही गिरफ्तार किया था.ईडी के कई कांडों में इन पर चार्जशीट भी किया है. इसी बीच बीते बुधवार और गुरुवार की रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की कार्रवाई में डॉ इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी हुई. इश्तियाक अहमद बबूल खान के अस्पताल से जुड़ा हुआ. साथ ही डॉक्टर इश्तियाक बबलू खान के द्वारा ही निर्माणाधीन फ्लैट में भी रहता है.

बबलू से जमीन घोटाले के आरोपियों के रिश्ते

ईडी सूत्रों के मुताबिक बबलू खान जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड अफसर अली उर्फ हफसू खान का भाई हैं. वहीं इसी केस में गिरफ्तार तल्हा खान बबूल खान का दामाद है. बबलू खान से सीधे जमीन घोटाले के आरोपियों के रिश्ते सामने आने के बाद ईडी ने उसे समन किया है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड से गिरफ्तार 5 अलकायदा संदिग्धों को साथ ले गई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, अंतरराष्ट्रीय साजिश पर भी होगी जांच - Al Qaeda suspects in Jharkhand

डॉ इश्तियाक का अलकायदा कनेक्शन, भगवान महावीर मेडिका अस्पताल ने किया टर्मिनेट, कंसल्टेंट के तौर पर दे रहा था सेवा - Al Qaeda in Indian Subcontinent

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक के तार जमीन घोटाले से जुड़े, ईडी ने किया समन - Al Qaeda suspected terrorist

रांचीः अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट के मॉडयूल से जुड़े केस में संदिग्ध डॉ इश्तियाक अहमद के तार जमीन घोटाले के आरोपियों से जुड़े हैं या नहीं इसकी पड़ताल ईडी करेगी.सोमवार को इस मामले को लेकर रांची के बरियातू के रहने वाले बबलू खान से ईडी पूछताछ करेगी.बबलू खान को ईडी ने समन जारी किया था.

जमीन घोटाले का संबंध अलकायदा में निवेश से!

अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट के मॉडयूल से जुड़े केस में संदिग्ध डॉ इश्तियाक अहमद को जमीन घोटाले के आरोपियों के द्वारा फंडिंग की आशंका है. ईडी ने इस मामले में रांची के कांग्रेस नेता और लेक व्यू अस्पताल के संचालक बबलू खान को समन किया है. ईडी ने 26 अगस्त यानी सोमवार को दिन के 11 बजे बबलू खान को रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. ईडी यह जांच करेगी कि कहीं रांची में जमीन घोटाले के आरोपियों का पैसा अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट के लिए फंडिंग में तो नहीं लगा है.

कैसे एजेंसी को मिली जानकारी

रांची में सेना जमीन घोटाले और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाईं जमीन के मामले में ईडी ने फर्जी पेपर बनाने वाले गिरोह के आरोपी अफसर अली और तल्हा खान को साल 2023 में ही गिरफ्तार किया था.ईडी के कई कांडों में इन पर चार्जशीट भी किया है. इसी बीच बीते बुधवार और गुरुवार की रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की कार्रवाई में डॉ इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी हुई. इश्तियाक अहमद बबूल खान के अस्पताल से जुड़ा हुआ. साथ ही डॉक्टर इश्तियाक बबलू खान के द्वारा ही निर्माणाधीन फ्लैट में भी रहता है.

बबलू से जमीन घोटाले के आरोपियों के रिश्ते

ईडी सूत्रों के मुताबिक बबलू खान जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड अफसर अली उर्फ हफसू खान का भाई हैं. वहीं इसी केस में गिरफ्तार तल्हा खान बबूल खान का दामाद है. बबलू खान से सीधे जमीन घोटाले के आरोपियों के रिश्ते सामने आने के बाद ईडी ने उसे समन किया है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड से गिरफ्तार 5 अलकायदा संदिग्धों को साथ ले गई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, अंतरराष्ट्रीय साजिश पर भी होगी जांच - Al Qaeda suspects in Jharkhand

डॉ इश्तियाक का अलकायदा कनेक्शन, भगवान महावीर मेडिका अस्पताल ने किया टर्मिनेट, कंसल्टेंट के तौर पर दे रहा था सेवा - Al Qaeda in Indian Subcontinent

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक के तार जमीन घोटाले से जुड़े, ईडी ने किया समन - Al Qaeda suspected terrorist

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.