ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हेमंत के बेहद करीबी विनोद कुमार सिंह को ईडी ने बुलाया दफ्तर, पूर्व प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू से भी पूछताछ - Vinod Singh Hemant Soren

ED interrogating Vinod Singh. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है, जहां उनसे पूछताछ हो रही है. वहीं सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार अभिषेक पिंटू से भी ईडी पूछताछ कर रही है.

ED interrogating Vinod Singh
ED interrogating Vinod Singh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2024, 2:12 PM IST

रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का दायरा बढ़ता जा रहा है. ईडी ने आज हेमंत सोरेन के बेहद खास माने जाने वाले विनोद कुमार सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनसे ईडी के रांची स्थित जोनल ऑफिस में पूछताछ की जा रही है. वहीं हेमंत सोरेन के पूर्व मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को भी पूछताछ के लिए आज ही बुलाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार सिंह को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से बरामद लग्जरी कार के सिलसिले में बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि उनके दिल्ली आवास से बरामद एक लग्जरी कार का विनोद कुमार सिंह से कनेक्शन है. साथ ही हेमंत सोरेन के साथ ट्रांसफर पोस्टिंग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड को लेकर व्हाट्सएप के जरिए की गई पैरवी से जुड़े सवाल भी पूछे जा रहे हैं.

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से किस मसले पर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि पिछलो दिनों अभिषेक के आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. तब उनके आवास से कई दस्तावेज बरामद हुए थे. वैसे पूर्व में खनन से जुड़ी शेल कंपनियों के मामले में अभिषेक उर्फ पिंटू से पूछताछ हो चुकी है. बाद में भी उन्हें समन भेजा गया था लेकिन उन्होंने कैबिनेट के फैसले का हवाला देते हुए ईडी दफ्तर जाने से इनकार कर दिया था.

कौन हैं विनोद कुमार सिंह?: अब सवाल है कि विनोद कुमार सिंह आखिर हैं कौन? आखिर इनका पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से क्या कनेक्शन है? मिली जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार सिंह पेशे से आर्किटेक्ट हैं. उनका मेन रोड में दफ्तर भी है. उन्होंने बीआईटी, मेसरा से पढ़ाई की है. जब वह बीआईटी मेसरा में थे, उसी दौरान हेमंत सोरेन भी वहीं के छात्र हुआ करते थे. हालांकि हेमंत सोरेन अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे. कहा जा रहा है कि उसी समय से दोनों एक दूसरे के बेहद करीबी हैं. अभिषेक प्रसाद के साथ भी हेमंत सोरेन का करीबी संबंध रहा है. इसी वजह से सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन ने उनको अपना मीडिया सलाहकार बनाया था. फिलहाल, 31 जनवरी से हेमंत सोरेन ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे भी लगातार पूछताछ चल रही है.

रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का दायरा बढ़ता जा रहा है. ईडी ने आज हेमंत सोरेन के बेहद खास माने जाने वाले विनोद कुमार सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनसे ईडी के रांची स्थित जोनल ऑफिस में पूछताछ की जा रही है. वहीं हेमंत सोरेन के पूर्व मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को भी पूछताछ के लिए आज ही बुलाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार सिंह को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से बरामद लग्जरी कार के सिलसिले में बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि उनके दिल्ली आवास से बरामद एक लग्जरी कार का विनोद कुमार सिंह से कनेक्शन है. साथ ही हेमंत सोरेन के साथ ट्रांसफर पोस्टिंग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड को लेकर व्हाट्सएप के जरिए की गई पैरवी से जुड़े सवाल भी पूछे जा रहे हैं.

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से किस मसले पर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि पिछलो दिनों अभिषेक के आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. तब उनके आवास से कई दस्तावेज बरामद हुए थे. वैसे पूर्व में खनन से जुड़ी शेल कंपनियों के मामले में अभिषेक उर्फ पिंटू से पूछताछ हो चुकी है. बाद में भी उन्हें समन भेजा गया था लेकिन उन्होंने कैबिनेट के फैसले का हवाला देते हुए ईडी दफ्तर जाने से इनकार कर दिया था.

कौन हैं विनोद कुमार सिंह?: अब सवाल है कि विनोद कुमार सिंह आखिर हैं कौन? आखिर इनका पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से क्या कनेक्शन है? मिली जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार सिंह पेशे से आर्किटेक्ट हैं. उनका मेन रोड में दफ्तर भी है. उन्होंने बीआईटी, मेसरा से पढ़ाई की है. जब वह बीआईटी मेसरा में थे, उसी दौरान हेमंत सोरेन भी वहीं के छात्र हुआ करते थे. हालांकि हेमंत सोरेन अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे. कहा जा रहा है कि उसी समय से दोनों एक दूसरे के बेहद करीबी हैं. अभिषेक प्रसाद के साथ भी हेमंत सोरेन का करीबी संबंध रहा है. इसी वजह से सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन ने उनको अपना मीडिया सलाहकार बनाया था. फिलहाल, 31 जनवरी से हेमंत सोरेन ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे भी लगातार पूछताछ चल रही है.

यह भी पढ़ें: ईडी की रडार पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू, 10 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से है कनेक्शन!

यह भी पढ़ें: ईडी का खुलासा: सीएम रहते हुए जमीन घोटाले के साक्ष्य के साथ हेमंत सोरेन ने की छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के करीबी का वाट्सएप चैट ईडी ने किया रिकवर, ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर लेन देन के खुले राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.