ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हेमंत के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज, समन की अवेहलना करने की ईडी ने की शिकायत

ED files case against Hemant Soren in CJM court. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. अह ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया है. जिसमें ईडी ने हेमंत सोरेन पर समन की अवहेलना करने का आरोप लगाया है.

CJM Court Ranchi
ED Files Case Against Hemant Soren
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 8:23 PM IST

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले से ही हेमंत सोरेन को बरगाईं अंचल क्षेत्र के साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध खरीद और दाखिल-खारिज कराने के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं अब ईडी ने एक बार फिर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ रांची के सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. ईडी ने अपनी शिकायत में कहा कि हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की अवहेलना की है.


कई बार समन भेजने के बावजूद हेमंत सोरेन ने नहीं दिया था जवाब

ईडी की तरफ से कोर्ट में यह शिकायत दर्ज कराई गई है कि पहले कई बार समन भेजने के बावजूद हेमंत सोरेन ने ईडी को कोई जवाब नहीं दिया था, जबकि कानून के हिसाब से सरकारी समन पर जवाब देना अनिवार्य है, वरना इस स्थिति में कानूनन कार्रवाई का प्रावधान होता है. ईडी की तरफ से दर्ज की गई शिकायत में कहा गया कि हेमंत समन को बुलाने के लिए 10 समन भेजा गया था. जिसमें कुछ सरकारी समन का ही उन्होंने जवाब दिया. ईडी ने कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा कि इनके ऊपर क्यों नहीं केंद्रीय एजेंसी के अपमान का मामला दर्ज कराया जाए.


ईडी ने सीजेएम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के मामले का दिया है हवाला

वहीं सीजेएम कोर्ट में कंप्लेन केस दर्ज कराने के दौरान ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले का भी हवाला दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया है कि जब अरविंद केजरीवाल पर इस तरह का मामले दर्ज हो सकता है तो फिर हेमंत सोरेन पर क्यों नहीं?


कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 27 फरवरी मुकर्रर की

पूरे मामले पर कोर्ट ने ईडी की दलील को सुनने के बाद 27 फरवरी की अगली तारीख दी है. बता दें कि गलत तरीके से जमीन का म्यूटेशन कराने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की टीम ने 31 जनवरी की देर शाम गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से पूर्व सीएम लगातार जेल में ही बंद हैं.

ये भी पढ़ें-

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ी, 22 फरवरी तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत की अवधि

रिमांड पूरी होने के बाद आज कोर्ट में पेश होंगे हेमंत सोरेन, भेजे जा सकते हैं जेल, विनोद सिंह से पूछताछ में खुलेंगे और भी राज

हेमंत सोरेन भेजे गए बिरसा मुंडा जेल, रांची जमीन घोटाला मामले में रिमांड अवधि खत्म

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले से ही हेमंत सोरेन को बरगाईं अंचल क्षेत्र के साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध खरीद और दाखिल-खारिज कराने के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं अब ईडी ने एक बार फिर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ रांची के सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. ईडी ने अपनी शिकायत में कहा कि हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की अवहेलना की है.


कई बार समन भेजने के बावजूद हेमंत सोरेन ने नहीं दिया था जवाब

ईडी की तरफ से कोर्ट में यह शिकायत दर्ज कराई गई है कि पहले कई बार समन भेजने के बावजूद हेमंत सोरेन ने ईडी को कोई जवाब नहीं दिया था, जबकि कानून के हिसाब से सरकारी समन पर जवाब देना अनिवार्य है, वरना इस स्थिति में कानूनन कार्रवाई का प्रावधान होता है. ईडी की तरफ से दर्ज की गई शिकायत में कहा गया कि हेमंत समन को बुलाने के लिए 10 समन भेजा गया था. जिसमें कुछ सरकारी समन का ही उन्होंने जवाब दिया. ईडी ने कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा कि इनके ऊपर क्यों नहीं केंद्रीय एजेंसी के अपमान का मामला दर्ज कराया जाए.


ईडी ने सीजेएम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के मामले का दिया है हवाला

वहीं सीजेएम कोर्ट में कंप्लेन केस दर्ज कराने के दौरान ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले का भी हवाला दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया है कि जब अरविंद केजरीवाल पर इस तरह का मामले दर्ज हो सकता है तो फिर हेमंत सोरेन पर क्यों नहीं?


कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 27 फरवरी मुकर्रर की

पूरे मामले पर कोर्ट ने ईडी की दलील को सुनने के बाद 27 फरवरी की अगली तारीख दी है. बता दें कि गलत तरीके से जमीन का म्यूटेशन कराने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की टीम ने 31 जनवरी की देर शाम गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से पूर्व सीएम लगातार जेल में ही बंद हैं.

ये भी पढ़ें-

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ी, 22 फरवरी तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत की अवधि

रिमांड पूरी होने के बाद आज कोर्ट में पेश होंगे हेमंत सोरेन, भेजे जा सकते हैं जेल, विनोद सिंह से पूछताछ में खुलेंगे और भी राज

हेमंत सोरेन भेजे गए बिरसा मुंडा जेल, रांची जमीन घोटाला मामले में रिमांड अवधि खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.