ETV Bharat / state

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा प्रकरणः ईडी ने रांची पुलिस से मांगी एफआईआर की कॉपी

JSSC CGL exam case. झारखंड में हुई जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा रद्द कर दी गई है. प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से यह परीक्षा रद्द की गई है. अब इस मामले की जांच ईडी कर सकती है.

ED asks for copy of FIR from Ranchi Police in JSSC CGL exam case
ED asks for copy of FIR from Ranchi Police in JSSC CGL exam case
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 12:36 PM IST

रांचीः जेएसएससी सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच अब ईडी कर सकती है. रांची के नामकुम थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी ईडी ने रांची पुलिस से मांगी है.

एफआईआर की कॉपी मांगी ईडी नेः गौरतलब है कि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हो गया था, जिसके बाद परीक्षा कैंसिल किया गया. वहीं छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था, इस मामले में विभाग के द्वारा रांची के नामकुम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. मिली सूचना के अनुसार ईडी अब इस मामले को टेकओवर कर सकती है. यही वजह है कि ईडी के द्वारा रांची पुलिस को पत्र लिखकर एफआईआर की कॉपी मांगी गई है.

क्या है एफआईआर मेंः गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आयोग की अवर प्रभारी सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाने में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी यह बताया गया है कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आयोग को जानकारी मिली थी. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस काम को अंजाम दिया गया है.

इस मामले में धारा 467, 468, 420(120बी) आईपीसी 66 आईटी एक्ट एवं झारखंड कंडक्ट ऑफ एग्जामिनेश एक्ट 2001 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बीते रविवार को जेएसएससी की रांची में परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने शहरभर में जमकर हंगामा किया था.

ईडी जांच हुई तो कई फसेंगेः बताया जा रहा है कि अगर मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय की टीम करेगी तो इसमें कई बड़े चेहरे सामने आएंगे जो प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल हैं. जानकारी के अनुसार एफआईआर की कॉपी हासिल होते ही ईडी के तरफ से इस मामले में आगे की कारवाई की जाएगी.

रांचीः जेएसएससी सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच अब ईडी कर सकती है. रांची के नामकुम थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी ईडी ने रांची पुलिस से मांगी है.

एफआईआर की कॉपी मांगी ईडी नेः गौरतलब है कि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हो गया था, जिसके बाद परीक्षा कैंसिल किया गया. वहीं छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था, इस मामले में विभाग के द्वारा रांची के नामकुम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. मिली सूचना के अनुसार ईडी अब इस मामले को टेकओवर कर सकती है. यही वजह है कि ईडी के द्वारा रांची पुलिस को पत्र लिखकर एफआईआर की कॉपी मांगी गई है.

क्या है एफआईआर मेंः गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आयोग की अवर प्रभारी सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाने में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी यह बताया गया है कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आयोग को जानकारी मिली थी. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस काम को अंजाम दिया गया है.

इस मामले में धारा 467, 468, 420(120बी) आईपीसी 66 आईटी एक्ट एवं झारखंड कंडक्ट ऑफ एग्जामिनेश एक्ट 2001 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बीते रविवार को जेएसएससी की रांची में परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने शहरभर में जमकर हंगामा किया था.

ईडी जांच हुई तो कई फसेंगेः बताया जा रहा है कि अगर मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय की टीम करेगी तो इसमें कई बड़े चेहरे सामने आएंगे जो प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल हैं. जानकारी के अनुसार एफआईआर की कॉपी हासिल होते ही ईडी के तरफ से इस मामले में आगे की कारवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

जेएसएससी कार्यालय पर छात्रों का फूटा गुस्सा, तोड़फोड़ के बाद सीजीएल परीक्षा रद्द

छात्रों ने जेएसएससी कार्यालय को घेरा, जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों में आक्रोश, कल जेएसएससी मुख्यालय का करेंगे घेराव!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.