रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों की गिरफ्तारी मंगलवार देर रात की गई है. ईडी सूत्रों ने चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार?
ईडी ने जमीन कारोबार से जुड़े अंतु तिर्की, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरसाद को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को ईडी ने जेएमएम नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबार से जुड़े विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, शेखर कुशवाहा और इरसाद के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को जमीन के कई दस्तावेज मिले थे. जमीन के दस्तावेज पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़े जमीन के खाते के ही थे. जिसमें छेड़छाड़ की गई थी. दस्तावेजों की बरामदगी के बाद ईडी की टीम देर शाम अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, इरसाद और विपीन सिंह को अपने साथ एजेंसी के रांची जोनल ऑफिस ले गई और फिर देर रात चारों को गिरफ्तार कर लिया.
मंगलवार को हुई थी रेड
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में मंगलवार को ईडी की टीम ने एक साथ चार जगहों पर छापेमारी की थी. ईडी की टीम ने सुबह सात बजे झामुमो नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबार से जुड़े विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरसाद और शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ईडी को जमीन के कई दस्तावेज मिले हैं. इससे पहले भी ईडी की टीम सेना जमीन घोटाले में विपिन सिंह, शेखर कुशवाहा और प्रियरंजन सहाय के आवास पर छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के दौरान ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा डिजिटल डिवाइस, भारी मात्रा में जमीन के कागजात और बैंक खाते जब्त किए हैं.
सद्दाम के साथ मिलकर बनाए गए जाली दस्तावेज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने जांच में पाया है कि विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और शेखर कुशवाहा ने मोहम्मद सद्दाम के साथ मिलकर बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित 4.83 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाये थे. जमीन हड़पने की नीयत से 1940 व 1970 का फर्जी बैनामा तैयार किया गया.
जांच के दौरान ईडी को पता चला है कि अफसर अली भी सद्दाम के सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था. जबकि विपिन सिंह बड़गाई इलाके में जाकर जमीन फर्जीवाड़े को अंजाम देता था. इसमें उनकी मदद पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद ने की. ईडी को जानकारी मिली है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की 8.86 एकड़ जमीन के दो प्लॉट के भी फर्जी दस्तावेज कोलकाता के गिरोह ने तैयार किये थे.
अंतु का सद्दाम के साथ मनी ट्रेल
ईडी ने जांच में पाया है कि झामुमो नेता अंतु तिर्की और मोहम्मद सद्दाम के बीच पैसों का लेन-देन हुआ था. पूछताछ में सद्दाम ने जमीन के बदले पैसे के लेन-देन की बात कबूल की है. इसके बाद अंतु तिर्की ईडी के रडार पर आ गये. अंतु तिर्की पहले झामुमो के महानगर अध्यक्ष थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने झामुमो छोड़ दिया और झाविमो के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा. लेकिन बाद में वे झामुमो में लौट आये.