ETV Bharat / state

पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड राजीव नयन के खिलाफ ED की कार्रवाई, UP से लेकर MP तक एक करोड़ की संपत्ति जब्त - ED action on paper leak mastermind

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 10:36 PM IST

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइंड के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा की एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अटैच कर ली है.

पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड राजीव नयन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई.
पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड राजीव नयन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइंड के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा की एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अटैच कर ली है. राजीव नयन मिश्रा फिलहाल जेल में बंद है.

प्रवर्तन निदेशालय ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-ARO परीक्षा लीक मामले में मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा व सुबोध प्रकाश की 1.02 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है.

ईडी की लखनऊ जोनल टीम ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत की है. जिस संपत्ति को एजेंसी ने जब्त की है, उसमें मध्यप्रदेश के भोपाल में घर खरीदने के लिए दिए गए 39.36 लाख रुपए, ग्रेटर नोएडा, (यूपी) में 30 लाख रुपए का आवासीय फ्लैट, दादरी में 10.50 लाख रुपए का एक आवासीय भूखंड और बैंक में जमा 7.06 लाख रुपए शामिल हैं. ईडी ने बताया कि राजीव नयन मिश्रा व सुभाष प्रकाश की दो कार को भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 15.34 लाख रुपए है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इसी वर्ष 17 व 18 फरवरी को आयोजित हुई थी. दोनों दिन की दूसरी पाली का पेपर लीक होने के बाद 24 फरवरी को योगी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी. पेपर लीक करने के मामले में STF मास्टरमाइंड रवि अत्री, राजीव नयन मिश्रा समेत दो दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर चुकी है।

बता दें कि बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजीव नयन मिश्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. राजीव नयन पर प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने और कौशांबी में मुकदमा दर्ज है. हालांकि इसी मामले में कौशांबी पुलिस द्वारा गैंगस्टर के तहत कार्रवाई किए जाने के कारण राजीव नयन फिलहाल जेल में है.

11 फरवरी को हुई आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में लोक सेवा आयोग के सचिव ने 2 मार्च को प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में अशोक कुमार व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. विवेचना के दौरान पता चला कि इस मामले का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा है. वह यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में भी आरोपी है. उसके खिलाफ मेरठ-नोएडा आदि में भी मुकदमे दर्ज हैं.

इन्हीं मुकदमों के आधार पर हाल ही में कौशांबी पुलिस ने राजीव नयन सहित 23 आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की. फिलहाल पेपर लीक मामले में जमानत मिल जाने के बाद भी गैंगस्टर में निरुद्ध होने के कारण अभी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएगा.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में RO/ARO पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को दी जमानत - RO ARO Paper Leak Accused gets Bail

लखनऊ : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइंड के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा की एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अटैच कर ली है. राजीव नयन मिश्रा फिलहाल जेल में बंद है.

प्रवर्तन निदेशालय ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-ARO परीक्षा लीक मामले में मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा व सुबोध प्रकाश की 1.02 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है.

ईडी की लखनऊ जोनल टीम ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत की है. जिस संपत्ति को एजेंसी ने जब्त की है, उसमें मध्यप्रदेश के भोपाल में घर खरीदने के लिए दिए गए 39.36 लाख रुपए, ग्रेटर नोएडा, (यूपी) में 30 लाख रुपए का आवासीय फ्लैट, दादरी में 10.50 लाख रुपए का एक आवासीय भूखंड और बैंक में जमा 7.06 लाख रुपए शामिल हैं. ईडी ने बताया कि राजीव नयन मिश्रा व सुभाष प्रकाश की दो कार को भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 15.34 लाख रुपए है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इसी वर्ष 17 व 18 फरवरी को आयोजित हुई थी. दोनों दिन की दूसरी पाली का पेपर लीक होने के बाद 24 फरवरी को योगी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी. पेपर लीक करने के मामले में STF मास्टरमाइंड रवि अत्री, राजीव नयन मिश्रा समेत दो दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर चुकी है।

बता दें कि बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजीव नयन मिश्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. राजीव नयन पर प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने और कौशांबी में मुकदमा दर्ज है. हालांकि इसी मामले में कौशांबी पुलिस द्वारा गैंगस्टर के तहत कार्रवाई किए जाने के कारण राजीव नयन फिलहाल जेल में है.

11 फरवरी को हुई आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में लोक सेवा आयोग के सचिव ने 2 मार्च को प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में अशोक कुमार व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. विवेचना के दौरान पता चला कि इस मामले का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा है. वह यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में भी आरोपी है. उसके खिलाफ मेरठ-नोएडा आदि में भी मुकदमे दर्ज हैं.

इन्हीं मुकदमों के आधार पर हाल ही में कौशांबी पुलिस ने राजीव नयन सहित 23 आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की. फिलहाल पेपर लीक मामले में जमानत मिल जाने के बाद भी गैंगस्टर में निरुद्ध होने के कारण अभी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएगा.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में RO/ARO पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को दी जमानत - RO ARO Paper Leak Accused gets Bail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.