ETV Bharat / state

यूपी में आज से पर्यटन सत्र शुरू: दुधवा टाइगर रिजर्व का शुल्क नहीं बढ़ा, मंगलवार को भी खुला रहेगा, योगी सरकार ने खत्म की छुट्टी

Eco tourism season: योगी आदिनाथ ने दुधवा टाइगर रिजर्व में मंगलवार को होने वाली छुट्टी खत्म कर दी है.अब पर्यटक यहां सातों दिन घूम सकेंगे

Etv Bharat
यूपी में ईको पर्यटन सत्र शुरु (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ ने पर्यटकों की सहूलियत को देखते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व में मंगलवार को होने वाली छुट्टी खत्म कर दी है. अब पर्यटक यहां सातों दिन घूम सकेंगे. पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर नेचर गाइड भी तैनात किए गए हैं. योगी सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाओं व सुरक्षित वातावरण के कारण ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन दुधवा टाइगर रिजर्व, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व व रानीपुर टाइगर रिजर्व में साल दर साल पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है.

ईको पर्यटन सत्र आज से शुरू हो गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सत्र 2024-25 में लखीमपुर के दक्षिणी खीरी वन प्रभाग में महेशपुर (मोहम्मदी) ईको टूरिज्म व बफर प्रभाग में भीरा पर्यटन सर्किट का भी शुभारंभ किया जाएगा. योगी सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना कतर्नियाघाट से बुधवार को पर्यटन सत्र का शुभारंभ करेंगे.

शुल्क नहीं, सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी: वन, पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए यूपी में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष पर्यटन शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा, लेकिन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. वन मंत्री ने बताया कि दुधवा में मंगलवार को होने वाला साप्ताहिक अवकाश भी समाप्त कर दिया गया है. इससे सातों दिन यहां प्रकृति का आनंद उठा सकेंगे. पर्यटकों के लिए 30 आतिथ्य कार्यकर्ता (हॉस्पिटैलिटी स्टॉफ) को प्रशिक्षित किया गया है. इन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के माध्यम से हाउसकीपिंग व कुकिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है. ईको टूरिज्म बोर्ड की सहायता से दुधवा, कतर्नियाघाट, पीलीभीत व रानीपुर में नेचर गाइड का प्रशिक्षण भी कराया गया है. इन्हें द नेचर स्कूल बेंगलुरु के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया है.

इसे भी पढ़े-यूपी में कब से खुलने जा रहे नेशनल पार्क और रिजर्व, जानिए 9 दिन पहले क्यों शुरू हो रहा टूरिज्म

सभी ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन पर आयोजित होंगे कार्यक्रम: प्रदेश के सभी ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. दुधवा, पीलीभीत, अमानगढ़ व रानीपुर टाइगर रिजर्व, कतर्नियाघाट, वन्य जीव बिहार, सोहेलवा वन्य जीव विहार, कैमूर वन्य जीव विहार, शहीद चंद्रशेखर आजाद पक्षी विहार नवाबगंज, सांडी पक्षी विहार हरदोई, लाख पक्षी विहार कन्नौज, महावीर स्वामी वन्य जीव विहार ललितपुर, चंद्रप्रभाग वन्य जीव विहार चंदौली, ओखला पक्षी विहार गौतमबुद्धनगर, रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर फिरोजाबाद में भी आयोजन होगा.

यूपी के टाइगर रिजर्वसाल दर साल बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
दुधवा

2022-23

2023-24

41,815 भारतीय

64401 भारतीय

137 विदेशी

352 विदेशी

कुल- 41952

कुल 64753

पीलीभीत

2022-23

2023-24

23,525 भारतीय

54378 भारतीय

54 विदेशी

189 विदेशी

कुल- 23579

कुल- 54567

अमानगढ़

2022-23

2023-24

3066 भारतीय

4090 भारतीय

3 विदेशी कुल 3069
रानीपुर

2022-23

2023-24

4180 भारतीय

13743 भारतीय

ये भी पढ़ेंः यूपी सरकार अब अपनी पसंद का चुन सकेगी DGP; कैबिनेट ने नियमावली को दी मंजूरी, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ ने पर्यटकों की सहूलियत को देखते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व में मंगलवार को होने वाली छुट्टी खत्म कर दी है. अब पर्यटक यहां सातों दिन घूम सकेंगे. पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर नेचर गाइड भी तैनात किए गए हैं. योगी सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाओं व सुरक्षित वातावरण के कारण ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन दुधवा टाइगर रिजर्व, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व व रानीपुर टाइगर रिजर्व में साल दर साल पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है.

ईको पर्यटन सत्र आज से शुरू हो गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सत्र 2024-25 में लखीमपुर के दक्षिणी खीरी वन प्रभाग में महेशपुर (मोहम्मदी) ईको टूरिज्म व बफर प्रभाग में भीरा पर्यटन सर्किट का भी शुभारंभ किया जाएगा. योगी सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना कतर्नियाघाट से बुधवार को पर्यटन सत्र का शुभारंभ करेंगे.

शुल्क नहीं, सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी: वन, पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए यूपी में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष पर्यटन शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा, लेकिन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. वन मंत्री ने बताया कि दुधवा में मंगलवार को होने वाला साप्ताहिक अवकाश भी समाप्त कर दिया गया है. इससे सातों दिन यहां प्रकृति का आनंद उठा सकेंगे. पर्यटकों के लिए 30 आतिथ्य कार्यकर्ता (हॉस्पिटैलिटी स्टॉफ) को प्रशिक्षित किया गया है. इन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के माध्यम से हाउसकीपिंग व कुकिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है. ईको टूरिज्म बोर्ड की सहायता से दुधवा, कतर्नियाघाट, पीलीभीत व रानीपुर में नेचर गाइड का प्रशिक्षण भी कराया गया है. इन्हें द नेचर स्कूल बेंगलुरु के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया है.

इसे भी पढ़े-यूपी में कब से खुलने जा रहे नेशनल पार्क और रिजर्व, जानिए 9 दिन पहले क्यों शुरू हो रहा टूरिज्म

सभी ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन पर आयोजित होंगे कार्यक्रम: प्रदेश के सभी ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. दुधवा, पीलीभीत, अमानगढ़ व रानीपुर टाइगर रिजर्व, कतर्नियाघाट, वन्य जीव बिहार, सोहेलवा वन्य जीव विहार, कैमूर वन्य जीव विहार, शहीद चंद्रशेखर आजाद पक्षी विहार नवाबगंज, सांडी पक्षी विहार हरदोई, लाख पक्षी विहार कन्नौज, महावीर स्वामी वन्य जीव विहार ललितपुर, चंद्रप्रभाग वन्य जीव विहार चंदौली, ओखला पक्षी विहार गौतमबुद्धनगर, रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर फिरोजाबाद में भी आयोजन होगा.

यूपी के टाइगर रिजर्वसाल दर साल बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
दुधवा

2022-23

2023-24

41,815 भारतीय

64401 भारतीय

137 विदेशी

352 विदेशी

कुल- 41952

कुल 64753

पीलीभीत

2022-23

2023-24

23,525 भारतीय

54378 भारतीय

54 विदेशी

189 विदेशी

कुल- 23579

कुल- 54567

अमानगढ़

2022-23

2023-24

3066 भारतीय

4090 भारतीय

3 विदेशी कुल 3069
रानीपुर

2022-23

2023-24

4180 भारतीय

13743 भारतीय

ये भी पढ़ेंः यूपी सरकार अब अपनी पसंद का चुन सकेगी DGP; कैबिनेट ने नियमावली को दी मंजूरी, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.