नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इस बार भाजपा से हर्ष मल्होत्रा चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नामांकन किया, जिसमें उनके हलफनामे में संपत्ति सहित कई अन्य बातों का खुलासा हुआ. हलफनामे में यह बात सामने आई है कि उनके पास 3,75,00,000 की संपत्ति है. वहीं उनकी आमदनी का स्त्रोत प्रिंटिंग प्रेस व्यवसाय है. उनका पूरा नाम हर्ष दीप मल्होत्रा है.
उनके हलफनामे में सबसे अहम जानकारी यह है कि वर्षों से राजनीति में होने के बावजूद, उनपर कोई मुकदमा नहीं है. उन्होंने शपथ पत्र में अपने पास नकद राशि के रूप में 48,700 रुपये होने की जानकारी दी है. इसके अलावा उनके तीन बैंक खातों में कुल 40,22,0031 रुपये जमा हैं. वहीं 44 लाख रुपये का निवेश उन्होंने बॉन्ड, शेयर और अपनी दो फर्म दो फर्म दीप एंटरप्राइजेज व दीप हेल्थ केयर में कर रखा है.
यह भी पढ़ें-भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चांदोलिया ने किया नामांकन, पत्नी, बेटा-बहू, पोते सब हैं लखपति
इसके अलावा उनके पास 6,38,755 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 2,75,00,000 रुपये की अचल संपत्ति है. साथ ही उनके ऊपर किसी बैंक का कोई लोन नहीं है. हर्ष मल्होत्रा ने वर्ष 1984 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से स्नातक और डीयू से ही लॉ की डिग्री प्राप्त की है. वह पूर्वी दिल्ली नगर निगम में वर्ष 2015 से 2016 तक महापौर भी रह चुके हैं. साथ ही शिक्षा समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि भाजपा के खेमे से बांसुरी स्वराज और योगेंद्र चंदोलिया और नामांकन कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें-नई दिल्ली से BJP प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने चुनावी हलफनामे में दिया संपत्ति का ब्यौरा