ETV Bharat / state

होली पर घर आना है तो जल्द करा लें बुकिंग, बिहार के लिए 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे का फैसला - holi special train

Holi Special Trains: होली पर घर आने वाले परदेसियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पूर्व मध्य रेलवे ने होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है ताकि सभी आसानी से अपने घर पहुंच कर परिवार के साथ त्योहार मना सके.

होली स्पेशल ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 10:51 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 2:37 PM IST

पटना: होली में घर लौटने के लिए होड़ लगी हुई है. लंबी दूरी कि ट्रेनें भर-भर कर आ रही है. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से 13 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि होली में भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

13 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन: वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली को लेकर हर साल स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जाती है. ट्रेनों में भीड़ की स्थिति पर नजर बनाए रहते हैं और इसी को लेकर लगातार ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. पूर्व में 51 जोड़ी ट्रेन की घोषणा के साथ अब कुल 64 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चल रही है.

इन ट्रेनों को मिली हरी झंडी: गाड़ी सं. 05293, 05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-जबलपुर-नागपुर के रास्ते), गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 19 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को 13.00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल सिकंदराबाद से 21 मार्च से 04 अप्रैल तक प्रत्येक गुरूवार को 10.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

सहरसा-सरहिंद एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी सं. 05565, 05566 सहरसा-सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद के रास्ते) - गाड़ी सं. 05565 सहरसा-सरहिंद एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 21 एवं 28 मार्च (गुरूवार) को 19.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी .गाड़ी सं. 05566 सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल सरहिंद से 23 एवं 30 मार्च (शनिवार) को 02.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.

विशाखपट्टणम-पटना एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी सं. 08517, 08518 विशाखपट्टणम-पटना-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल (मोकामा-झाझा-आसनसोल-आद्रा-भुवनेश्वर के रास्ते) - गाड़ी सं. 08517 विशाखपट्टणम-पटना एक्सप्रेस स्पेशल विशाखपट्टणम से 20 एवं 27 मार्च, 2024 (बुधवार) को 09.25 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 09.35 बजे पटना पहुंचेगी . गाड़ी सं. 08518 पटना-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 21 एवं 28 मार्च (गुरूवार) को 13.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 14.30 बजे विशाखपट्टणम पहुंचेगी.

पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी सं. 08477, 08478 पुरी-पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल (मोकामा-झाझा- आसनसोल-आद्रा-भुवनेश्वर के रास्ते) - गाड़ी सं. 08477 पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल पुरी से 25 मार्च, (सोमवार) को 16.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 10.00 बजे पटना पहुंचेगी. गाड़ी सं. 08478 पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 19 एवं 26 मार्च (मंगलवार) को 13.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 08.30 बजे पुरी पहुंचेगी.

तिनसुकिया-जयनगर स्पेशल: गाड़ी सं. 05974, 05973 न्यू तिनसुकिया-जयनगर-न्यु तिनसुकिया होली स्पेशल (मधुबनी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) - गाड़ी सं. 05974 न्यू तिनसुकिया-जयनगर होली स्पेशल न्यू तिनसुकिया से 19 एवं 26 मार्च, 2024 (मंगलवार) को 05.00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 09.30 बजे जयनगर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05973 जयनगर-न्यु तिनसुकिया होली स्पेशल जयनगर से 20 एवं 27 मार्च (बुधवार) को 12.10 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी.

कोलकाता-जयनगर स्पेशल: गाड़ी सं. 03185, 03186 कोलकाता-जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल (दरभंगा- समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते) - गाड़ी सं. 03185 कोलकाता- जयनगर होली स्पेशल कोलकाता से 22 मार्च, (शुक्रवार) को 23.55 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 14.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 03186 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल जयनगर से 23 मार्च (शनिवार) को 15.25 बजे प्रस्थान कर रविवार को 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

सियालदह-गया होली स्पेशल: गाड़ी सं. 03133, 03134 सियालदह-गया-सियालदह होली स्पेशल (भागलपुर-जमालपुर -किउल-नवादा के रास्ते) - गाड़ी सं. 03133 सियालदह-गया होली स्पेशल सियालदह से 24 मार्च(रविवार) को 21.15 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 14.00 बजे गया पहुंचेगी .गाड़ी सं. 03134 गया-सियालदह होली स्पेशल गया से 25 मार्च (सोमवार) को 17.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 10.55 बजे सियालदह पहुंचेगी.

डा.अम्बेडकरनगर-पटना होली स्पेशल: गाड़ी सं. 09343, 09344 डा.अम्बेडकरनगर-पटना-डा.अम्बेडकरनगर (इंदौर) होली स्पेशल (प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा के रास्ते) - गाड़ी सं. 09343 डा.अम्बेडकरनगर-पटना होली स्पेशल डा.अम्बेडकरनगर से 22 एवं 29 मार्च तथा 05, 12 अप्रैल (शुक्रवार) को 04.05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी .गाड़ी सं. 09344 पटना-डा.अम्बेडकरनगर होली स्पेशल पटना से 23 एवं 30 मार्च तथा 06, 13 अप्रैल, (शनिवार) को 06.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 07.00 बजे डा.अम्बेडकरनगर पहुंचेगी.

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनें: गाड़ी संख्या 05978, 05777, 05778, 05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल (हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते), गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल डिब्रूगढ़ से दिनांक 21 एवं 28 मार्च, (गुरूवार) को 19.25 बजे खुलकर शनिवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दिनांक 23 एवं 30 मार्च, (शनिवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 05.00 न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल: गाड़ी सं. 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, (सोमवार) को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी .गाड़ी सं. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल गोरखपुर से 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, (मंगलवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.00 बजे हाजीपुर रूकते हुए गुरूवार को 01.10 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

कटिहार-रांची होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05762, 05761 कटिहार-रांची-कटिहार होली स्पेशल (मालदा टाउन-आसनसोल-धनबाद-बोकारो के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची होली स्पेशल ट्रेन कटिहार से दिनांक 21 एवं 28 मार्च, (गुरूवार) को 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी सं. 05761 रांची-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन रांची से दिनांक 22 एवं 29 मार्च, (शुक्रवार) को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे कटिहार पहुंचेगी.

न्यू जलपाईगुड़ी-आसनसोल होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05764, 05763 न्यू जलपाईगुड़ी-आसनसोल-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल (कटिहार-बेगुसराय-किउल-झाझा के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05764 न्यू जलपाईगुड़ी- आसनसोल होली स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दिनांक 22 एवं 29 मार्च, (शुक्रवार) को 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 05763 आसनसोल-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल ट्रेन आसनसोल से दिनांक 23 एवं 30 मार्च, (शनिवार) को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे न्यू जलपाईगुडी पहुंचेगी.

सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल: गाड़ी सं. 03131, 03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल (झाझा-पटना- पाटलिपुत्र-छपरा-सिवान के रास्ते) - गाड़ी सं. 03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल सियालदह से 22 मार्च (शुक्रवार) को 18.15 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.25 बजे पटना रूकते हुए 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल गोरखपुर से 23 मार्च (शनिवार) को 11.30 बजे प्रस्थान कर 19.55 बजे पटना रूकते हुए रविवार को 06.25 बजे सियालदह पहुंचेगी.

वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल: गाड़ी सं. 09011, 09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल (डीडीयू- पटना-किउल-भागलपुर के रास्ते), गाड़ी सं. 09011 वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल वलसाड से 21 एवं 28 मार्च (गुरूवार) को 22.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.40 बजे पटना रूकते हुए 09.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी .गाड़ी सं. 09012 मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल मालदा टाउन से 24 एवं 31 मार्च (रविवार) को 09.30 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 01.45 बजे वलसाड पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: होली में आना है घर तो इन ट्रेनों में कराएं अपनी बुकिंग, रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

पटना: होली में घर लौटने के लिए होड़ लगी हुई है. लंबी दूरी कि ट्रेनें भर-भर कर आ रही है. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से 13 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि होली में भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

13 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन: वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली को लेकर हर साल स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जाती है. ट्रेनों में भीड़ की स्थिति पर नजर बनाए रहते हैं और इसी को लेकर लगातार ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. पूर्व में 51 जोड़ी ट्रेन की घोषणा के साथ अब कुल 64 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चल रही है.

इन ट्रेनों को मिली हरी झंडी: गाड़ी सं. 05293, 05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-जबलपुर-नागपुर के रास्ते), गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 19 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को 13.00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल सिकंदराबाद से 21 मार्च से 04 अप्रैल तक प्रत्येक गुरूवार को 10.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

सहरसा-सरहिंद एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी सं. 05565, 05566 सहरसा-सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद के रास्ते) - गाड़ी सं. 05565 सहरसा-सरहिंद एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 21 एवं 28 मार्च (गुरूवार) को 19.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी .गाड़ी सं. 05566 सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल सरहिंद से 23 एवं 30 मार्च (शनिवार) को 02.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.

विशाखपट्टणम-पटना एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी सं. 08517, 08518 विशाखपट्टणम-पटना-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल (मोकामा-झाझा-आसनसोल-आद्रा-भुवनेश्वर के रास्ते) - गाड़ी सं. 08517 विशाखपट्टणम-पटना एक्सप्रेस स्पेशल विशाखपट्टणम से 20 एवं 27 मार्च, 2024 (बुधवार) को 09.25 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 09.35 बजे पटना पहुंचेगी . गाड़ी सं. 08518 पटना-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 21 एवं 28 मार्च (गुरूवार) को 13.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 14.30 बजे विशाखपट्टणम पहुंचेगी.

पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी सं. 08477, 08478 पुरी-पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल (मोकामा-झाझा- आसनसोल-आद्रा-भुवनेश्वर के रास्ते) - गाड़ी सं. 08477 पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल पुरी से 25 मार्च, (सोमवार) को 16.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 10.00 बजे पटना पहुंचेगी. गाड़ी सं. 08478 पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 19 एवं 26 मार्च (मंगलवार) को 13.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 08.30 बजे पुरी पहुंचेगी.

तिनसुकिया-जयनगर स्पेशल: गाड़ी सं. 05974, 05973 न्यू तिनसुकिया-जयनगर-न्यु तिनसुकिया होली स्पेशल (मधुबनी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) - गाड़ी सं. 05974 न्यू तिनसुकिया-जयनगर होली स्पेशल न्यू तिनसुकिया से 19 एवं 26 मार्च, 2024 (मंगलवार) को 05.00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 09.30 बजे जयनगर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05973 जयनगर-न्यु तिनसुकिया होली स्पेशल जयनगर से 20 एवं 27 मार्च (बुधवार) को 12.10 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी.

कोलकाता-जयनगर स्पेशल: गाड़ी सं. 03185, 03186 कोलकाता-जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल (दरभंगा- समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते) - गाड़ी सं. 03185 कोलकाता- जयनगर होली स्पेशल कोलकाता से 22 मार्च, (शुक्रवार) को 23.55 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 14.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 03186 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल जयनगर से 23 मार्च (शनिवार) को 15.25 बजे प्रस्थान कर रविवार को 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

सियालदह-गया होली स्पेशल: गाड़ी सं. 03133, 03134 सियालदह-गया-सियालदह होली स्पेशल (भागलपुर-जमालपुर -किउल-नवादा के रास्ते) - गाड़ी सं. 03133 सियालदह-गया होली स्पेशल सियालदह से 24 मार्च(रविवार) को 21.15 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 14.00 बजे गया पहुंचेगी .गाड़ी सं. 03134 गया-सियालदह होली स्पेशल गया से 25 मार्च (सोमवार) को 17.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 10.55 बजे सियालदह पहुंचेगी.

डा.अम्बेडकरनगर-पटना होली स्पेशल: गाड़ी सं. 09343, 09344 डा.अम्बेडकरनगर-पटना-डा.अम्बेडकरनगर (इंदौर) होली स्पेशल (प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा के रास्ते) - गाड़ी सं. 09343 डा.अम्बेडकरनगर-पटना होली स्पेशल डा.अम्बेडकरनगर से 22 एवं 29 मार्च तथा 05, 12 अप्रैल (शुक्रवार) को 04.05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी .गाड़ी सं. 09344 पटना-डा.अम्बेडकरनगर होली स्पेशल पटना से 23 एवं 30 मार्च तथा 06, 13 अप्रैल, (शनिवार) को 06.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 07.00 बजे डा.अम्बेडकरनगर पहुंचेगी.

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनें: गाड़ी संख्या 05978, 05777, 05778, 05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल (हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते), गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल डिब्रूगढ़ से दिनांक 21 एवं 28 मार्च, (गुरूवार) को 19.25 बजे खुलकर शनिवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दिनांक 23 एवं 30 मार्च, (शनिवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 05.00 न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल: गाड़ी सं. 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, (सोमवार) को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी .गाड़ी सं. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल गोरखपुर से 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, (मंगलवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.00 बजे हाजीपुर रूकते हुए गुरूवार को 01.10 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

कटिहार-रांची होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05762, 05761 कटिहार-रांची-कटिहार होली स्पेशल (मालदा टाउन-आसनसोल-धनबाद-बोकारो के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची होली स्पेशल ट्रेन कटिहार से दिनांक 21 एवं 28 मार्च, (गुरूवार) को 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी सं. 05761 रांची-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन रांची से दिनांक 22 एवं 29 मार्च, (शुक्रवार) को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे कटिहार पहुंचेगी.

न्यू जलपाईगुड़ी-आसनसोल होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05764, 05763 न्यू जलपाईगुड़ी-आसनसोल-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल (कटिहार-बेगुसराय-किउल-झाझा के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05764 न्यू जलपाईगुड़ी- आसनसोल होली स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दिनांक 22 एवं 29 मार्च, (शुक्रवार) को 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 05763 आसनसोल-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल ट्रेन आसनसोल से दिनांक 23 एवं 30 मार्च, (शनिवार) को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे न्यू जलपाईगुडी पहुंचेगी.

सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल: गाड़ी सं. 03131, 03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल (झाझा-पटना- पाटलिपुत्र-छपरा-सिवान के रास्ते) - गाड़ी सं. 03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल सियालदह से 22 मार्च (शुक्रवार) को 18.15 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.25 बजे पटना रूकते हुए 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल गोरखपुर से 23 मार्च (शनिवार) को 11.30 बजे प्रस्थान कर 19.55 बजे पटना रूकते हुए रविवार को 06.25 बजे सियालदह पहुंचेगी.

वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल: गाड़ी सं. 09011, 09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल (डीडीयू- पटना-किउल-भागलपुर के रास्ते), गाड़ी सं. 09011 वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल वलसाड से 21 एवं 28 मार्च (गुरूवार) को 22.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.40 बजे पटना रूकते हुए 09.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी .गाड़ी सं. 09012 मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल मालदा टाउन से 24 एवं 31 मार्च (रविवार) को 09.30 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 01.45 बजे वलसाड पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: होली में आना है घर तो इन ट्रेनों में कराएं अपनी बुकिंग, रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

Last Updated : Mar 19, 2024, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.