ETV Bharat / state

वाराणसी में युवक की हत्या; सिर पर बीयर की बोतल से किया वार, अस्पताल में मौत - Murder in Varanasi

Murder with Beer Bottle: शक्कर तालाब निवासी आरिफ ई-रिक्शा चलाता है. उसके साथ ही उसका भाई साबिर भी रहता था. दोनों ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा कर रहे थे. वहीं आरिफ ने बताया कि मंगलवार रात बकरियाकुंड में साबिर का किसी से विवाद हुआ था. उसने बीयर की बोतल से साबिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.

Etv Bharat
वाराणसी में युवक की हत्या (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 6:28 PM IST

वाराणसी: Murder with Beer Bottle: कमिश्नरेट वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत बकरियाकुंड क्षेत्र में मंगलवार रात कुछ युवकों ने विवाद के बाद ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. उसे मारने पीटने के बाद बीयर की बोतल से उस पर वार कर दिया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

घायल साबिर को आसपास के लोगों की मदद से ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद साबिर को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंचे जैतपुरा थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की. फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं. पोस्टमार्टम के लिए शव को ट्रॉमा सेंटर की मोर्चरी में रखवाया गया है.

शक्कर तालाब निवासी आरिफ ई-रिक्शा चलाता है. उसके साथ ही उसका भाई साबिर भी रहता था. दोनों ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा कर रहे थे. वहीं आरिफ ने बताया कि मंगलवार रात बकरियाकुंड में साबिर का किसी से विवाद हुआ था. उसने बीयर की बोतल से साबिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.

वहीं, पेट में वार की वजह से साबिर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लहूलुहान साबिर को लोगों की मदद से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा है.

जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को ट्रॉमा सेंटर की मोर्चरी में रखवाया गया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर कलेक्ट्रेट में ग्रामीण ने किया आत्मदाह का प्रयास, पैसे लेकर बिजली कनेक्शन नहीं देने का लगाया आरोप

वाराणसी: Murder with Beer Bottle: कमिश्नरेट वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत बकरियाकुंड क्षेत्र में मंगलवार रात कुछ युवकों ने विवाद के बाद ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. उसे मारने पीटने के बाद बीयर की बोतल से उस पर वार कर दिया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

घायल साबिर को आसपास के लोगों की मदद से ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद साबिर को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंचे जैतपुरा थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की. फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं. पोस्टमार्टम के लिए शव को ट्रॉमा सेंटर की मोर्चरी में रखवाया गया है.

शक्कर तालाब निवासी आरिफ ई-रिक्शा चलाता है. उसके साथ ही उसका भाई साबिर भी रहता था. दोनों ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा कर रहे थे. वहीं आरिफ ने बताया कि मंगलवार रात बकरियाकुंड में साबिर का किसी से विवाद हुआ था. उसने बीयर की बोतल से साबिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.

वहीं, पेट में वार की वजह से साबिर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लहूलुहान साबिर को लोगों की मदद से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा है.

जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को ट्रॉमा सेंटर की मोर्चरी में रखवाया गया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर कलेक्ट्रेट में ग्रामीण ने किया आत्मदाह का प्रयास, पैसे लेकर बिजली कनेक्शन नहीं देने का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.