संभल : जिले के सदर कोतवाली इलाके से बड़ा मामला सामने आया है. दो लाख रुपए की फिरौती के लिए नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया. किडनैप करने के बाद अपहरणकर्ता फिरौती की रकम वसूलने के बाद बच्चे को सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गया, हालांकि बच्चा सकुशल घर लौट आया है. अब परिजनों ने इस मामले में कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.
पूरा मामला, सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला बेगम सराय का है. जहां के रहने वाले ओम प्रकाश सैनी का बेटा हर्षित सैनी (14) बीते मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के निकट मोमोज लेने के लिए पहुंचा था. परिजनों के मुताबिक, इस दौरान एक ई रिक्शा चालक ने हर्षित सैनी को बहाने से अपने पास बुलाया और नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका किडनैप कर लिया और अपने साथ ले गया. परिजनों के मुताबिक, रात करीब 12:00 बजे अपहरणकर्ता का उनके पास फोन आया और दो लाख रुपए की फिरौती की मांग की. यही नहीं पैसे न देने और पुलिस में शिकायत करने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी. इस पर परिजन घबरा गए और बुधवार सुबह अपहरणकर्ता के बताए स्थान कुष्ठ आश्रम के पीछे जंगल में डेढ़ लाख रुपए से भरा थैला छोड़ आए.
परिजनों ने बताया कि इसके बाद अपहरणकर्ता ने बच्चे को 1 घंटे बाद सदर कोतवाली इलाके के चंदौसी मार्ग स्थित फतेहपुर भवानीपुर के पास छोड़ने की बात कही. जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को वहां से बरामद किया. बच्चे को लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है. बच्चे ने बताया कि अपहरण करने वाले शख्स को वह नहीं जानता, लेकिन चेहरे से पहचानने का दावा किया है.
इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : उधार लिए पैसों से बचाने के लिए रची थी सगे भाई के अपहरण की झूठी कहानी - False story of kidnapping
यह भी पढ़ें : पुलिस लॉकअप से फरार अपहरण के आरोपी ने की जान देने की कोशिश, भर्ती