नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. साथ ही पूरा शरीर खून से सना हुआ है. शव देखने से यह प्रतीत हो रहा कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई है.
कचरे के ढेर में मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार, घटना रहुई थाना क्षेत्र पितौंजीया गांव के समीप की है. जहां एक अर्धनिर्मित मकान के कचरे के ढेर में मिला है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज जांच में जुट चुकी है.
किश्त पर ई रिक्शा खरीदा था: घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई चंद्रशेखर पासवान ने बताया कि 10 दिन पूर्व मृतक किश्त पर ई रिक्शा खरीदा था. उसी से परिवार का जीविकोपार्जन चलाया करता था. कल सुबह घर से रिक्शा लेकर चलाने निकला था, लेकिन वह नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि वह किसी को ई रिक्शा रिज़र्व कर ले गया था. ऐसे में गुरुवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए गांव के चौकीदार पर मृतक का फोटो आया तो उसकी पहचान हुई. जिसके बाद परिवार के लोगों ने रहुई थाना जाकर मृतक का पहचान की.
मृतक की हुई पहचान: मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव निवासी सिया पासवान के 22 वर्षीय पुत्र रंजय पासवान के तौर पर हुई है. पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. वहीं, घटना के संबंध में रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि, ''प्रथम दृष्टया युवक की हत्या हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से तफ़्तीश कर रही है.''
इसे भी पढ़े- पानी भरे गड्ढे में मिले लापता बालक-बालिका के शव, परिजन ने जतायी हत्या की आशंका - dead bodies found in Supaul