कानपुर: उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की ओर से जनवरी में पहली बार ई-मार्केट प्लेस पोर्टल को लांच किया जाएगा. मेक इन यूपी को गति देने के मकसद से लांच होने वाले इस पोर्टल से सूबे की 50 हजार से अधिक औद्योगिक ईकाइयों को सीधा फायदा मिलेगा. साथ ही 155 औद्योगिक क्षेत्रों में इसे एक साथ लांच करने की योजना भी बनाई गई है.
यूपीसीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने बताया ई-मार्केट प्लेस प्लेटफार्म प्रदेश के उद्योगों के बीच सीधे बिजनेस टू बिजनेस लेन-देन प्रणाली को बहुत आसान बनाएगा. इसकी लांचिंग के बाद अब यूपी के कारोबारियों को अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए बाहरी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. स्थानीय स्रोतों को बढ़ावा देने और लॉजिस्टिक लागत को कम करने से यह ई-मार्केट प्लेस सूबे की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा.
यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि, इस पोर्टल के लांच होने से लॉजिस्टिक व वेयरहाउस की लागत में काफी कमी आएगी. जिससे सूबे के उद्योगों को सालाना 20 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी. इसके साथ-साथ जीएसटी में भी 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है. यह पहल उद्योगों के बीच आपसी व्यापार को एक लंबे समय से चली आ रही समस्या को पूरी तरह से दूर कर देगी. अब यूपी के कारोबारी अपने उत्पादों के लिए कच्चा माल भी यूपी से ले सकेंगे. साथ ही अपने उत्पादों को यूपी के अंदर ही बेच सकेंगे. एकल डिजीटल प्लेटफार्म होने से कारोबारियों की समस्याओं का समाधान भी एक क्लिक पर हो सकेगा.