कुचामनसिटी. सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाले गेंहू के लिए राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आदेश जारी कर पात्र परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी किए जाने के निर्देश सभी राशन डीलरों को दिए गए हैं. इसके तहत हर पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को राशन डीलर के यहां जाना होगा व पॉश मशीन पर अपनी फिंगर लगाकर केवाईसी करानी होगी.
राशन डीलर रफीक ने बताया कि प्रक्रिया के तहत सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है छोटे बच्चों की केवाईसी करने में. बड़ों की तो आसानी से फिंगर से ईकेवाईसी हो रही है, लेकिन छोटे बच्चों, यहां तक की युवाओं की भी केवाईसी फिंगर लगाने पर नहीं हो पा रही है. इसको लेकर अनेक बार डीलर के यहां जिद बहस भी हो जाती है. ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं, जिनमें एक ही बच्चे की अलग-अलग समय प्रयास करने पर भी केवाईसी अपडेट नहीं हो पा रही है.
राशन मिलने में होगी परेशानी: जानकारी के अनुसार यदि परिवार में से एक भी सदस्य की केवाईसी अपडेट होने से रह जाती है, तो पूरे परिवार को मिलने वाले राशन में परेशानी हो सकती है. हालांकि इसको लेकर विभाग के अधिकारी भी अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि परिवार के एक सदस्य की केवाईसी बाकी रहने पर परिवार को मिलने वाले राशन पर क्या प्रभाव पड़ेगा. दूसरी समस्या उन परिवारों के सामने भी है जिनका कोई सदस्य जॉब या अन्य कारण से विदेश चले गए हैं. अब तक ऐसे परिवारों को राशन मिल रहा था, लेकिन अब बाहर गए सदस्य की केवाईसी तुरंत नहीं होने के चलते राशन मिलेगा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं किया गया है.
फिंगर से केवाईसी नहीं होने की दशा में विभाग द्वारा राशन डीलरों को पोश मशीन के साथ ही आइरिश मशीन भी दी गई है. जिसमें आंखों की पुतलियों से केवाईसी की जा सकती है, लेकिन यहां समस्या ये है कि अनेक डीलर बुजुर्ग व कम पढ़े हैं, जिनको आइरिश मशीन चलाना ही नहीं आता. साथ ही डीलरों का ये भी कहना है कि उन्हें आइरिश मशीन तो दी गई है, लेकिन इसकी संचालन प्रक्रिया नहीं बताई गई है.
डीएसओ डीडवाना-कुचामन वीरेन्द्र ने बताया कि केवाईसी किसी भी सदस्य की बाकी रहने पर परिवार को मिलने वाले लाभ पर प्रभाव के बारे में 30 जून के बाद ही पता चल पाएगा. कई सदस्यों की केवाईसी नहीं हो पा रही है. कई लोग कमाने विदेश जाने से भी समस्या आ रही है. जिसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, निर्देशानुसार व्यवस्था की जाएगी. कोऑर्डिनेटर इंस्पेक्टर केवाईसी ओमेन्द्र कुमार ने कहा कि यदि डीलरों को आइरिश मशीन संचालन में परेशानी आ रही है, उसके लिए शीघ्र ही नावां एवं कुचामन में कैंप लगाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. आइरिश मशीन को ऑपरेट करना वैसे बहुत ही सरल है, जिससे फिंगर से केवाईसी में समस्या आने पर आइरिश मशीन से केवाईसी की जा सकती है.