जयपुर: बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित समाज रत्न सम्मान समारोह में राजपूत समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. समारोह में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि हमें सभी समाजों को साथ लेकर आगे चलना चाहिए. किसी को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए. राजपूत समाज हमेशा सबको साथ लेकर चलने वाला समाज है. देश में राजपूत समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हमें बेटे-बेटियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए. बेटियों को भी बेटों के बराबर समान अवसर देना चाहिए.
दीया कुमारी ने कहा कि लोकेंद्र सिंह कालवी की जन्म जयंती के अवसर पर हम सभी लोग एकत्रित हुए हैं. उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए काफी कार्य किए. देश में बहुत बड़ा योगदान हमारे पूर्वजों का रहा है. आज भी हमारा योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. पर्यटन के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान क्षत्रिय समाज का है. इकोनॉमी में समाज का योगदान 12% है. राजपूत समाज हमेशा सबको साथ लेकर चलने वाला समाज है. जब हम अपनी बात रखें, तो ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि हम दूसरे समाजों को पीछे छोड़े. सभी समाजों को साथ लेकर चलना चाहिए.
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजपूताना से राजस्थान बना. 1952 में 160 विधायकों की पूरी विधानसभा थी. उसमें हमारी संख्या 62 थी. अब विधानसभा में हम केवल 20 रह गए हैं. समाज क्यों पिछड़ता जा रहा है. हम सभी लोगों को साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए. लोकेंद्र सिंह कालवी हमारे इतिहास के लिए हमेशा लड़ते रहे. राठौड़ ने पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम जिस पार्टी के साथ हैं, वहां मजबूती के साथ बैठे रहें. हमारा चरित्र आयाराम और गयाराम की भूमिका का नहीं है. बिहार से पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से अपील करते हुए कहा कि जन भावनाओं और क्षत्रिय समाज की भावनाओं के अनुरूप राजेंद्र राठौड़ को उनके सम्मान के अनुरूप प्रतिष्ठा दें.
पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि की तीन बार एमएलए बन गया. समाज में उन लोगों की ही पहचान होगी, जो समाज के लिए काम करेगा. मुकदमा, थाने, जेल तो लड़ाई में नसीब होते हैं, इनसे डरना नहीं चाहिए. जिसका मौका लगे वह चुनाव लड़े. दल या पार्टी की परवाह नहीं करनी चाहिए, जो दल सूट करे या जहां व्यवस्था बने, उसी में चले जाना चाहिए. आज के जमाने में राजनीति बहुत जरूरी है. बिना राजनीति के कोई काम नहीं हो रहे हैं.
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी ने बताया कि राजपूत करणी सेना के जनक स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी की 68वीं जन्म जयंती समारोह में देशभर के 30 जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारी, खेल जगत की हस्तियां, मीडिया, उद्योग, कृषि, फिल्म जगत और सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया. इसके अलावा 150 सरपंच, 25 छात्र प्रतिनिधि और 15 जिला प्रमुख और प्रधान को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी सांसद राव राजेंद्र सिंह, हवामहल से विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने भी शिरकत की.