ETV Bharat / state

साल में दो बार 'पहाड़' चढ़े 'सरकार', गैरसैंण में हो बजट सत्र, कांग्रेस विधायक ने की मांग - कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट

Uttarakhand Budget Session 2024 द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट ने बजट सत्र गैरसैंण में बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा गैरसैंण में बजट सत्र होने से पहाड़ का विकास होगा.

madan singh bisht
मदन सिंह बिष्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 10:27 PM IST

कांग्रेस विधायक ने की गैरसैंण में बजट सत्र आहूत करने की मांग.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड सरकार के इस बार के बजट सत्र को लेकर प्रदेश में सियासत जारी है. ठंड का हवाला लेकर तीन दर्जन से अधिक विधायकों ने बजट सत्र को देहरादून में करने के लिए पत्र लिखकर मांग की है. वहीं कैबिनेट ने भी इसमें हामी भर दी है. लेकिन पर्वतीय क्षेत्र के विधायकों को यह मंजूर नहीं है. वह ठंड को इसका कोई कारण नहीं मानते हैं. पर्वतीय क्षेत्र के विधायकों का कहना है कि बजट सत्र गैरसैंण में आहूत होना चाहिए. गैरसैंण में सरकार की आवाजाही से क्षेत्र की अनेक समस्याओं का समाधान होगा और उस क्षेत्र का विकास होगा. जिसका लाभ वहां के लोगों को भी मिल सकेगा.

अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम में पहुंचे द्वाराहाट के कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने बजट सत्र को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण में साल में एक नहीं बल्कि दो सत्र होने चाहिए. गैरसैंण में सत्र होगा तो पहाड़ में सड़कों की स्थिति सुधरेगी और कनेक्टिविटी सही होने के साथ ही उस क्षेत्र से लगे अनेक गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही क्षेत्र का विकास होगा.

विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस ने ही गैरसैंण में विधान सभा भवन जनभावनाओं और हिमालयी राज्य की अवधारणा के तहत बनाया था. कांग्रेस हमेशा से गैरसैंण के पक्षधर रही है. कांग्रेस गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाना चाहती थी. लेकिन किन्हीं कारणों से वह हो नहीं पाया. उन्होंने कहा बजट सत्र देहरादून की बजाय गैरसैंण में ही आयोजित होना चाहिए. जिस ठंड का हवाला देकर इसे देहरादून में करने की बात की जा रही है, यह कोई उचित कारण नहीं है.

ये भी पढ़ेंः गैरसैंण में सत्र नहीं होने पर बिफरे हरदा, विधायकों की ठंड पर कसा तंज, धामी सरकार को भी घेरा

कांग्रेस विधायक ने की गैरसैंण में बजट सत्र आहूत करने की मांग.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड सरकार के इस बार के बजट सत्र को लेकर प्रदेश में सियासत जारी है. ठंड का हवाला लेकर तीन दर्जन से अधिक विधायकों ने बजट सत्र को देहरादून में करने के लिए पत्र लिखकर मांग की है. वहीं कैबिनेट ने भी इसमें हामी भर दी है. लेकिन पर्वतीय क्षेत्र के विधायकों को यह मंजूर नहीं है. वह ठंड को इसका कोई कारण नहीं मानते हैं. पर्वतीय क्षेत्र के विधायकों का कहना है कि बजट सत्र गैरसैंण में आहूत होना चाहिए. गैरसैंण में सरकार की आवाजाही से क्षेत्र की अनेक समस्याओं का समाधान होगा और उस क्षेत्र का विकास होगा. जिसका लाभ वहां के लोगों को भी मिल सकेगा.

अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम में पहुंचे द्वाराहाट के कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने बजट सत्र को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण में साल में एक नहीं बल्कि दो सत्र होने चाहिए. गैरसैंण में सत्र होगा तो पहाड़ में सड़कों की स्थिति सुधरेगी और कनेक्टिविटी सही होने के साथ ही उस क्षेत्र से लगे अनेक गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही क्षेत्र का विकास होगा.

विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस ने ही गैरसैंण में विधान सभा भवन जनभावनाओं और हिमालयी राज्य की अवधारणा के तहत बनाया था. कांग्रेस हमेशा से गैरसैंण के पक्षधर रही है. कांग्रेस गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाना चाहती थी. लेकिन किन्हीं कारणों से वह हो नहीं पाया. उन्होंने कहा बजट सत्र देहरादून की बजाय गैरसैंण में ही आयोजित होना चाहिए. जिस ठंड का हवाला देकर इसे देहरादून में करने की बात की जा रही है, यह कोई उचित कारण नहीं है.

ये भी पढ़ेंः गैरसैंण में सत्र नहीं होने पर बिफरे हरदा, विधायकों की ठंड पर कसा तंज, धामी सरकार को भी घेरा

Last Updated : Feb 17, 2024, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.