नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने सोमवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी तथा डूसू उपाध्यक्ष अभि दहिया के विरुद्ध दिल्ली पुलिस में शिकायत दी है. डेढ़ा ने नार्थ दिल्ली जिले के अंतर्गत सिविल लाइंस थाने में सहायक पुलिस आयुक्त को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी तथा डूसू उपाध्यक्ष अभि दहिया के खिलाफ शिकायत देकर गलत जानकारी के आधार पर छवि धूमिल कर मानहानि करने की शिकायत की है.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ तुषार डेढ़ा ने कहा, "एनएसयूआई तथा कांग्रेस का काम केवल झूठ फैलाना रह गया है. एनएसयूआई ने तो डूसू में ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाया जिनपर हत्या के प्रयास के मुकदमे तक दर्ज थे, फर्जीवाड़े के आरोपी थे. स्टूडेंट्स के मुद्दों पर दीपेंद्र हुड्डा जैसे लोग केवल राजनीति करते हुए फेक सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे हैं. मैं ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं. इनको मैं मानहानि के केस में कोर्ट तक ले जाऊंगा"
फर्जी डिग्री वाले संगठन ABVP के DUSU अध्यक्ष @TUSHARDEDHAABVP ने विश्वविद्यालय प्रशासन और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को धोखा देते हुए फ़र्ज़ी डिग्री के माध्यम से विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया। ये फर्जीवाड़ा कोई पहली घटना नहीं है, ज़ब इनके शीर्ष नेताओं की डिग्री फर्जी निकलती… pic.twitter.com/WS2uWqXkPg
— NSUI (@nsui) July 5, 2024
दरअसल, चार दिन पहले कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने सोशल मीडिया पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा की मार्कशीट की तस्वीर शेयर करते हुए फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था. उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था कि दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए तुषार डेढ़ा ने फर्जी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया है. एनएसयूआई की ओर से एक्स पर लिखा गया, फर्जी डिग्री वाले संगठन एबीवीपी के डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने विश्वविद्यालय प्रशासन और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को धोखा देते हुए फ़र्ज़ी डिग्री के माध्यम से विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था.
यह भी पढ़ें- NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने माना लीक हुआ था पेपर, कहा- परीक्षा रद्द करना आखिरी उपाय
इसके साथ ही कांग्रेस के रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा बहुत गंभीर मामला है. एबीवीपी ने फ्रॉड करके अध्यक्ष पद अर्जित किया है. तुरंत प्रभाव से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ डूसू अध्यक्ष को पद से हटाया जाए. नहीं तो हम न्यायपालिका जाएंगे. इसके बाद से ही यह मामला गरमाया हुआ है. अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के विरोध में अब तुषार डेढ़ा कानून का सहारा लेने के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ थाने पहुंचे.
यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों का ट्रांसफर रोकने पर जताई खुशी, कहा- फेल हो गया भाजपा का षड़यंत्र