ETV Bharat / state

गढ़वाल और टिहरी सीट पर नामांकन के बाद फुल कॉन्फिडेंस में BJP, महिला अपमान और परिवारवाद को लेकर विपक्ष को घेरा - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Dushyant Kumar Gautam held PC गढ़वाल सीट पर नामांकन के बाद दुष्यंत कुमार गौतम ने देहरादून मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि टिहरी और गढ़वाल सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन के बाद स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी और सीएम धामी के कामों से जनता खुश है. साथ ही उन्होंने परिवारवाद को लेकर हरीश रावत पर निशाना साधा.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 10:48 PM IST

बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रत्याशियों के नामांकन के बाद आज पत्रकार वार्ता की और नॉमिनेशन की जानकारी देने के साथ-साथ विपक्ष पर कई सवाल खड़े किए. वहीं, गढ़वाल सीट पर नामांकन के बाद भाजपा फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है.

प्रदेश मीडिया सेंटर में पौड़ी और देहरादून में हुए नामांकन के बाद पत्रकार वार्ता में गौतम ने कहा, पीएम मोदी और सीएम धामी के कामों का असर आज दोनों जगह लोगों के उत्साह में स्पष्ट नजर आया. उन्होंने कहा कि मोदी जी के 400 पार का अभियान अब जनता ने स्वयं अपने हाथों में ले लिया है. जहां एक ओर मोदी सरकार ने चौमुखी विकास के साथ दुनिया में भारत की साख को बढ़ाया और उसके सामर्थ्य का लोहा मनवाया. वहीं राज्य की धामी सरकार के काम देश में नजीर बने हैं.

कंगना पर हुई टिप्पणी पर विपक्ष को लिया आड़े हाथ: दुष्यंत गौतम ने अफसोस और नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा विपक्षी नेताओं का महिलाओं का अपमान किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की कंगना रनौत को लेकर की गई सोशल मीडिया पोस्ट को शर्मनाक और कांग्रेस पार्टी की मातृ शक्ति के प्रति वास्तविक सोच बताने वाला करार दिया. इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए उन्होंने कहा कि बयान पर तमाम साफ सफाई या बयान से किनारा करने का कोई बहाना नहीं चलेगा. यदि कांग्रेस में थोड़ी भी नैतिकता शेष हो तो तत्काल कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को अपनी पार्टी प्रवक्ता को बर्खास्त करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हैरानी है कि मातृ शक्ति के सम्मान और स्वाभिमान का मोल भाव करने वालों पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी एक शब्द नहीं बोले. इतना ही नहीं, 'लड़की है लड़ सकती है' का नारा देने वाली बहन प्रियंका वाड्रा भी अब तक आलोचना करने की हिम्मत नहीं कर पाई है.

कांग्रेस में परिवारवाद का दिया उदाहरण: हरिद्वार से कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि परिवारवाद जो काम दिल्ली में उनका नेतृत्व आलाकमान कर रहा है. वहीं काम देवभूमि में हरीश रावत कर रहे हैं. एक के बाद एक चौथे सदस्य को कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर राजनीति में लेकर आए हैं. पहले बड़ा पुत्र, फिर पत्नी, फिर बेटी, अब छोटा बेटा, उनकी नजर में कोई भी कांग्रेसी अपने परिवार से योग्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देवभूमि की जनता ने कभी परिवारवाद का समर्थन नहीं किया है.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी में CM धामी ने की जनसभा, BJP प्रत्याशी बलूनी के लिए मांगा समर्थन, पांचों सीटों पर 'कमल' खिलने का किया दावा

बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रत्याशियों के नामांकन के बाद आज पत्रकार वार्ता की और नॉमिनेशन की जानकारी देने के साथ-साथ विपक्ष पर कई सवाल खड़े किए. वहीं, गढ़वाल सीट पर नामांकन के बाद भाजपा फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है.

प्रदेश मीडिया सेंटर में पौड़ी और देहरादून में हुए नामांकन के बाद पत्रकार वार्ता में गौतम ने कहा, पीएम मोदी और सीएम धामी के कामों का असर आज दोनों जगह लोगों के उत्साह में स्पष्ट नजर आया. उन्होंने कहा कि मोदी जी के 400 पार का अभियान अब जनता ने स्वयं अपने हाथों में ले लिया है. जहां एक ओर मोदी सरकार ने चौमुखी विकास के साथ दुनिया में भारत की साख को बढ़ाया और उसके सामर्थ्य का लोहा मनवाया. वहीं राज्य की धामी सरकार के काम देश में नजीर बने हैं.

कंगना पर हुई टिप्पणी पर विपक्ष को लिया आड़े हाथ: दुष्यंत गौतम ने अफसोस और नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा विपक्षी नेताओं का महिलाओं का अपमान किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की कंगना रनौत को लेकर की गई सोशल मीडिया पोस्ट को शर्मनाक और कांग्रेस पार्टी की मातृ शक्ति के प्रति वास्तविक सोच बताने वाला करार दिया. इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए उन्होंने कहा कि बयान पर तमाम साफ सफाई या बयान से किनारा करने का कोई बहाना नहीं चलेगा. यदि कांग्रेस में थोड़ी भी नैतिकता शेष हो तो तत्काल कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को अपनी पार्टी प्रवक्ता को बर्खास्त करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हैरानी है कि मातृ शक्ति के सम्मान और स्वाभिमान का मोल भाव करने वालों पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी एक शब्द नहीं बोले. इतना ही नहीं, 'लड़की है लड़ सकती है' का नारा देने वाली बहन प्रियंका वाड्रा भी अब तक आलोचना करने की हिम्मत नहीं कर पाई है.

कांग्रेस में परिवारवाद का दिया उदाहरण: हरिद्वार से कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि परिवारवाद जो काम दिल्ली में उनका नेतृत्व आलाकमान कर रहा है. वहीं काम देवभूमि में हरीश रावत कर रहे हैं. एक के बाद एक चौथे सदस्य को कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर राजनीति में लेकर आए हैं. पहले बड़ा पुत्र, फिर पत्नी, फिर बेटी, अब छोटा बेटा, उनकी नजर में कोई भी कांग्रेसी अपने परिवार से योग्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देवभूमि की जनता ने कभी परिवारवाद का समर्थन नहीं किया है.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी में CM धामी ने की जनसभा, BJP प्रत्याशी बलूनी के लिए मांगा समर्थन, पांचों सीटों पर 'कमल' खिलने का किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.