ETV Bharat / state

'हरियाणा चुनाव में साफ दिख रहा बीजेपी और इनेलो का गठजोड़, कांग्रेस में आंतरिक कलह, "चाबी" से खुलेगा विधानसभा का ताला' - Dushyant Chautala On INLD - DUSHYANT CHAUTALA ON INLD

Dushyant Chautala On INLD: उचाना विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो पर निशाना साधा.

Dushyant Chautala On INLD
Dushyant Chautala On INLD (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 14, 2024, 10:29 AM IST

जींद: उचाना विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार किया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने इंडियन नेशनल लोकदल पर निशाना साधा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनेलो की विचारधारा केवल बीजेपी को ताकत देने वाली ही रह गई है, क्योंकि इस चुनाव में बीजेपी और इनेलो का गठजोड़ साफ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-इनेलो ने उम्मीदवारों का चयन एक-दूसरे को फायदा पहुंचाने के इरादे से किया है.

दुष्यंत चौटाला का इनेलो पर निशाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने सिरसा में कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं और उसके बदले में इनलो पूरे प्रदेश में बीजेपी की मदद कर रही है. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला की विचारधारा को कमजोर हो रही है. इनेलो नेता पहले कहते थे कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार उचाना से होगा, लेकिन इनेलो मैदान छोडक़र भाग गई. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें ये भी लग रहा है कि जेजेपी 25 सितंबर को जननायक चौधरी देवीलाल के जन्मदिन के अवसर पर सम्मान दिवस रैली उचाना में नहीं करेगी.

कांग्रेस पर भी कसा तंज: कांग्रेस ने पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद कांग्रेस से जुड़े कई पूर्व मंत्री और विधायक आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा भर चुके हैं, जो कि दर्शाता है कि बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस में आंतरिक कलह है. दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को हरियाणा से बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में त्रिकोणीय मुकाबले के पूरे आसार दिख रहे हैं और इसमें जेजेपी की चाबी विधानसभा का ताला खोलने का काम करेगी.

जींद: उचाना विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार किया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने इंडियन नेशनल लोकदल पर निशाना साधा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनेलो की विचारधारा केवल बीजेपी को ताकत देने वाली ही रह गई है, क्योंकि इस चुनाव में बीजेपी और इनेलो का गठजोड़ साफ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-इनेलो ने उम्मीदवारों का चयन एक-दूसरे को फायदा पहुंचाने के इरादे से किया है.

दुष्यंत चौटाला का इनेलो पर निशाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने सिरसा में कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं और उसके बदले में इनलो पूरे प्रदेश में बीजेपी की मदद कर रही है. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला की विचारधारा को कमजोर हो रही है. इनेलो नेता पहले कहते थे कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार उचाना से होगा, लेकिन इनेलो मैदान छोडक़र भाग गई. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें ये भी लग रहा है कि जेजेपी 25 सितंबर को जननायक चौधरी देवीलाल के जन्मदिन के अवसर पर सम्मान दिवस रैली उचाना में नहीं करेगी.

कांग्रेस पर भी कसा तंज: कांग्रेस ने पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद कांग्रेस से जुड़े कई पूर्व मंत्री और विधायक आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा भर चुके हैं, जो कि दर्शाता है कि बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस में आंतरिक कलह है. दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को हरियाणा से बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में त्रिकोणीय मुकाबले के पूरे आसार दिख रहे हैं और इसमें जेजेपी की चाबी विधानसभा का ताला खोलने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना, बोले- 'हुड्डा की घबराहट के चलते अंतिम मौके पर उतारने पड़े प्रत्याशी', सीएम पर भी कसा तंज - Dushyant Chautala On Congress

ये भी पढ़ें- लाडवा विधानसभा सीट से दांव पर सीएम नायब सैनी की साख! जानें इस सीट का इतिहास - Haryana Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.