ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर निशाना बोले- '10 सालों से बीजेपी सांसदों ने नहीं उठाई जनता की आवाज' - Dushyant Chautala on Haryana BJP

Dushyant Chautala on Haryana BJP: लोकसभा चुनाव को लेकर अब बीजेपी-जेजेपी आमने-सामने है. इस बीच दोनों राजनीतिक पार्टियों में वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार को भिवानी पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया और कहा कि 10 सालों से बीजेपी के सांसदों ने जनहित में कोई काम नहीं किया न जनता की आवाज उठाई.

Dushyant Chautala on Haryana BJP
Dushyant Chautala on Haryana BJP (ईटीवी भिवानी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 3, 2024, 12:31 PM IST

भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता के बीच मैदान में उतर रहे हैं. इस दौरान नेता जनता से चुनावी वादे करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुवार को हिसार लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले जिला कस्बा बवानीखेड़ा हलके के गांव बडेसरा, धनाना, जताई व शेखपुरा में जनता के बीच पहुंचे और संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और बदलाव परिवर्तन क्षेत्रीय दलों की ताकत को बढ़ाएगा. इस दौरान उन्होंने हिसार लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

बीजेपी पर दुष्यंत का निशाना: वहीं, दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि जो बीजेपी लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दे रही थी, उस नारे को तो पिछले एक सप्ताह से भाजपा नेताओं ने ही बोलना छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह नारा वर्ष 1977 में कांग्रेस द्वारा दिए गए इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा नारे की तरह साबित होगा. क्योंकि उस समय इंदिरा भी हारी और कांग्रेस को भी ले बैठी थी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर भाजपा इतनी ही मजबूत होती तो वो आज मध्य प्रदेश, गुजरात में उम्मीदवारों पर दबाव बनाकर नामांकन वापस करवाने जैसे औच्छे कदम नहीं उठाती और यह भाजपा की घबराहट को दर्शाता है.

'10 साल से बीजेपी सांसदों ने नहीं किया काम': चौटाला ने कहा कि वर्ष 2019 में हरियाणा से चुनकर जो सांसद गए थे, उन्होंने कभी हरियाणा के हित में आवाज नहीं उठाई. जिसके कारण केंद्र सरकार तक प्रदेश की आवाज नहीं पहुंची. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सांसदों की सोच हरियाणा की उन्नति के लिए नहीं दिखी. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता के पास अवसर है कि वे ऐसे सांसद चुने जो हरियाणा की आवाज संसद में उठा सके. दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि 10 साल हिसार में भाजपा के सांसद है, लेकिन उन्होंने कभी क्षेत्र की आवाज संसद में बुलंद नहीं की.

भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता के बीच मैदान में उतर रहे हैं. इस दौरान नेता जनता से चुनावी वादे करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुवार को हिसार लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले जिला कस्बा बवानीखेड़ा हलके के गांव बडेसरा, धनाना, जताई व शेखपुरा में जनता के बीच पहुंचे और संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और बदलाव परिवर्तन क्षेत्रीय दलों की ताकत को बढ़ाएगा. इस दौरान उन्होंने हिसार लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

बीजेपी पर दुष्यंत का निशाना: वहीं, दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि जो बीजेपी लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दे रही थी, उस नारे को तो पिछले एक सप्ताह से भाजपा नेताओं ने ही बोलना छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह नारा वर्ष 1977 में कांग्रेस द्वारा दिए गए इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा नारे की तरह साबित होगा. क्योंकि उस समय इंदिरा भी हारी और कांग्रेस को भी ले बैठी थी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर भाजपा इतनी ही मजबूत होती तो वो आज मध्य प्रदेश, गुजरात में उम्मीदवारों पर दबाव बनाकर नामांकन वापस करवाने जैसे औच्छे कदम नहीं उठाती और यह भाजपा की घबराहट को दर्शाता है.

'10 साल से बीजेपी सांसदों ने नहीं किया काम': चौटाला ने कहा कि वर्ष 2019 में हरियाणा से चुनकर जो सांसद गए थे, उन्होंने कभी हरियाणा के हित में आवाज नहीं उठाई. जिसके कारण केंद्र सरकार तक प्रदेश की आवाज नहीं पहुंची. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सांसदों की सोच हरियाणा की उन्नति के लिए नहीं दिखी. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता के पास अवसर है कि वे ऐसे सांसद चुने जो हरियाणा की आवाज संसद में उठा सके. दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि 10 साल हिसार में भाजपा के सांसद है, लेकिन उन्होंने कभी क्षेत्र की आवाज संसद में बुलंद नहीं की.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में दिखी कांग्रेस की गुटबाजी, स्थानीय नेता बोले- 'बीजेपी समर्थकों को कांग्रेस ने दिया टिकट, पवन बंसल को मिलना चाहिए था मौका' - Chandigarh Lok Sabha Election

ये भी पढ़ें: हरियाणा की बड़ी खबरें: सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली और हिसार से इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला दाखिल करेंगी नामांकन - Haryana Latest News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.