ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'चुनाव की तारीख आगे करने से भी नहीं टलेगी बीजेपी की हार' - Dushyant Chautala on Haryana BJP

Dushyant Chautala on Haryana BJP: हरियाणा में इस समय सियासी घमासान जारी है. नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी जेजेपी की जीत का दावा किया है. साथ ही बीजेपी-कांग्रेस और इनेलो पर भी जुबानी हमला बोला है. क्या कुछ कहा है खबर में विस्तार से जानें

Dushyant Chautala on Haryana BJP
Dushyant Chautala on Haryana BJP (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2024, 8:34 AM IST

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सुरमे अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में समय से पहले मतदान की घोषणा होने से बीजेपी बुरी तरह से घबरा गई है. इसी के चलते बीजेपी मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के दरबार पहुंच गई है. चौटाला ने कहा कि बीजेपी को इस चुनाव में हार का डर स्पष्ट नजर आ रहा है. क्योंकि बीजेपी अपना जनाधार गिरा चुकी है. आलम ये है कि बीजेपी सूबे में 20 सीटें भी नहीं जीत पाएगी.

बीजेपी पर साधा निशाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें नहीं लगता कि चुनाव आयोग मतदान की तारीख घोषित करने के बाद बीजेपी के इस पत्र पर विचार करेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी को हराने का मन बना चुकी है. अक्टूबर में हरियाणा की जनता अधिक से अधिक मतदान करके बीजेपी के प्रति अपना रोष व्यक्त करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रदेश से सूपड़ा साफ होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी से पहले कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन में प्रदेश को क्षेत्रवाद के हिसाब से बांटने का काम किया है. कांग्रेस के समय में हुए भ्रष्टाचार को भी जनता नहीं भूलेगी.

कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ: वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह एक ही रट लगाए हुए थे कि दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव नहीं लडे़गा. लेकिन वह आज भी अपने उचाना में है और भविष्य में भी रहेंगे. चौटाला ने कहा कि उचाना से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. उन्होंने कहा कि चौधरी बीरेंद्र के परिवार को दुष्यंत के नाम का डर बना हुआ है. उचाना के संबंध में एक सवाल के जवाब में चौटाला ने कहा कि इनेलो ही नहीं बीजेपी पीएम मोदी को लेकर आएं और कांग्रेस राहुल गांधी को भी उचाना में लाकर रैली कर ले, वह घबराने वाले नहीं है और उचाना में कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर जेजेपी ही चुनाव जीतेगी.

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सुरमे अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में समय से पहले मतदान की घोषणा होने से बीजेपी बुरी तरह से घबरा गई है. इसी के चलते बीजेपी मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के दरबार पहुंच गई है. चौटाला ने कहा कि बीजेपी को इस चुनाव में हार का डर स्पष्ट नजर आ रहा है. क्योंकि बीजेपी अपना जनाधार गिरा चुकी है. आलम ये है कि बीजेपी सूबे में 20 सीटें भी नहीं जीत पाएगी.

बीजेपी पर साधा निशाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें नहीं लगता कि चुनाव आयोग मतदान की तारीख घोषित करने के बाद बीजेपी के इस पत्र पर विचार करेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी को हराने का मन बना चुकी है. अक्टूबर में हरियाणा की जनता अधिक से अधिक मतदान करके बीजेपी के प्रति अपना रोष व्यक्त करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रदेश से सूपड़ा साफ होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी से पहले कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन में प्रदेश को क्षेत्रवाद के हिसाब से बांटने का काम किया है. कांग्रेस के समय में हुए भ्रष्टाचार को भी जनता नहीं भूलेगी.

कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ: वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह एक ही रट लगाए हुए थे कि दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव नहीं लडे़गा. लेकिन वह आज भी अपने उचाना में है और भविष्य में भी रहेंगे. चौटाला ने कहा कि उचाना से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. उन्होंने कहा कि चौधरी बीरेंद्र के परिवार को दुष्यंत के नाम का डर बना हुआ है. उचाना के संबंध में एक सवाल के जवाब में चौटाला ने कहा कि इनेलो ही नहीं बीजेपी पीएम मोदी को लेकर आएं और कांग्रेस राहुल गांधी को भी उचाना में लाकर रैली कर ले, वह घबराने वाले नहीं है और उचाना में कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर जेजेपी ही चुनाव जीतेगी.

ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा में बदलेगी मतदान की तारीख? प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को किया मेल - Haryana Assembly Election 2024

ये भी पढ़ें: विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर आ गई बड़ी खबर, BJP काट सकती है 40 फीसदी मंत्रियों के टिकट, अंदर चल रहा ये जीत का गेम - haryana assembly election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.