कुरुक्षेत्र: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय रह गया है. ऐसे में सभी सियासी पार्टियां कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना रही है. वहीं, अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जनता के बीच भी उतर रही हैं. इसी कड़ी में जेजेपी ने कुरुक्षेत्र में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक ब्राह्मण धर्मशाला में रखी. यहां दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नायब सैनी पर निशाना साधा और नायब सैनी की सरकार को यू टर्न सरकार बताया.
नायब सैनी पर दुष्यंत का निशाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नायब सैनी की यूटर्न सरकार जिस तरीके से हर रोज मनोहर लाल के फैसले बदल रही है. ये घबराहट दिख रही है और घबराहट की वजह से जल्दबाजी में फैसले बदल रही है. अब ये सरकार जान चुकी है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. जैसे पहले भी कई बड़े बदलाव प्रदेश में जनता ने किए हैं. साल 2014 में भी जनता ने बड़ा बदलाव किया था. अब बीजेपी यू टर्न लेकर जनता से बचना चाहती है. भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है.
'गठबंधन का जल्द होगा पर्दाफाश': इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने इनेलो और बसपा के गठबंधन पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सोची समझी साजिश है. कुछ दिनों में इसका भी पर्दाफाश हो जाएगा कि यह गठबंधन किसके इशारे पर हुआ है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नायब सैनी के डर से अपराधिक घटनाएं बंद होने की बजाए गुंडा तत्व और ज्यादा सक्रिय होता जा रहा है.