वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट चल रही मूलवाद की सुनवाई के दौरान आज हिंदू पक्ष के दो वकील आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर लात घूंसे चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
इसकी हकीकत जानने के लिए जब हमने संबंधित वकीलों से संपर्क किया तो एक पक्ष के वकीलों ने बातचीत ही नहीं की जबकि दूसरे पक्ष के वकील ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूरे प्रकरण पर दोनों पक्षों के बीच सुलह किए जाने की जानकारी सामने आई है.
बताया जा रहा है कि ज्ञानवापी मामले में 1991 के मुख्य वाद ज्ञानवापी मस्जिद बनाम आदि विशेश्वर प्रकरण को लेकर आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. इस मामले में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के विवाद शुरू हो गई. दो अधिवक्ता आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं, इसको लेकर विजय शंकर रस्तोगी ने बताया कि इस पूरे मामले पर 3 महीने के अंदर सुनवाई करने का हाईकोर्ट का स्पेशल निर्देश है. बार-बार हिंदू पक्ष के दूसरे वकील इसमें सुनवाई के लिए तिथि मांग ले रहे हैं. इस बात का विरोध आज हमारे द्वारा किया जा रहा था, जिसके बाद मामला बढ़कर हाथापाई तक आ गया. फिलहाल दोनों पक्षों ने सुलह कर ली है और आपस में एकजुट होकर आगे की कार्रवाई करेंगे.