चंदौली : चकिया कोतवाली के मूसाखांड़ बांध पर बुधवार शाम जीवित्पुत्रिका के पूजन के दौरान सावन कुमार (13 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई. इकलौते पुत्र की मौत से मां को गहरा सदमा लगा और वह रोत-रोते अचेत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताते हैं कि मूसाखाड़ गांव निवासी अमिताभ का पुत्र सावन कुमार अपनी मां और अन्य महिलाओं के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत की पूजा के लिए बांध पर गया था. महिलाएं पूजन-अर्चन में व्यस्त थीं. उसी दौरान सावन नहाने के लिए बांध में कूद गया. नहाने के दौरान वह अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बचाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन किसी के पहुंचने से पहले सावन गहरे पानी में डूब गया.
इसके बाद लोगों ने बांध में कूदकर सावन ढूंढ कर बाहर निकाला और चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सावन की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुत्र की दीर्घायु और मंगलकामना के लिए व्रत रखने वाली मां का रो रोक बुरा हाल हो गया. वह रोत-रोते अचेत हो रही थी. थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि युवक बांध में नहाने के दौरान डूब गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : बारिश में खेलने के दौरान नाले में गिरी थी मासूम, पांच दिन बाद हुआ शव बरामद
यह भी पढ़ें : तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत, सांसद लालजी वर्मा ने शोक जताया