ETV Bharat / state

सेब सीजन में ट्रक चालकों को बड़ा तोहफा, स्पेशल रोड टैक्स में दी गई छूट - special road tax exemption - SPECIAL ROAD TAX EXEMPTION

हिमाचल सरकार ने सेब सीजन के दौरान बाहरी राज्यों के ट्रक चालकों को स्पेशल रोड टैक्स से छूट प्रदान की है. उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मानसून और सेब सीजन के दृष्टिगत परिवहन विभाग ने सभी तैयारियां समयबद्ध पूरी कर ली है. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी एहतियाती उपाय पूरे किए गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 7:15 PM IST

शिमला: राज्य सरकार ने प्रदेश में मौजूदा सेब सीजन के दौरान बाहरी राज्यों के ट्रक चालकों को विशेष पथ कर (स्पेशल रोड टैक्स) से छूट प्रदान की है. हिमाचल में प्रवेश करने वाले दूसरे राज्यों के ट्रक चालक जो नेशनल परमिट के तहत कवर नहीं हैं उन्हें अन्य राज्यों में आलू और सेब के परिवहन के लिए विशेष पथ कर से तुरंत प्रभाव से छूट प्रदान की गई है. परिवहन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों और किसानों के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. परिवहन विभाग द्वारा बागवानों और किसानों के उत्पादों के परिवहन को सुगम बनाने और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेब और आलू के परिवहन के लिए विशेष पथ कर से छूट प्रदान करने से सभी हितधारकों को मदद मिलेगी.

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मानसून और सेब सीजन के दृष्टिगत परिवहन विभाग ने सभी तैयारियां समयबद्ध पूरी कर ली है. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी एहतियाती उपाय पूरे किए गए हैं. उन्होंने सभी हितधारकों से सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना (ईटीवी भारत)

बता दें कि सेब सीजन के दौरान बड़ी संख्या में ट्रक और अन्य वाहन सेब ढुलाई का काम करती है. ऊपरी क्षेत्रों और सब्जी मंडियों से सेब बाहरी राज्यों और हिमाचल के अलग अलग क्षेत्रों में भेजा जाता है. सीजन के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे. सीजन के दौरान बागवानों और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं, इस सेब सीजन में शिमला में सेब की ढुलाई पेटियों की बजाय किलो के आधार पर करने के लिए परिवहन दरें निर्धारित कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: साल 2021 में हुआ था एग्जाम अब तक नहीं निकला रिजल्ट, अभ्यर्थियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

शिमला: राज्य सरकार ने प्रदेश में मौजूदा सेब सीजन के दौरान बाहरी राज्यों के ट्रक चालकों को विशेष पथ कर (स्पेशल रोड टैक्स) से छूट प्रदान की है. हिमाचल में प्रवेश करने वाले दूसरे राज्यों के ट्रक चालक जो नेशनल परमिट के तहत कवर नहीं हैं उन्हें अन्य राज्यों में आलू और सेब के परिवहन के लिए विशेष पथ कर से तुरंत प्रभाव से छूट प्रदान की गई है. परिवहन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों और किसानों के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. परिवहन विभाग द्वारा बागवानों और किसानों के उत्पादों के परिवहन को सुगम बनाने और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेब और आलू के परिवहन के लिए विशेष पथ कर से छूट प्रदान करने से सभी हितधारकों को मदद मिलेगी.

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मानसून और सेब सीजन के दृष्टिगत परिवहन विभाग ने सभी तैयारियां समयबद्ध पूरी कर ली है. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी एहतियाती उपाय पूरे किए गए हैं. उन्होंने सभी हितधारकों से सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना (ईटीवी भारत)

बता दें कि सेब सीजन के दौरान बड़ी संख्या में ट्रक और अन्य वाहन सेब ढुलाई का काम करती है. ऊपरी क्षेत्रों और सब्जी मंडियों से सेब बाहरी राज्यों और हिमाचल के अलग अलग क्षेत्रों में भेजा जाता है. सीजन के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे. सीजन के दौरान बागवानों और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं, इस सेब सीजन में शिमला में सेब की ढुलाई पेटियों की बजाय किलो के आधार पर करने के लिए परिवहन दरें निर्धारित कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: साल 2021 में हुआ था एग्जाम अब तक नहीं निकला रिजल्ट, अभ्यर्थियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.