दुर्ग : जिले के भिलाई सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में आज पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शंति समिति की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने डीजे संचालक और दुर्गा पंडाल के अध्यक्षों से चर्चा की. जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में भी समितियों को जानकारी दी गई है.
डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध : इस दौरान दुर्ग एसडीएम हरिवंश सिंह ने बताया, दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन और पूजा समितियों के बीच आपसी समन्वय और संवाद होती रहनी चाहिए. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दी गई है. इसके लिए अलग-अलग बंध पत्र भी भरवा लिया है. वहीं पूजा पंडाल पर भी कोई ऐसी आपत्तिजनक तस्वीर व बैनर नहीं लगाने दिया जायेगा. ऐसा करने पर संबंधित पूजा स्थल के समितियों को कानूनन दंडित किया जायेगा.
सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा हो. पूजा में किसी प्रकार की कोई भगदड़ नहीं होनी चाहिए. खास करके डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहेगा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो, इसका ध्यान आयोजन समिति रखेंगे. : अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग
दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में डीजे नहीं बजाने की हिदायत दी. पंडाल में डीजे बजाने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. पूजा समिति को भी इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो. वहीं दुर्गा पंडाल समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि 9 दिन डीजे बजाने से सरकार हमें मना कर रही है. लेकिन हमारा कहना है कि 9 दिन शराब दुकान भी बंद करना चाहिए.