ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने पर सहमति - Navratri 2024 - NAVRATRI 2024

दुर्गा पूजा का त्योहार शांति और सद्भावपूर्ण तरीके से मनाने के लिए दुर्ग में जिला प्रशासन और पुलिस ने शांति समिति का बैठक आयोजित की. इस बैठक में शहर के डीजे संचालक और दुर्गा पंडाल के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में सर्व सम्मति से पूजा के दौरान पंडाल और विसर्जन के दौरान शोभा यात्रा में डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है.

NAVRATRI 2024
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2024, 10:54 PM IST

दुर्ग : जिले के भिलाई सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में आज पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शंति समिति की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने डीजे संचालक और दुर्गा पंडाल के अध्यक्षों से चर्चा की. जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में भी समितियों को जानकारी दी गई है.

डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध : इस दौरान दुर्ग एसडीएम हरिवंश सिंह ने बताया, दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन और पूजा समितियों के बीच आपसी समन्वय और संवाद होती रहनी चाहिए. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दी गई है. इसके लिए अलग-अलग बंध पत्र भी भरवा लिया है. वहीं पूजा पंडाल पर भी कोई ऐसी आपत्तिजनक तस्वीर व बैनर नहीं लगाने दिया जायेगा. ऐसा करने पर संबंधित पूजा स्थल के समितियों को कानूनन दंडित किया जायेगा.

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक (ETV Bharat)

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा हो. पूजा में किसी प्रकार की कोई भगदड़ नहीं होनी चाहिए. खास करके डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहेगा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो, इसका ध्यान आयोजन समिति रखेंगे. : अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग

दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में डीजे नहीं बजाने की हिदायत दी. पंडाल में डीजे बजाने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. पूजा समिति को भी इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो. वहीं दुर्गा पंडाल समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि 9 दिन डीजे बजाने से सरकार हमें मना कर रही है. लेकिन हमारा कहना है कि 9 दिन शराब दुकान भी बंद करना चाहिए.

छत्तीसगढ़ को नितिन गड़करी की बड़ी सौगात, सड़कों के विकास के लिए 11 हजार करोड़ की मंजूरी - Nitin Gadkari gift to Chhattisgarh
15 नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का इस बार अनुमान - Paddy procurement
धमतरी जनदर्शन में निकला जहरीला सांप, मचा हड़कंप - Snake found in Dhamtari Jandarshan

दुर्ग : जिले के भिलाई सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में आज पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शंति समिति की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने डीजे संचालक और दुर्गा पंडाल के अध्यक्षों से चर्चा की. जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में भी समितियों को जानकारी दी गई है.

डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध : इस दौरान दुर्ग एसडीएम हरिवंश सिंह ने बताया, दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन और पूजा समितियों के बीच आपसी समन्वय और संवाद होती रहनी चाहिए. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दी गई है. इसके लिए अलग-अलग बंध पत्र भी भरवा लिया है. वहीं पूजा पंडाल पर भी कोई ऐसी आपत्तिजनक तस्वीर व बैनर नहीं लगाने दिया जायेगा. ऐसा करने पर संबंधित पूजा स्थल के समितियों को कानूनन दंडित किया जायेगा.

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक (ETV Bharat)

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा हो. पूजा में किसी प्रकार की कोई भगदड़ नहीं होनी चाहिए. खास करके डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहेगा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो, इसका ध्यान आयोजन समिति रखेंगे. : अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग

दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में डीजे नहीं बजाने की हिदायत दी. पंडाल में डीजे बजाने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. पूजा समिति को भी इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो. वहीं दुर्गा पंडाल समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि 9 दिन डीजे बजाने से सरकार हमें मना कर रही है. लेकिन हमारा कहना है कि 9 दिन शराब दुकान भी बंद करना चाहिए.

छत्तीसगढ़ को नितिन गड़करी की बड़ी सौगात, सड़कों के विकास के लिए 11 हजार करोड़ की मंजूरी - Nitin Gadkari gift to Chhattisgarh
15 नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का इस बार अनुमान - Paddy procurement
धमतरी जनदर्शन में निकला जहरीला सांप, मचा हड़कंप - Snake found in Dhamtari Jandarshan
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.