ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा 2024: पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रारूप वाले पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गा, लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम - Puri Mandir Pandal in Ranchi - PURI MANDIR PANDAL IN RANCHI

रांची में पुरी के जगन्नाथ मंदिर के प्रारूप में पंडाल बनाया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 70 फीट और चौड़ाई 60 फीट है.

durga-puja-pandal-was-built-on-puri-temple-format-in-ranchi
जगन्नाथ पुरी मंदिर की तर्ज पर पंडाल निर्माण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2024, 7:15 AM IST

रांची: राजधानी रांची में शारदीय नवरात्र के दौरान बनने वाले कुछ बेहतरीन पंडालों में से एक खास होता है, जो हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन परिसर में बनने वाला पूजा पंडाल है. 36 वर्षों से लगातार मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करते आ रहे "सत्य अमर लोक "दुर्गा पूजा समिति का पंडाल हर वर्ष बेहद आकर्षक, भव्य और पर्यावरण को बचाने का संदेश देने वाला होता है. इस वर्ष भी सत्य अमर लोक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पुरी के मंदिर यानी जगन्नाथ मंदिर को केंद्र में रखकर एक काल्पनिक मंदिर रूपी पंडाल बनाया गया है, जिसकी ऊंचाई 70 फीट और चौड़ाई 60 फीट के करीब रखा गया है.

संवाददाता उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

झाऊ पेड़ के पत्ते, फल और छाल का उपयोग

सत्य अमर लोक दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिन्हा ने बताया कि 35-37 लाख रुपये इस वर्ष पूजा में खर्च किए जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के पंडाल कारीगरों द्वारा दिन रात एक कर पंडाल को सर्वोत्तम रूप देने की कोशिश जारी है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में मिलने वाले एक पौधे "झाऊ" के बीज, पत्ते, छाल और जड़ का इस्तेमाल कर उससे बारीक कलाकृति बनाया गया है, जिसे देखकर श्रद्धालु अद्भुत अनुभूति का अहसास करेंगे. पंडाल के अंदर 15-17 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा भी अलौकिक होगी.

j
पंडाल के अंदर की कलाकृति

सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था

राकेश सिन्हा ने बताया कि मंगलवार 08 अक्टूबर को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, स्थानीय विधायक सीपी सिंह की उपस्थिति में पंडाल का उद्घाटन होगा, जिसके बाद भक्त मां का दर्शन कर सकेंगे. दुर्गा पूजा में मां का दर्शन करने आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए मारवाड़ी भवन परिसर में 24-25 CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं. वहीं, महिलाओं के लिए टॉयलेट्स, यूरिनल सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

durga puja pandal was built on Puri temple format in Ranchi
पंडाल में स्थापित मां दुर्गा (ETV BHARAT)

राकेश सिन्हा ने बताया कि मारवाड़ी परिसर में फूड स्टाल भी होंगे. जहां खाना और नाश्ते की गुणवत्ता पर समिति की पूरी नजर होगी. मां का पट खुलने के बाद हर दिन खिचड़ी, बुंदिया, छपन भोग का भी भोग प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा. पूजा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से एक बार सत्य अमर लोक पूजा पंडाल देखने और मां का दर्शन करने के लिए जरूर आने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा 2024: करोड़ों की लागत से बना अयोध्या राम मंदिर प्रारूप का पूजा पंडाल, सबसे पहले 28 फीट 3D हनुमान के होंगे दर्शन

रांची: राजधानी रांची में शारदीय नवरात्र के दौरान बनने वाले कुछ बेहतरीन पंडालों में से एक खास होता है, जो हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन परिसर में बनने वाला पूजा पंडाल है. 36 वर्षों से लगातार मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करते आ रहे "सत्य अमर लोक "दुर्गा पूजा समिति का पंडाल हर वर्ष बेहद आकर्षक, भव्य और पर्यावरण को बचाने का संदेश देने वाला होता है. इस वर्ष भी सत्य अमर लोक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पुरी के मंदिर यानी जगन्नाथ मंदिर को केंद्र में रखकर एक काल्पनिक मंदिर रूपी पंडाल बनाया गया है, जिसकी ऊंचाई 70 फीट और चौड़ाई 60 फीट के करीब रखा गया है.

संवाददाता उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

झाऊ पेड़ के पत्ते, फल और छाल का उपयोग

सत्य अमर लोक दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिन्हा ने बताया कि 35-37 लाख रुपये इस वर्ष पूजा में खर्च किए जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के पंडाल कारीगरों द्वारा दिन रात एक कर पंडाल को सर्वोत्तम रूप देने की कोशिश जारी है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में मिलने वाले एक पौधे "झाऊ" के बीज, पत्ते, छाल और जड़ का इस्तेमाल कर उससे बारीक कलाकृति बनाया गया है, जिसे देखकर श्रद्धालु अद्भुत अनुभूति का अहसास करेंगे. पंडाल के अंदर 15-17 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा भी अलौकिक होगी.

j
पंडाल के अंदर की कलाकृति

सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था

राकेश सिन्हा ने बताया कि मंगलवार 08 अक्टूबर को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, स्थानीय विधायक सीपी सिंह की उपस्थिति में पंडाल का उद्घाटन होगा, जिसके बाद भक्त मां का दर्शन कर सकेंगे. दुर्गा पूजा में मां का दर्शन करने आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए मारवाड़ी भवन परिसर में 24-25 CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं. वहीं, महिलाओं के लिए टॉयलेट्स, यूरिनल सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

durga puja pandal was built on Puri temple format in Ranchi
पंडाल में स्थापित मां दुर्गा (ETV BHARAT)

राकेश सिन्हा ने बताया कि मारवाड़ी परिसर में फूड स्टाल भी होंगे. जहां खाना और नाश्ते की गुणवत्ता पर समिति की पूरी नजर होगी. मां का पट खुलने के बाद हर दिन खिचड़ी, बुंदिया, छपन भोग का भी भोग प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा. पूजा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से एक बार सत्य अमर लोक पूजा पंडाल देखने और मां का दर्शन करने के लिए जरूर आने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा 2024: करोड़ों की लागत से बना अयोध्या राम मंदिर प्रारूप का पूजा पंडाल, सबसे पहले 28 फीट 3D हनुमान के होंगे दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.