ETV Bharat / state

रामगढ़ में अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, भक्तों की उमड़ रही भीड़

Durga puja in Ramgarh.रामगढ़ के बरकाकाना में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर की थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

Durga Puja In Ramgarh
रामगढ़ के बरकाकाना में दुर्गा पूजा पंडाल. (फोटो-ईटीवी भारत)

रामगढ़ः जिले में दुर्गा पूजा को लेकर एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है, लेकिन हर साल की भांति इस साल भी बरकाकाना नया नगर घुटुवा में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने पंडाल का मंगलवार को उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन की तैयारी के संबंध में भी जानकारी दी.

अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बनाया गया पंडाल

बककाकाना नया नगर घुटुवा में पूजा पंडाल गुजरात के अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बनाया गया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पंडाल के अंदर काफी खूबसूरत कारीगरी की गई है. पंडाल के अंदर काफी सुंदर झूमर लगाए गए हैं. साथ ही काफी आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है.

रामगढ़ के दुर्गा पूजा पंडाल पर संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट. (वीडियो-ईटीवी भारत)

दुर्गा पूजा को लेकर मेला का आयोजन

वहीं दुर्गा पूजा को लेकर यहां भव्य मेला का भी आयोजन किया गया है. मेले में फिश एक्वेरियम, झूले, ड्रैगन, नाव, मौत का कुआं सहित बच्चों के मनोरंजन के कई प्रकार के साधन उपलब्ध हैं. बड़ी संख्या में यहां जिलेभर से भक्त मां का दर्शन करने और मेला घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पूजा पंडाल घूमने पहुंचे भक्त ने बताया कि हर साल यहां इसी तरह का भव्य पंडाल बनाया जाता है, जिसकी खूबसूरती देखने लायक होती है. साथ ही यहां मेला का भी आयोजन किया जाता है.

Durga Puja In Ramgarh
पंडाल के अंदर लगाया गया झूमर और कारीगरी. (फोटो-ईटीवी भारत)

यहां सप्तमी के दिन से दर्शन होगा शुरू

वहीं इस संबंध में पुजारी ने बताया कि मां भगवती की विधि-विधान से पूजा की जा रही है. उन्होंने बताया कि सप्तमी के दिन पट खुलने के बाद मां दर्शन देंगी. मां की काफी आकर्ष मूर्ति पंडाल में स्थापित की गई है. 12 अक्टूबर तक धूमधाम से मां की पूजा की जाएगी.

Durga Puja pandal
दुर्गा पूजा पर रामगढ़ में लगा भव्य मेला. (फोटो-ईटीवी भारत)

प्रशासन ने कर ली है आवश्यक तैयारीः डीसी

वहीं पूजा पंडाल के उद्घाटन के उपरांत रामगढ़ के डीसी चंदन कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने के लिए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लगभग 500 पुलिस जवानों और 100 मजिस्ट्रेट की जगह-जगह तैनाती की गई है. भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है.

Durga Puja pandal
दुर्गा पूजा पर रामगढ़ में लगा भव्य मेला. (फोटो-ईटीवी भारत)

पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने सभी पूजा समिति के सदस्यों को प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश दिया है.

Durga Puja pandal
पूजा करते रामगढ़ डीसी चंदन कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

वहीं दुर्गा पूजा में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सभी पूजा पंडालों में पुलिस बलों के साथ-साथ वॉलेंटियर्स को भी अलर्ट किया गया है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. 24 घंटे सीसीटीवी पर पूजा कमेटी और तैनात मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे.

ये भी पढ़ें-

शारदीय नवरात्र को लेकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में तैयारी पूरी, कल कलश स्थापना के साथ शुरू होगी पूजा - Sharadiya Navratri 2024

जमशेदपुर में 'महर्षि वाल्मीकि' आश्रम की तर्ज पर पंडाल का निर्माण, आज की पीढ़ी को मिल रहा पुरानी सभ्यता का संदेश

'अंत ही आरंभ है' के थीम पर बना भव्य पंडाल, मणिकर्णिका घाट और पीएम मोदी की सिलिकॉन प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

रामगढ़ः जिले में दुर्गा पूजा को लेकर एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है, लेकिन हर साल की भांति इस साल भी बरकाकाना नया नगर घुटुवा में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने पंडाल का मंगलवार को उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन की तैयारी के संबंध में भी जानकारी दी.

अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बनाया गया पंडाल

बककाकाना नया नगर घुटुवा में पूजा पंडाल गुजरात के अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बनाया गया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पंडाल के अंदर काफी खूबसूरत कारीगरी की गई है. पंडाल के अंदर काफी सुंदर झूमर लगाए गए हैं. साथ ही काफी आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है.

रामगढ़ के दुर्गा पूजा पंडाल पर संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट. (वीडियो-ईटीवी भारत)

दुर्गा पूजा को लेकर मेला का आयोजन

वहीं दुर्गा पूजा को लेकर यहां भव्य मेला का भी आयोजन किया गया है. मेले में फिश एक्वेरियम, झूले, ड्रैगन, नाव, मौत का कुआं सहित बच्चों के मनोरंजन के कई प्रकार के साधन उपलब्ध हैं. बड़ी संख्या में यहां जिलेभर से भक्त मां का दर्शन करने और मेला घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पूजा पंडाल घूमने पहुंचे भक्त ने बताया कि हर साल यहां इसी तरह का भव्य पंडाल बनाया जाता है, जिसकी खूबसूरती देखने लायक होती है. साथ ही यहां मेला का भी आयोजन किया जाता है.

Durga Puja In Ramgarh
पंडाल के अंदर लगाया गया झूमर और कारीगरी. (फोटो-ईटीवी भारत)

यहां सप्तमी के दिन से दर्शन होगा शुरू

वहीं इस संबंध में पुजारी ने बताया कि मां भगवती की विधि-विधान से पूजा की जा रही है. उन्होंने बताया कि सप्तमी के दिन पट खुलने के बाद मां दर्शन देंगी. मां की काफी आकर्ष मूर्ति पंडाल में स्थापित की गई है. 12 अक्टूबर तक धूमधाम से मां की पूजा की जाएगी.

Durga Puja pandal
दुर्गा पूजा पर रामगढ़ में लगा भव्य मेला. (फोटो-ईटीवी भारत)

प्रशासन ने कर ली है आवश्यक तैयारीः डीसी

वहीं पूजा पंडाल के उद्घाटन के उपरांत रामगढ़ के डीसी चंदन कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने के लिए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लगभग 500 पुलिस जवानों और 100 मजिस्ट्रेट की जगह-जगह तैनाती की गई है. भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है.

Durga Puja pandal
दुर्गा पूजा पर रामगढ़ में लगा भव्य मेला. (फोटो-ईटीवी भारत)

पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने सभी पूजा समिति के सदस्यों को प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश दिया है.

Durga Puja pandal
पूजा करते रामगढ़ डीसी चंदन कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

वहीं दुर्गा पूजा में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सभी पूजा पंडालों में पुलिस बलों के साथ-साथ वॉलेंटियर्स को भी अलर्ट किया गया है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. 24 घंटे सीसीटीवी पर पूजा कमेटी और तैनात मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे.

ये भी पढ़ें-

शारदीय नवरात्र को लेकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में तैयारी पूरी, कल कलश स्थापना के साथ शुरू होगी पूजा - Sharadiya Navratri 2024

जमशेदपुर में 'महर्षि वाल्मीकि' आश्रम की तर्ज पर पंडाल का निर्माण, आज की पीढ़ी को मिल रहा पुरानी सभ्यता का संदेश

'अंत ही आरंभ है' के थीम पर बना भव्य पंडाल, मणिकर्णिका घाट और पीएम मोदी की सिलिकॉन प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.