रामगढ़ः जिले में दुर्गा पूजा को लेकर एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है, लेकिन हर साल की भांति इस साल भी बरकाकाना नया नगर घुटुवा में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने पंडाल का मंगलवार को उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन की तैयारी के संबंध में भी जानकारी दी.
अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बनाया गया पंडाल
बककाकाना नया नगर घुटुवा में पूजा पंडाल गुजरात के अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बनाया गया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पंडाल के अंदर काफी खूबसूरत कारीगरी की गई है. पंडाल के अंदर काफी सुंदर झूमर लगाए गए हैं. साथ ही काफी आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है.
दुर्गा पूजा को लेकर मेला का आयोजन
वहीं दुर्गा पूजा को लेकर यहां भव्य मेला का भी आयोजन किया गया है. मेले में फिश एक्वेरियम, झूले, ड्रैगन, नाव, मौत का कुआं सहित बच्चों के मनोरंजन के कई प्रकार के साधन उपलब्ध हैं. बड़ी संख्या में यहां जिलेभर से भक्त मां का दर्शन करने और मेला घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पूजा पंडाल घूमने पहुंचे भक्त ने बताया कि हर साल यहां इसी तरह का भव्य पंडाल बनाया जाता है, जिसकी खूबसूरती देखने लायक होती है. साथ ही यहां मेला का भी आयोजन किया जाता है.
यहां सप्तमी के दिन से दर्शन होगा शुरू
वहीं इस संबंध में पुजारी ने बताया कि मां भगवती की विधि-विधान से पूजा की जा रही है. उन्होंने बताया कि सप्तमी के दिन पट खुलने के बाद मां दर्शन देंगी. मां की काफी आकर्ष मूर्ति पंडाल में स्थापित की गई है. 12 अक्टूबर तक धूमधाम से मां की पूजा की जाएगी.
प्रशासन ने कर ली है आवश्यक तैयारीः डीसी
वहीं पूजा पंडाल के उद्घाटन के उपरांत रामगढ़ के डीसी चंदन कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने के लिए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लगभग 500 पुलिस जवानों और 100 मजिस्ट्रेट की जगह-जगह तैनाती की गई है. भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है.
पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने सभी पूजा समिति के सदस्यों को प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश दिया है.
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
वहीं दुर्गा पूजा में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सभी पूजा पंडालों में पुलिस बलों के साथ-साथ वॉलेंटियर्स को भी अलर्ट किया गया है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. 24 घंटे सीसीटीवी पर पूजा कमेटी और तैनात मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे.
ये भी पढ़ें-