ETV Bharat / state

रंगेर खेला थीम पर सजा मां दुर्गा का दरबार, जानें, कैसे बनाई गयी ये आकर्षक कलाकृति - Durga Puja 2024 - DURGA PUJA 2024

दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गा का दरबार सजाया जा रहा है.

Durga Puja pandal built on Ranger Khela theme at Harmu Panch Mandir in Ranchi
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2024, 3:53 PM IST

रांची: शारदीय नवरात्र में रांची में मां दुर्गा की भव्यता के साथ पूजा अर्चना की जाती है. अलग अलग दुर्गा पूजा समितियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कारीगर भी पंडालों को अंतिम रूप देने में लगे हैं.

रांची में बन रहे अलग अलग बड़े और भव्य पूजा पंडालों में से एक हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया जाने वाला पंडाल भी है. जो इस बार एक नयी थीम पर अपने पंडाल का निर्माण कर रहा है.

ईटीवी भारत की पंडाल परिक्रमाः हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल की जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र (ETV Bharat)

हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष और झामुमो नेता मनोज पांडेय ने बताया कि इस बार पंडाल को "कॉम्बिनेशन ऑफ कलर" रंगेर खेला की थीम पर पंडाल बनाया गया है. 48 लाख की लागत से फाइबर शीट, कपड़ा, लकड़ी, कांच, थर्मोकोल सहित कई वस्तुओं से आकर्षक कलाकृति बनाई गई है. रात में आकर्षक लाइट में इस पंडाल की खूबसूरती देखते ही बनेगी.

Durga Puja pandal built on Ranger Khela theme at Harmu Panch Mandir in Ranchi
हरमू पंच मंदिर का आकर्षक पूजा पंडाल (ETV Bharat)

बांग्ला परंपरा के अनुरूप होगी मां भगवती की प्रतिमा

पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि इस बार पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल में मां की प्रतिमा की आकृति बंगला स्वरूप वाली होगी. महिषासुरमर्दिनी मां दुर्गा की जीवंतता लिए प्रतिमा बेहद खास होगा. हरमू दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. सोमवार की शाम मुख्यमंत्री यहां के पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे और खुद भी मां की आराधना करेंगे. मनोज पांडेय ने बताया कि छात्र राजनीति के समय से ही हेमंत सोरेन इस पूजा समिति से जुड़े रहे हैं.

Durga Puja pandal built on Ranger Khela theme at Harmu Panch Mandir in Ranchi
पूजा पंडाल की सजावट (Etv Bharat)

पूजा परिसर में मेले में एक से बढ़कर एक झूला

पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि जहां सुरक्षा के लिए पूरे पूजा परिसर में कैसे सीसीटीवी कैमरे और बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की उपस्थिति रहेगी. वहीं बच्चों के लिए "फन जोन" में एक से बढ़कर एक झूला और कई खाने पीने के सामानों का स्टॉल होगा.

Durga Puja pandal built on Ranger Khela theme at Harmu Panch Mandir in Ranchi
पूजा पंडाल का आकर्षक गेट (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें- AI तकनीक से दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण! जानें, कहां किया जा रहा ऐसा अदभूत कारनामा - Puja pandal with AI

इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा 2024: पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रारूप वाले पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गा, लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम - Puri Mandir Pandal in Ranchi

इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा 2024: बकरी बाजार में दिखेगा भव्य राजस्थानी महलों का थीम, 90 लाख का रखा गया बजट - Bakri Bazaar Pooja Pandal

रांची: शारदीय नवरात्र में रांची में मां दुर्गा की भव्यता के साथ पूजा अर्चना की जाती है. अलग अलग दुर्गा पूजा समितियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कारीगर भी पंडालों को अंतिम रूप देने में लगे हैं.

रांची में बन रहे अलग अलग बड़े और भव्य पूजा पंडालों में से एक हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया जाने वाला पंडाल भी है. जो इस बार एक नयी थीम पर अपने पंडाल का निर्माण कर रहा है.

ईटीवी भारत की पंडाल परिक्रमाः हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल की जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र (ETV Bharat)

हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष और झामुमो नेता मनोज पांडेय ने बताया कि इस बार पंडाल को "कॉम्बिनेशन ऑफ कलर" रंगेर खेला की थीम पर पंडाल बनाया गया है. 48 लाख की लागत से फाइबर शीट, कपड़ा, लकड़ी, कांच, थर्मोकोल सहित कई वस्तुओं से आकर्षक कलाकृति बनाई गई है. रात में आकर्षक लाइट में इस पंडाल की खूबसूरती देखते ही बनेगी.

Durga Puja pandal built on Ranger Khela theme at Harmu Panch Mandir in Ranchi
हरमू पंच मंदिर का आकर्षक पूजा पंडाल (ETV Bharat)

बांग्ला परंपरा के अनुरूप होगी मां भगवती की प्रतिमा

पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि इस बार पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल में मां की प्रतिमा की आकृति बंगला स्वरूप वाली होगी. महिषासुरमर्दिनी मां दुर्गा की जीवंतता लिए प्रतिमा बेहद खास होगा. हरमू दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. सोमवार की शाम मुख्यमंत्री यहां के पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे और खुद भी मां की आराधना करेंगे. मनोज पांडेय ने बताया कि छात्र राजनीति के समय से ही हेमंत सोरेन इस पूजा समिति से जुड़े रहे हैं.

Durga Puja pandal built on Ranger Khela theme at Harmu Panch Mandir in Ranchi
पूजा पंडाल की सजावट (Etv Bharat)

पूजा परिसर में मेले में एक से बढ़कर एक झूला

पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि जहां सुरक्षा के लिए पूरे पूजा परिसर में कैसे सीसीटीवी कैमरे और बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की उपस्थिति रहेगी. वहीं बच्चों के लिए "फन जोन" में एक से बढ़कर एक झूला और कई खाने पीने के सामानों का स्टॉल होगा.

Durga Puja pandal built on Ranger Khela theme at Harmu Panch Mandir in Ranchi
पूजा पंडाल का आकर्षक गेट (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें- AI तकनीक से दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण! जानें, कहां किया जा रहा ऐसा अदभूत कारनामा - Puja pandal with AI

इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा 2024: पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रारूप वाले पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गा, लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम - Puri Mandir Pandal in Ranchi

इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा 2024: बकरी बाजार में दिखेगा भव्य राजस्थानी महलों का थीम, 90 लाख का रखा गया बजट - Bakri Bazaar Pooja Pandal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.