ETV Bharat / state

जगह - जगह मेले का उदघाटन, मंडप में सप्त कालरात्रि की पूजा आज, कई स्थानों पर महाष्टमी भी - DURGA PUJA IN GIRIDIH

गिरिडीह में दुर्गोत्सव की धूम है. पंडाल सज चुके हैं. दर्शन के लिए पट भी खुल गए हैं. मेला का आयोजन भी किया गया है.

Durga Puja celebrated in Giridih
सुरो सुंदरी इंस्टिट्यूट में उदघाटन के दौरान विधायक व अन्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 1:29 PM IST

गिरिडीहः शक्ति की देवी मां दुर्गे की आराधना में भक्त जुटे हुए हैं. बुधवार के साथ-साथ गुरुवार को भी माता के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा हो रही है. वहीं कई स्थानों पर महाअष्टमी की पूजा भी आरम्भ हो चुकी है. कहा जाए तो अष्टमी तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. भक्त विद्वान पंडितों से सलाह ले रहे हैं. इधर जगह जगह मेला का उद्घाटन किया गया. कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विधायक ने काटा फीता

सदर विधायक सुदिव्य कुमार द्वारा सुरो सुंदरी इंस्टिट्यूट ( एकाडेमी ) में पंडाल का उदघाटन किया. यहां इनके अलावा टफकॉन टीएमटी के निदेशक अभिषेक कुमार व चिकित्सक मीता साव ने विधायक के साथ संयुक्त रूप से फीता काटा. इसी तरह अगदोनी कला के मोहलीटोला दुर्गा मंडप प्रांगण में विधायक सुदिव्य कुमार द्वारा हाईमास्ट लाइट दिया गया. यहां विधायक ने लाइट का उद्घाटन किया. इस मौके पर पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

गिरिडीह में दुर्गोत्सव की धूम (ईटीवी भारत)

पपरवाटांड में मेला शुरू, जीएम - एसडीपीओ ने किया उदघाटन

वहीं जिले के सबसे प्रसिद्ध पपरवाटांड पूजा समिति द्वारा आयोजित मेला का उद्घाटन सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, जीएम की धर्मपत्नी सुतापा चौधरी, सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, परियोजना पदाधिकारी सह जीएम संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने किया. इस मौके पर पूर्व मुखिया सह झाकोमयू के अध्यक्ष हरगौरी साहू, मुखिया शिवनाथ साव, पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, लाइसेंसधारी कमलचंद साव, तेजलाल मंडल समेत कई लोग मौजूद थे.

Durga Puja celebrated in Giridih
पपरवाटांड मेला उदघाटन में सीसीएल के जीएम - एसडीपीओ - थाना प्रभारी व अन्य (ईटीवी भारत)

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, बंटे जैकेट - टोपी

इधर पूजा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से पूजा सम्पन्न हो इसे लेकर जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. जगह जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. इधर सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, बीडीओ गणेश रजक व मुफस्सिल थाना प्रभारी द्वारा पुलिस जवानों को जैकेट तथा टोपी बांटा गया. डीसी - एसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की है.

Durga Puja celebrated in Giridih
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी (ईटीवी भारत)

सड़क का उदघाटन
इसी तरह समाजसेवी जेबीकेएसएस सह जेकेएलएम नेता नवीन आनंद चौरसिया ने सड़क का उद्घाटन किया. बताया कि अरगाघाट में 1972 से मां दुर्गे की पूजा आराधना की जा रही है. वर्षों से इस गली से प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए ले जाया जाता है. पूजा समिति के लोगाें ने रास्ता चौड़ा कराने व उसे बनवाने की मांग की थी. उस रास्ता को अपने निजी खर्च से पेवर ब्लॉक लगाकर से बना दिया. मौके पर समिति के संजीव नाथ, विकास चौरसिया उर्फ बंटी, गाेविंद यादव, निशाल यादव, शिवम सिंह, विक्की राम, गौतम, गोलू सिन्हा समेत समिति के लोग उपस्थित थे.

Durga Puja celebrated in Giridih
सड़क का उदघाटन करते नवीन (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः

झारखंड की उपराजधानी में दुर्गा पूजा की धूम, महासप्तमी के अवसर पर पूजा पंडालों के खुले पट

ये हैं डाल्टनगंज के मुख्य पूजा पंडाल, कहीं आदिवासी झलक तो कहीं बनाया गया बुर्ज खलीफा

जमशेदपुर में 'महर्षि वाल्मीकि' आश्रम की तर्ज पर पंडाल का निर्माण, आज की पीढ़ी को मिल रहा पुरानी सभ्यता का संदेश




गिरिडीहः शक्ति की देवी मां दुर्गे की आराधना में भक्त जुटे हुए हैं. बुधवार के साथ-साथ गुरुवार को भी माता के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा हो रही है. वहीं कई स्थानों पर महाअष्टमी की पूजा भी आरम्भ हो चुकी है. कहा जाए तो अष्टमी तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. भक्त विद्वान पंडितों से सलाह ले रहे हैं. इधर जगह जगह मेला का उद्घाटन किया गया. कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विधायक ने काटा फीता

सदर विधायक सुदिव्य कुमार द्वारा सुरो सुंदरी इंस्टिट्यूट ( एकाडेमी ) में पंडाल का उदघाटन किया. यहां इनके अलावा टफकॉन टीएमटी के निदेशक अभिषेक कुमार व चिकित्सक मीता साव ने विधायक के साथ संयुक्त रूप से फीता काटा. इसी तरह अगदोनी कला के मोहलीटोला दुर्गा मंडप प्रांगण में विधायक सुदिव्य कुमार द्वारा हाईमास्ट लाइट दिया गया. यहां विधायक ने लाइट का उद्घाटन किया. इस मौके पर पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

गिरिडीह में दुर्गोत्सव की धूम (ईटीवी भारत)

पपरवाटांड में मेला शुरू, जीएम - एसडीपीओ ने किया उदघाटन

वहीं जिले के सबसे प्रसिद्ध पपरवाटांड पूजा समिति द्वारा आयोजित मेला का उद्घाटन सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, जीएम की धर्मपत्नी सुतापा चौधरी, सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, परियोजना पदाधिकारी सह जीएम संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने किया. इस मौके पर पूर्व मुखिया सह झाकोमयू के अध्यक्ष हरगौरी साहू, मुखिया शिवनाथ साव, पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, लाइसेंसधारी कमलचंद साव, तेजलाल मंडल समेत कई लोग मौजूद थे.

Durga Puja celebrated in Giridih
पपरवाटांड मेला उदघाटन में सीसीएल के जीएम - एसडीपीओ - थाना प्रभारी व अन्य (ईटीवी भारत)

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, बंटे जैकेट - टोपी

इधर पूजा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से पूजा सम्पन्न हो इसे लेकर जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. जगह जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. इधर सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, बीडीओ गणेश रजक व मुफस्सिल थाना प्रभारी द्वारा पुलिस जवानों को जैकेट तथा टोपी बांटा गया. डीसी - एसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की है.

Durga Puja celebrated in Giridih
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी (ईटीवी भारत)

सड़क का उदघाटन
इसी तरह समाजसेवी जेबीकेएसएस सह जेकेएलएम नेता नवीन आनंद चौरसिया ने सड़क का उद्घाटन किया. बताया कि अरगाघाट में 1972 से मां दुर्गे की पूजा आराधना की जा रही है. वर्षों से इस गली से प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए ले जाया जाता है. पूजा समिति के लोगाें ने रास्ता चौड़ा कराने व उसे बनवाने की मांग की थी. उस रास्ता को अपने निजी खर्च से पेवर ब्लॉक लगाकर से बना दिया. मौके पर समिति के संजीव नाथ, विकास चौरसिया उर्फ बंटी, गाेविंद यादव, निशाल यादव, शिवम सिंह, विक्की राम, गौतम, गोलू सिन्हा समेत समिति के लोग उपस्थित थे.

Durga Puja celebrated in Giridih
सड़क का उदघाटन करते नवीन (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः

झारखंड की उपराजधानी में दुर्गा पूजा की धूम, महासप्तमी के अवसर पर पूजा पंडालों के खुले पट

ये हैं डाल्टनगंज के मुख्य पूजा पंडाल, कहीं आदिवासी झलक तो कहीं बनाया गया बुर्ज खलीफा

जमशेदपुर में 'महर्षि वाल्मीकि' आश्रम की तर्ज पर पंडाल का निर्माण, आज की पीढ़ी को मिल रहा पुरानी सभ्यता का संदेश




Last Updated : Oct 10, 2024, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.