ETV Bharat / state

बक्सर के नवदुर्गा धाम में 1008 कन्याओं का एक साथ भव्य पूजन, नवरात्रि पर आस्था का अद्भुत नजारा - DURGA PUJA 2024

शरदीय नवरात्रि में नवमी के दिन, बक्सर के नवदुर्गा धाम के प्रांगण में अद्भुत नजारा दिखा, एक साथ 1008 कन्याओं का भव्य पूजन किया गया.

Durga Puja 2024
बक्सर में कन्या पूजन. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 11, 2024, 4:26 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के इटाढ़ी पुलिस लाइन स्थित महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम में शारदीय नवमी के दिन मंदिर के प्रांगण में भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया. जिले के दर्जनों गांवों से छोटी-छोटी बच्चियों को इकट्ठा कर 1008 कन्याओं का पूजन किया गया. मदन वाटिका के संचालक अमित सैनी ने उन्हें भेंट स्वरूप आंवला का पौधा देकर विदाई दी. मंदिर के महंत एवं सदस्यों ने पहले विधि विधान के साथ माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की, उसके बाद कन्याओं का पूजन कर लाल चुनरी के साथ कई तरह के पकवान परोसे.

जिले में धूमधाम से मनायी जा रही नवरात्रः शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन पूजा पंडाल से लेकर, घरों में विधि विधान से पूजन और हवन के बाद, कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया. जिले के पुलिस लाइन के समीप महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम में अद्भुत नजारा देखा गया. कन्या पूजने के दौरान बिहार, उतरप्रदेश, झारखण्ड के अलावे कई प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचकर मां की प्रतिमा के सामने माथा टेक कर सुख समृद्धि की कामना की.

बक्सर में कन्या पूजन. (ETV Bharat)

"शास्त्रों में शारदीय नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन को अत्यंत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है. नवरात्रि में देवी मां के सभी उपासक कन्याओं को मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप मानकर उनकी पूजा करते हैं. सनातन धर्म में सदियों से ही कन्या पूजन और कन्या भोज कराने की परंपरा चली आ रही है." - द्वारिका दास जी महाराज, मंदिर के महंथ

कोई भक्त निराश नहीं लौटाः मंदिर समिति के सदस्य अमित सैनी ने बताया कि, इस धाम में भक्तों के द्वारा हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि पिछले साल 508 कन्याओं का पूजन किया गया था. इस बार 1008 कन्या का पूजन किया गया. अगले वर्ष माता रानी की कृपा रही तो 2008 कन्याओं को पूजन कर भोजन कराने का आयोजन की तैयारी अभी से की जा रही है. इस मंदिर से आज तक कोई भी भक्त निराश होकर नहीं लौटा है. यही कारण है कि हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'मां भगवती के कदमों की आहट कई बार सुनी' बिहार के इस मंदिर के महंत बोले- 'बगल से गुजरने का होता है एहसास'

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के इटाढ़ी पुलिस लाइन स्थित महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम में शारदीय नवमी के दिन मंदिर के प्रांगण में भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया. जिले के दर्जनों गांवों से छोटी-छोटी बच्चियों को इकट्ठा कर 1008 कन्याओं का पूजन किया गया. मदन वाटिका के संचालक अमित सैनी ने उन्हें भेंट स्वरूप आंवला का पौधा देकर विदाई दी. मंदिर के महंत एवं सदस्यों ने पहले विधि विधान के साथ माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की, उसके बाद कन्याओं का पूजन कर लाल चुनरी के साथ कई तरह के पकवान परोसे.

जिले में धूमधाम से मनायी जा रही नवरात्रः शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन पूजा पंडाल से लेकर, घरों में विधि विधान से पूजन और हवन के बाद, कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया. जिले के पुलिस लाइन के समीप महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम में अद्भुत नजारा देखा गया. कन्या पूजने के दौरान बिहार, उतरप्रदेश, झारखण्ड के अलावे कई प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचकर मां की प्रतिमा के सामने माथा टेक कर सुख समृद्धि की कामना की.

बक्सर में कन्या पूजन. (ETV Bharat)

"शास्त्रों में शारदीय नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन को अत्यंत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है. नवरात्रि में देवी मां के सभी उपासक कन्याओं को मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप मानकर उनकी पूजा करते हैं. सनातन धर्म में सदियों से ही कन्या पूजन और कन्या भोज कराने की परंपरा चली आ रही है." - द्वारिका दास जी महाराज, मंदिर के महंथ

कोई भक्त निराश नहीं लौटाः मंदिर समिति के सदस्य अमित सैनी ने बताया कि, इस धाम में भक्तों के द्वारा हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि पिछले साल 508 कन्याओं का पूजन किया गया था. इस बार 1008 कन्या का पूजन किया गया. अगले वर्ष माता रानी की कृपा रही तो 2008 कन्याओं को पूजन कर भोजन कराने का आयोजन की तैयारी अभी से की जा रही है. इस मंदिर से आज तक कोई भी भक्त निराश होकर नहीं लौटा है. यही कारण है कि हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'मां भगवती के कदमों की आहट कई बार सुनी' बिहार के इस मंदिर के महंत बोले- 'बगल से गुजरने का होता है एहसास'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.