रानीखेत: शारदीय नवरात्र में नौ दिन तक दुर्गा पूजा पंडाल गांधी चौक में मां दुर्गा के पूजा अनुष्ठान, आरती के बाद शनिवार दशमी के दिन मां दुर्गा प्रतिमा की भजन-कीर्तनों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. पारम्परिक परिधान में सजे स्कूली बच्चे भी शोभायात्रा में शामिल हुये. खनिया ग्राम सभा दुर्गा महोत्सव समिति ने भी नगर में मां की भव्य प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली.
दुर्गा पूजा महोत्सव समिति गांधी चौक के तत्वावधान में मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इससे पूर्व पूजा पंडाल में महाआरती की गई. शोभायात्रा शिवमन्दिर मार्ग,जरूरी बाजार, रोडवेज स्टेशन,सदर बाजार होकर फिर गांधी चौक पहुंची. जहां रंगारंग कार्यक्रम के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण किया गया. पारम्परिक परिधान में सजे स्कूली बच्चों के भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा. गांधी चौक में मां की सामूहिक आरती कर विदाई दी गई.
दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित अंतरविद्यालयी चित्रकला एवं भजन प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए. दुर्गा पूजा महोत्सव समिति अध्यक्ष अजय कुमार बबली, महासचिव नीरज तिवारी, गौरव तिवारी, मनोज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पंडित विजय पांडेय, शेखर पांडेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
निकटवर्ती खनिया गांव में विशेष पूजा के साथ पूजा पंडाल से मां को विदा किया गया. खनिया से रानीखेत तक मां की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. महिलाओं के पारम्परिक झोड़ों ने शोभायात्रा में चार चांद लगाये. शोभायात्रा के साथ आस्था का रेला चला.