ETV Bharat / state

दुर्ग को मजबूत मंत्री मिलेगा, सरोज पांडेय का बड़ा बयान, ओबीसी आरक्षण पर भूपेश बघेल को घेरा - DURG WILL GET STRONG MINISTER

सरोज पांडेय ने कवासी लखमा और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Durg will get strong minister
ओबीसी आरक्षण पर भूपेश बघेल को घेरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 4:57 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 6:01 PM IST

दुर्ग: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा है कि दुर्ग जिले से एक मंत्री जरूर बनेगा. आज दुर्ग स्थित कार्यालय, जल परिसर में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सरोज पांडेय ने जोर देकर कहा कि दुर्ग जिले से एक मंत्री मंत्रिमंडल में जरूर होगा.

''दुर्ग को मजबूत मंत्री मिलेगा'': वहीं कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को लेकर सरोज पांडेय ने कहा कि संवैधानिक दायित्व में होते हुए उन्होंने जैसा काम किया है, उसको लेकर कांग्रेस पार्टी को सोचना पड़ेगा. समय के साथ ही सच्चाई सामने आई गई. उन्होंने कहा कि इस पर कोई राजनीति नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है. कवासी लखमा को भी अपनी बात रखने का अधिकार है.

भूपेश बघेल को घेरा (ETV Bharat)

''महापौर बीजेपी का होगा'': सरोज पांडेय ने यह दावा भी किया कि दुर्ग नगर निगम में महापौर बीजेपी का होगा. राम मंदिर को लेकर राहुल गांधी के बयान पर सरोज पांडे ने कहा कि राहुल गांधी हर विषयों पर राजनीति करते हैं. आस्था पर बार बार प्रश्न चिन्ह खड़ा करना उचित नहीं है.

भूपेश बघेल पर निशाना: वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए सरोज पांडेय ने कहा कि ओबीसी का आरक्षण कहीं पर भी कम नहीं हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ओबीसी वर्ग की चिंता की है. देश के प्रधानमंत्री इसी वर्ग से आते हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार ओबीसी आयोग का गठन किया गया. कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद अब तक ओबीसी आयोग का गठन नहीं किया. कांग्रेस के पास ये नैतिक आधार भी नहीं है कि वो इस तरह के आरोप लगाए.

प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव: 17 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे. इसे लेकर सरोज पांडे ने कहा कि संगठन में काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को मौका मिलता है. पार्टी कभी जाति की राजनीति नहीं करती. सभी वर्गों को पार्टी साथ लेकर चलती है.

निकाय चुनाव में जीत का दावा: सरोज पांडेय ने पार्षद और महापौर के दावेदारों से मुलाकात कर सबकी बातें सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी योग्यता, सेवा और जनसमर्थन को ध्यान में रखकर उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए मिल जुलकर काम करें और चुनाव को सफल बनाने के लिए एकजुट रहें.

18 के बाद कभी भी हो सकती है छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा: अरुण साव
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए दावेदार सक्रिय, महासमुंद से जानिए किसने की दावेदारी
रिजर्व सीटों पर ओबीसी लड़ेगी चुनाव, निकाय चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा ऐलान

दुर्ग: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा है कि दुर्ग जिले से एक मंत्री जरूर बनेगा. आज दुर्ग स्थित कार्यालय, जल परिसर में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सरोज पांडेय ने जोर देकर कहा कि दुर्ग जिले से एक मंत्री मंत्रिमंडल में जरूर होगा.

''दुर्ग को मजबूत मंत्री मिलेगा'': वहीं कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को लेकर सरोज पांडेय ने कहा कि संवैधानिक दायित्व में होते हुए उन्होंने जैसा काम किया है, उसको लेकर कांग्रेस पार्टी को सोचना पड़ेगा. समय के साथ ही सच्चाई सामने आई गई. उन्होंने कहा कि इस पर कोई राजनीति नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है. कवासी लखमा को भी अपनी बात रखने का अधिकार है.

भूपेश बघेल को घेरा (ETV Bharat)

''महापौर बीजेपी का होगा'': सरोज पांडेय ने यह दावा भी किया कि दुर्ग नगर निगम में महापौर बीजेपी का होगा. राम मंदिर को लेकर राहुल गांधी के बयान पर सरोज पांडे ने कहा कि राहुल गांधी हर विषयों पर राजनीति करते हैं. आस्था पर बार बार प्रश्न चिन्ह खड़ा करना उचित नहीं है.

भूपेश बघेल पर निशाना: वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए सरोज पांडेय ने कहा कि ओबीसी का आरक्षण कहीं पर भी कम नहीं हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ओबीसी वर्ग की चिंता की है. देश के प्रधानमंत्री इसी वर्ग से आते हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार ओबीसी आयोग का गठन किया गया. कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद अब तक ओबीसी आयोग का गठन नहीं किया. कांग्रेस के पास ये नैतिक आधार भी नहीं है कि वो इस तरह के आरोप लगाए.

प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव: 17 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे. इसे लेकर सरोज पांडे ने कहा कि संगठन में काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को मौका मिलता है. पार्टी कभी जाति की राजनीति नहीं करती. सभी वर्गों को पार्टी साथ लेकर चलती है.

निकाय चुनाव में जीत का दावा: सरोज पांडेय ने पार्षद और महापौर के दावेदारों से मुलाकात कर सबकी बातें सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी योग्यता, सेवा और जनसमर्थन को ध्यान में रखकर उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए मिल जुलकर काम करें और चुनाव को सफल बनाने के लिए एकजुट रहें.

18 के बाद कभी भी हो सकती है छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा: अरुण साव
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए दावेदार सक्रिय, महासमुंद से जानिए किसने की दावेदारी
रिजर्व सीटों पर ओबीसी लड़ेगी चुनाव, निकाय चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा ऐलान
Last Updated : Jan 16, 2025, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.